Google Gemini Kya Hai: Technology के कारण दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और इस बदलती दुनिया में Competition में बने रहने के लिए खुद को भी बदलना बहुत जरूरी है।
क्योंकि आज के इस Technology युग में वही रेस में आगे रहेगा जो खुद को समय के साथ बदलना जानता और जो नहीं जानता है वो इस दुनिया की भीड़ में कहाँ खो जाता है किसी को पता भी नहीं चलता है।
साल 2023 में Technology में ChatGPT की मदद से AI ने अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाई है। इस साल लगभग हर इंसान जिसे Technology का ज्ञान है वह इसके बारे में बात कर रहा है।
अब ऐसे में गूगल जो दुनिया सबसे बड़ा सर्च इंजन है पीछे कैसे रह सकता है। गूगल ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google Gemini AI नाम का नया AI Model लांच किया है।
गूगल ने इस AI Model को खास तौर पर इंसानों की तरह व्यवहार करने के लिए Trained किया है। गूगल ने इसे तीन Version में लांच किया है। इस AI Model को लांच करने के बाद गूगल ने एक बाद साफ कर दी है कि Technology के मामले में ChatGPT उसे कम समझने की भूल न करे।
Google Gemini AI के बारे में और विस्तार से जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Google Gemini AI क्या है? Google Gemini AI कैसे काम करता है? Gemini Pro को Access कैसे करें? Google Gemini AI के फायदे आदि के बारे में अच्छे से बतायेंगे।
तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं। अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Google Gemini AI क्या है?
Google Gemini AI क्या है? (What is Google Gemini AI in Hindi)
Google Gemini AI एक बहुत ही पॉवरफुल Artificial Intelligence Model है। जिसे गूगल ने 7 दिसम्बर 2023 को किया था।
ये AI Model टेक्सट के साथ Image, Video और Audio की बड़ी आसानी से समझने और उसको Generate करने में काबिलियत रखता है।
यह एक Multimodal Model है। इसलिए यह बड़ी सरलता से Maths, Physics या फिर भी कोई दूसरे Hard Subjects के Complex Tasks को बड़ी आसानी से Solve कर देता है।
इसके अलावा ये AI Model बड़ी आसानी से Programming Languages को समझता है और High Quality Code को आसानी से Generate भी करता है।
यह किसी भी प्रकार के माध्यम जैसे Text, Audio, Video आदि के साथ बड़ी आसानी से Interact करता है। जब आप इसका इस्तमाल करेंगे, तो आपको यह लगभग पूरी तरह से इंसान लगेगा।
Google के अनुसार यह अन्य AI तुलना में understanding, summarizing, reasoning, coding और planning आदि में सबसे आगे हैं।
गूगले ने अभी के समय में इसे Google Bard के साथ Integrate कर दिया था तथा स्मार्टफोन Google Pixel 8 में Add दिया है। आने में समय में Google Gemini AI आपको गूगल की अन्य सर्विस के साथ भी मिल जायेगा।
Google Gemini AI के कितने Version हैं?
गूगल ने Gemini AI को तीन (Gemini Nano, Gemini Pro और Gemini Ultra) अलग-अलग वर्जन में लांच किया है। जो किसी भी प्लेटफॉर्म पर बड़ी आसानी से Run करते हैं, तो चलिए इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
#1 – Gemini Nano
Gemini Nano को खासतौर पर Smartphones में Run करने के लिए बनाया गया है। जिसके कारण यह बहुत ही Lightweight और Efficient है। गूगल ने Gemini Nano के भी दो अलग वर्जन Nano-1 और Nano-2 बनायें।
जिसमें पहले Nano-1, 1.8 पैरामीटर्स तथा दूसरा Nano-2, 3.25 पैरामीटर्स को संभालने में Capable है। हालाँकि दोनों को कम पॉवरफुल वाले Hardware पर सीधे चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है, नैनो-1 कम-मेमोरी वाले उपकरणों के लिए है और नैनो-2 उच्च-मेमोरी वाले डिवाइसों के लिए तैयार है।
