Guest Post Kya Hai और 2024 में Guest Post कैसे करें? जाने गेस्ट पोस्ट करने के फायदे

Guest Post Kya Hai, Guest Post Kaise Kare: आपने अपने ब्लॉगिंग करियर में कभी ना कभी Guest Post के बारे में अवश्य सुना या पढ़ा होगा

क्योंकि अपने ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाने तथा ट्रैफिक बढ़ाने के लिए Guest Post बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यदि आपने अभी तक Guest Post के बारे में नहीं सुना है, तो चिंता बिल्कुल भी ना करें क्योंकि आज के इस लेख में हम Guest Post के बारे में विस्तार से बात करेंगे और आपको समझाएंगे की ब्लागिंग में इसकी कितनी अहमियत है।

Guest Post में ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने, ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने तथा High Quality Backlink पाने के लिए किसी दूसरे ब्लॉग जिसकी यह सारी चीजे अच्छी होती हैं। उसके लिए पोस्ट लिखा जाता है। Guest Post के बारे में विस्तार से जाने के लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

क्योंकि आज के इस लेख में Guest Post Kya Hai? Guest Post Kaise Kare? Guest Post के फायदे आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे और आप इसमें से एक भी Part को मिस ना करें, क्योंकि ब्लागिंग में सफलता हासिल करने में गेस्ट पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं Guest Post क्या है?

Guest Post क्या है? (Guest Post Kya Hai)

Guest Post Kya Hai
Guest Post Kya Hai

Guest Post में Bloggers एक ऐसे Blog के लिए पोस्ट लिखता है। जिसका पर ज्यादा ट्रैफिक आता है और उसकी Domain Authority अच्छी होती है।

Bloggers ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इससे उन्हे एक High Quality Backlink के साथ उस ब्लॉग का कुछ ट्रैफिक भी मिलता है। क्योंकि Guest Post में Blogger अपने ब्लॉग का नाम और उसका URL Add करते हैं।

जब किसी ब्लॉग को किसी High DA ब्लॉग से बैकलिंक मिलता है। तो उसके साथ-साथ उसको उस ब्लॉग की कुछ अथॉरिटी भी मिलती है क्योंकि बैकलिंक में लिंक जूस पास होता है। इसके अलावा Guest Post से Blogger के आपस में संबंध अच्छे होते हैं तथा Blog की लोकप्रियता भी बढ़ती है।

आसान भाषा में समझें तो Guest Post एक ऐसी पोस्ट है जो Blogger अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने, High Quality Backlink बनाने और Domain Authority बढ़ने के लिए अन्य ब्लॉग के लिए लिखता है।

Blog के लिए Guest Post क्यों जरूरी है?

Guest Post ब्लॉग के SEO के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि Guest Posting करने से ब्लॉग को High-Quality Backlink मिलती है।

बैकलिंक मिलने से Link Juice पास होता है। लिंक जूस पास होने से एक ब्लॉग की ऑथोरिटी दूसरे ब्लॉग में पास होती है। जिससे दूसरे ब्लॉग की भी ऑथोरिटी बढ़ जाती है।

जिन ब्लॉग की Authority हाई होती है। उनकी रैंकिंग सर्च इंजन रिजल्ट पेज में टॉप पर होती है क्योंकि ब्लॉग ऐसे ब्लॉग को सपोर्ट करता है। Blogging में सफलता हाँसिल करने के लिए Guest Posting बहुत जरूरी होती है।

लेकिन यदि आप गलत तरिके से Paid Guest Posting करते या लेते हैं, तो इसका आपके ब्लॉग की रैंकिंग पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसा Matt Cutts ने साल 2014 में The Decay and Fall of Guest Blogging में बताया है।

Guest Post क्यों किया जाता है?

आर्टिकल को यहाँ तक अच्छे से पढ़ने के बाद आप Guest Post Kya Hai? चलिए अब हम जानते हैं कि Guest Post क्यों किया जाता है?

Guest Post करने से Writer तथा Publisher दोनों को फायदा होता है। Writer को ब्लॉग से बैकलिंक और ट्रैफिक मिलता है, तो वहीं Publisher को फ्री में लिखा हुआ आर्टिकल मिलता है।

Backlink – जब आप किसी High Authority ब्लॉग के लिए Guest Post लिखते हैं, तो वहाँ से आपके ब्लॉग को एक High-Quality Backlink मिलता है। क्योंकि आप उस गेस्ट पोस्ट में अपने ब्लॉग का नाम और उसके URL को Add करते हैं।

Traffic Increasing – Guest Post लिखने से ब्लॉग का Traffic Increase होता है क्योंकि जब आप किसी ऐसे ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट लिखते हैं जिस पर अधिक ट्रैफिक आता है, तो उसका ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर भी ट्रांसफर हो जाता है।

Blog Branding – जब आप High Authority ब्लॉग के लिए Guest Post लिखते हैं, तो इससे आपके ब्लॉग की Branding बढ़ती हैं क्योंकि इसमें युजर्स को लगता है कि Brand ब्लॉग के लिए Brand ही गेस्ट पोस्ट लिखता है। जिसके कारण उनके मन आपके ब्लॉग के लिए विश्वास बढ़ने लगता है।

Guest Post के फायदे क्या है?