अभी के समय में, Gemini Nano को Pixel 8 Pro युजर्स के लिए नए AI Core ऐप के रूप में प्रदान किया गया है। यह ऐप Pixel 8 Pro के लिए पहले से वादा किए गए नए AI फीचर्स की एक पूरी मेजबानी को सक्षम बनाता है,
जिसमें Google Assistant का उपयोग करके वेबपेजों को सारांशित करने की क्षमता, नए Google फ़ोटो AI ट्रिक्स और बहुत कुछ शामिल है।
#2 – Gemini Pro
Gemini Pro एक Medium Model है और वर्तमान में गूगल ने Bard AI में Integrate कर दिया था। जिसके कारण यह ChatGPT को बहुत अच्छी टक्कर दे रहा है। फिलहाल अभी तो गूगल का यही दावा है। क्योंकि यह जेमिनी प्रो पर चलता है।
गूगल की माने तो Gemini Pro छह अलग-अलग बेंचमार्क में GPT-3.5 से अधिक Powerful है। और विशेष रूप से brainstorming, summarizing content और कंटेंट राइटिंग जैसे कार्यों के लिए यह बहुत ही बेहतरीन है।
हालाँकि यह GPT का नया वर्जन नहीं है, यह सबसे फ्रंट-फेसिंग है क्योंकि यह लोकप्रिय ChatGPT सेवा को शक्ति प्रदान कर रहा है।
#3 – Gemini Ultra
Google Gemini Ultra एक High Level वर्जन है और यह एक LLM Model है। जिसके कारण यह GPT-4 को कड़ी टक्कर देता है।
LLM के लिए उपयोग किए जाने वाले वर्तमान अत्याधुनिक परिणामों के लिए अल्ट्रा 32 academic बेंचमार्क में से 30 से अधिक है और प्रतिदिन के कार्यों के लिए सामान्य ज्ञान तर्क के बाहर हर श्रेणी में यह GPT -4 को पीछे छोड़ देता है।
वही GPT-4 केवल आपके शब्दों और Image के संदर्भ को समझ सकता है। लेकिन Gemini इससे एक कदम आगे है वह Text, Image, Audio, Video, Coding और यहाँ तक की Math और Physics से संबंधित जटिल बिषयों को आसानी से समझकर Solve कर सकता है।
यह आपके सवालों के जवाब तुरंत देता है। लेकिन फिलहाल यह अभी किसी भी रूप में उपलब्ध नहीं है। और इसलिए यह किसी भी चीज़ से अधिक एक वादा बनकर रह गया है।
Google Gemini Pro को Access कैसे करें?
जब गूगल अपनी कोई नई सर्विस लांच करता है, तो हर एक Technology ज्ञाता उसको Access करना चाहता है। अभी के समय में यदि आपके पास Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन नहीं है,
तो आप अपने लेपटॉप या कम्प्यूटर में Gemini Pro का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। जो की पूरी तरह से Free है। Gemini Pro को Access करने के लिए आप निम्नलिखित Steps को फॉलो कर सकते हैं।
Step#1 – सबसे पहले आप अपने डेस्कटॉप में Google Bard AI की वेबसाइट को Open करें। इसके लिए आप सर्च बार में Google Bard AI लिखकर सर्च करें और पहली वाली वेबसाइट पर क्लिक करें।
Step#2 – इसके बाद आपको Log In करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ पर आप अपने गूगल Account की मदद से Log In करें।
Step#3 – इतना करते ही आप Gemini Pro में Enter हो जायेगा। जिसके बाद आप Gemini Pro को Access कर सकते हैं। यहाँ पर आपको Bard AI से बेहतर interactive और refined chat experience प्रदान करता है।
Gemini AI में क्या कुछ खास है?
जैसे की मैं पहले ही आपक बता चुका हूँ कि Gemini AI एक मल्टीमॉडल Tool है। जिसका मतलब यह कि यह खाली जानकारी प्रदान करने तक ही सीमित नहीं है।
यह बड़ी आसानी से Text, Image, Audio, Video, Code आदि को बड़ी आसानी से समझकर उसे ऑपरेट भी कर सकता है।
इसको अच्छे से समझान के लिए गूगल ने Video रिलीज किया है। जिसमें Gemini AI के पेपर होनी वाली क्रिया को देखकर उसका जवाब देता है।
Google के अनुसार Gemini Ultra ऐसा पहला AI Model है। जो एक एक्सपर्ट इंसान की तरह काम कर सकता है। इतना ही बहुत से मामले ऐसे होंगे जिसमें यह इंसानों से बेहतर कार्य करेगा।
Gemini AI बहुत सारी भाषाओं को इंसानों से बेहतर काम करता है। इसके अलावा इसमें Math, Physics, History, Law जैसे 57 Subjects शामिल किये गये हैं। इतना ही नही ये बड़ी आसानी से कोड़िंग भी कर सकता है।
Gemini AI का Future क्या है?