Guest Post लिखने के बहुत सारे फायदे हैं, लेकिन हमने आपको निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताया है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।

  • Guest Post करने से High-Quality Do-Follow बैकलिंक मिलता है।
  • जब आपके ब्लॉग को एक Do-Follow बैकलिंक मिलने उससे लिंक जूस पास होता है। जिसे ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ती है।
  • Blog का Traffic बढ़ता है
  • ब्लॉग की ब्रांडिंग होती है और यूजर्स का आपके ब्लॉग में विश्वास बढ़ता है।
  • आपके और अन्य ब्लॉगर्स के बीच संबंध अच्छे होते हैं।
  • आपका ब्लॉग सर्च इंजन रिजल्ट पेज में जल्दी रैंक कर सकता है।

Guest Post कैसे करें? (Guest Post Kaise Kare)

ब्लॉग की रैंकिंग तथा उसकी ऑथोरिटी को बढ़ाने के लिए Guest Post करना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। गेस्ट पोस्ट लिखते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। नही तो आपके द्वारा की गई मेहनत बर्बाद ना हो जाये।

Guest Post करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बहुत चाहिए।

  • आपकी ब्लॉग जिस भी टॉपिक हो उसी पर हमेशा गेस्ट पोस्ट लिखें।
  • Guest Post करने से पहले ब्लॉग का Spam Score जरूर चेक करें। जब उसका Spam Score 5 से कम हो तभी उस पर गेस्ट पोस्ट करें।
  • आप हमेशा ऐसे ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट करें जिसकी अथॉरिटी हाई हो।
  • ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको अधिक ट्रैफिक वाले ब्लॉग के लिए ही गेस्ट पोस्ट लिखें।
  • गेस्ट पोस्ट करने से पहले उस ब्लॉग को अच्छे से एनलाइज करें।
  • आप अपने ब्लॉग का नाम तथा ब्लॉग के URL को पहले या दूसरे पैराग्राफ में Add करें, क्योंकि आपका लिंक जितना ऊपर रहेगा। आपके ब्लॉग को उतनी अधिक वैल्यू मिलेगी।
  • गेस्ट पोस्ट करने से पहले आप अपने ब्लॉग कि अथॉरिटी कम से कम पांच कर लें, क्योंकि ब्लॉग की अथॉरिटी कम होती है, तो Blogger गेस्ट पोस्ट की Request को Accept  नहीं करता हैं।
  • आप कभी भी ऐसे ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट ना करें जिसका Spam Score हाई हो और उसकी अथॉरिटी काम हो।
  • आप जिस ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट कर रहे हैं। उसकी सारी गाइडलाइन पहले ही पढ़ते हैं।

Guest Post कैसे लिखें? (Guest Post Kaise Likhe)

Guest Post कैसे करें? जानने के बाद अब आपको यह जानना भी बहुत जरूरी है कि Guest Post कैसे लिखें? क्योंकि जब आपको यह पता नहीं होगा।

तब तक आप एक अच्छी गेस्ट पोस्ट नहीं लिख पायेंगे और गेस्ट पोस्ट में की गई मेहनत को सफल बनाने के लिए आपको अच्छा लिखना बहुत जरूरी है। एक अच्छी गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए आप निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें।

#1 – Guest Post की भाषा

आप जिस भी भाषा में Blogging करते हैं। उसी भाषा में गेस्ट पोस्ट लिखें। इसके लिए आपको उसी भाषा के ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट लिखनी होगी। जैसे- आप हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग करते हैं, तो आप किसी हिंदी ब्लॉग के लिए ही गेस्ट पोस्ट लिखें।

#2 – Guest Post में शब्द

आप जब भी किसी ब्लॉग के लिए कोई गेस्ट पोस्ट में लिखें, तो उसको कम से कम 1000-1500 शब्दों में पूरा करें। गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए जब आप किसी ब्लॉगर्स से संपर्क करेंगे तो वह पहले ही आपको अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिखने की गाइडलाइंस बता देगा।