जिस प्रकार से गूगल ने Gemini AI के बारे में दावे और इससे संबंधित जो Video रिलीज किया है। उसको देखकर तो यही लिखता है कि Gemini AI का Future बहुत ही उज्जवल होने वाला है।
यदि आप ने हॉलीवुड फिल्म Iron Man देखी है, तो उसमें आपको देखा होगा कि टॉनी स्टार्क एक जारविस नाम का AI बनाता है। तो उसके इशारों या कहने पर किसी ह्युमन असिस्टेंट की तरह काम करता है।
गूगल के द्वारा Gemini AI के रिलीज किये वीडियो को देखकर तो ऐसा ही फील होता है। मानों Iron Man फिल्म का जारविस काम कर रहा है।
YouTube Video
आप यह समझिये जब Gemini AI का पहला वर्जन ऐसा है, तो इसके Updated वर्जन कैसे होंगे। मेरी राय में आने वाले समय में हमें Movie में नही असल में जारविस देखने को मिल सकते हैं।
Google Gemini AI के फायदे
Google Gemini AI के बहुत सारे फायदे हैं। जिनके बारे में आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं।
- Gemini AI की मदद से आप जटिल से जटिल Math या Physics जैसे 57 बिषयों की Query Solve कर सकते हैं।
- Gemini AI की मदद से आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Code Generate कर सकते हैं।
- Gemini AI की मदद से आप बड़ी आसानी से Presentation बना सकते हैं।
- Gemini AI की मदद से आप Text, Image, Audio, Video आदि बड़ी आसानी से Generate कर सकते हैं।
- जिस तरह आप WhatsApp पर किसी से चैटिंग करते हैं वही ही Feeling आपको Gemini AI का इस्तेमाल करते समय आयेगी।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Blog क्या होता है?
- Event Blogging क्या है?
- Web Hosting क्या है?
- डोमेन नेम क्या है?
- Blogging से पैसे कैसे कमाए?
- Blog पर ट्रैफिक कैसे लायें?
- Blog को वायरल कैसे करें?
- Blog को रैंक कैसे करें?
- Mobile से ब्लॉगिंग करें?
- Blogging कैसे शुरू करें?
- Auto Blogging क्या है?
- Blog डिजाइन कैसे करें?
- Blog को प्रमोट कैसे करें?
- Google AdSense का Approval कैसे करें?
- Blogger Kya Hai
- Blogging कैसे सीखें?
निष्कर्ष – Google Gemini AI Kya Hai
आज के इस लेख Google Gemini AI Kya Hai? में हमने आपको Gemini AI के बारे में सारी जानकारी विस्तार से सरल भाषा में बतायी है, ताकि आप इसके बारे में अच्छे समझकर इसका इस्तेमाल कर सकें।
यदि आपके मन में इसको लेकर कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।
मुझे आशा है कि आज का लेख Google Gemini AI क्या है? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
यदि आप Technology को लेकर हमेशा Update रहना चाहते हैं, तो आप मेरे ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि हम अपने ब्लॉग पर Technology की लेटेस्ट जानकारी पब्लिश करते रहते हैं।
FAQ – Google Gemini Kya Hai
Google Gemini AI से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।
Q1 – क्या Google Gemini AI का इस्तेमाल करना फ्री है?
जी हाँ! वर्तमान में Google Gemini AI का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी Free है। इसका इस्तेमाल आप Google Bard वेबसाइट पर कर सकते हैं।
Q2 – क्या मैं Google Gemini AI का इस्तेमाल कर सकता हूँ?
जी हाँ! आप ही हर एक इंटरनेट युजर जिसके पास अपने डेस्कटॉप है वह Google Gemini AI का इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि अभी यह सर्विस Google Pixel 8 Pro को छोड़कर अन्य मोबाइल के लिए लांच नहीं हुई है।
Q3 – क्या Google Gemini AI का इस्तेमाल करना Paid है?
जी नही! वर्तमान में Google Gemini AI का इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है।
Q4 – Google Gemini AI को किसने बनाया है?
Gemini AI को गूगल तथा Alphabet ने साथ मिलकर बनाया है। हाँलाकि Alphabet असल में गूगल की एक Parent Company है। इसके अलावा गूगल एक खास R&D डिपार्टमेंट Google DeepMind की टीम ने इसके निमार्ण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Q5 – Gemini AI कितने देशों में उपलब्ध होगा?
Gemini AI दुनिया के लगभग 170 देशों में उपलब्ध होगा, लेकिन अभी के समय में Gemini AI सिर्फ उन्ही देशों में उपलब्ध है जहाँ पर English भाषा का इस्तेमाल होता है।
Q6 – क्या Gemini AI ChatGPT के लिए चुनौती बढ़ायेगा?
जी हाँ! Gemini AI ChatGPT के लिए चुनौती बढ़ायेगा और ऐसा भी ना कि ये ChatGPT को पीछे भी छोड़ दे। क्योंकि गूगल दिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और ChatGPT उसे कम आकने की भूल बिल्कुल भी ना करे।