#3 – Keyword Research करें

आप जिस भी Keyword पर गेस्ट पोस्ट लिखने जा रहे हैं। उस पर काफी रिसर्च करें क्योंकि आपके द्वारा की गई गेस्ट पोस्ट सर्च इंजन रिजल्ट पेज के टॉप में रैंक करेगी, तो उसका आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।

#4 – High Quality और Unique Article लिखें

आप High Quality और Unique गेस्ट पोस्ट लिखें। गेस्ट पोस्ट में किसी भी प्रकार का Copy Content का उपयोग न करें। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे, तो वह आपकी गेस्ट पोस्ट को अपने ब्लॉग में पब्लिश नहीं करेगा। और आगे से आपकी गेस्ट पोस्ट की Request को भी Accept नहीं करेगा।

 #5 – अच्छे से SEO करें

आपको अपनी गेस्ट पोस्ट का On Page SEO अच्छे से करना है क्योंकि भी पोस्ट को SERPs में रैंक करवाने के लिए On Page SEO बहुत जरूरी होता है।

#6 – Guest Post में Image और Video का उपयोग करें

आप जब भी किसी ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट लिखें, तो उसमें Image और Video का उपयोग जरूर करें। Image से Video युजर्स Engagement बढ़ता है। आप गेस्ट पोस्ट में हमेशा Copyright Free Image का ही उपयोग करें।

#7 – गेस्ट पोस्ट गाइडलाइंस को फॉलो करें

गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए ब्लॉग की कुछ गेस्ट पोस्ट गाइडलाइंस होती हैं। जिन्हे आपको फॉलो करना होगा। ऐसा करने से वह आपकी गेस्ट पोस्ट को जल्दी से पब्लिश कर देगा और आगे से आपकी गेस्ट पोस्ट Request को जल्दी से Accept भी कर लेगा।

Guest Post Blog कैसे Find करें?

वर्तमान समय में इंटरनेट पर गेस्ट पोस्ट ब्लॉग को तलाशना बहुत ही आसान है। आपको गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए उसी ब्लॉग का चयन करें आपकी ब्लॉगिंग Niche से संबंधित हो।

फिर आप उन्हे Contact Us पेज में जाकर देख सकते हैं कि क्या वो अपने ब्लॉग पर Guest Post लिखवाते हैं। या फिर आप उनसे संपर्क करके पूछ सकते हैं कि क्या मैं आपके ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट लिख सकता हूँ।

Post Blog फ्री और Paid दो प्रकार से होती हैं। जिन ब्लॉग की Authority कम होती है वे फ्री में गेस्ट पोस्ट लिखते हैं तथा जिनका ब्लॉग की Authority हाई होती है वे गेस्ट पोस्ट के लिए पैसे चार्ज करते हैं। आप अपने बजट के अनुसार Guest Posting कर सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Guest Post Kya Hai in Hindi

आज के इस लेख Guest Post Kya Hai? में हमने आपको Guest Post के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है ताकि आप किसी भी ब्लॉग के लिए आसानी से गेस्ट पोस्ट कर सकें।

यदि आपको गेस्ट पोस्ट करने में कोई परेशानी होती है, तो आप मुझस कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

मुझे आशा है आपको यह Guest Post क्या है? बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

Blogging सीखने के लिए आप इस ब्लॉग पर बने रहें। क्योंकि हम इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से संबधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं। 

FAQ – Guest Post Kya Hai

गेस्ट पोस्ट कैसे लिखें इसके बारे में लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्न सर्च करते हैं।

Q1 – Guest Post क्या है?

अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाने और ट्रैफिक बढ़ाने के लिए दूसरे ब्लॉग के लिए लिखी जाने वाली पोस्ट को Guest Post कहा जाता है।

Q2 – Guest Post कितने शब्दों की लिखें?

आप कम से कम 1500 शब्दों की गेस्ट पोस्ट लिख सकते हैं।

Q3 – Guest Post किस ब्लॉग पर लिखें?

आप हमेशा अपनी ब्लॉगिंग Niche से संबंधित ब्लॉग पर ही गेस्ट पोस्ट लिखें।

Q4 – क्या गेस्ट पोस्ट से बैकलिंक मिलता है?

जी हाँ! Guest Post से हाई क्वालिटी Do-Follow Backlink मिलता है।

Q5 – क्या Guest Post से Blog की रैंकिंग में सुधार होता है?

जी हाँ! Guest Post से Blog की रैंकिंग में सुधार होता है क्योंकि इससे हाई क्वालिटी बैकलिंक मिलता है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment