Google AdSense Kya Hai और गूगल एडसेंस से पैसे कमाए? (डेली ₹3000 कमाए)

Google AdSense Kya Hai: यदि आप इंटरनेट पर Online पैसा कमाने के बारे में सर्च करते हैं, तो आपने कभी ना कभी गूगल एडसेंस के बारे में जरूर सुनो होगा। क्योंकि अभी एक समय में Online पैसे कमाने के लिए गूगल एडसेंस बहुत ही बेहतरन Ad Network है।

इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट तथा YouTube Video में आसानी से महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो गूगल ऐडसेंस आपके लिए बहुत Helpful साबित होने वाला है, क्योंकि लगभग 60% – 70% लोग गूगल एडसेंस की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं।

अगर आप गूगल एडसेंस की मदद से पैसा कमाने चाहते हैं, तो आपको इसके बारे में सब कुछ जैसे गूगल एडसेंस क्या है? गूगल एडसेंस कैसे काम करता है? गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनायें? गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमायें? आदि के विस्तार के बारे में विस्तार से जानना होगा।

Google AdSense Kya Hai
Google AdSense Kya Hai

यदि आप इन सभी के बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं गूगल एडसेंस क्या है?

गूगल एडसेंस क्या है?

गूगल एडसेंस गूगल का एक फ्री Ads Network है। जिसकी मदद से Content Publisher अपने ब्लॉग/वेबसाइट या या YouTube Video पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाते हैं। इ

समें CPC (Cost Per Click) तथा CPM (Cost Per Impressions) के हिसाब से Google उनको पैसे देता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Online पैसा कमाने वालों में से 90% लोग गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमाते हैं और वे इससे अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।

गूगल एडसेंस एक ऐड नेटवर्क है इसका अर्थ है विज्ञापनदाता को अपने नेटवर्क की मदद से उनके विज्ञापन को अन्य ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Video पर दिखाने की सुविधा प्रदान करता है।

जब किसी ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Video पर दिखाए गए विज्ञापन पर क्लिक करके कोई यूजर उस विज्ञापनदाता के वेबसाइट पर जाता है, तो इससे गूगल को कमाई होती है।

Google उस कमाई का 32% हिस्सा अपने पास रखता है तथा बाकी का 68% हिस्सा पब्लिशर को देता है। गूगल ऐडसेंस दुनिया का सबसे बड़ा Ads नेटवर्क है। इस बात का अंदाज आप Statista की एक रिपोर्ट लगा सकते हैं।

Statista के अनुसार साल 2023 में विज्ञापनदाताओं ने गूगल को $237.86 बिलियन का Payment किया था। गूगल एडसेंस के पास ना तो पब्लिशर की कमी है तथा ना ही विज्ञापन दाताओं की कमी है।

गूगल एडसेंस एक Ad Network है। जिसकी मदद से कंपनिया या विज्ञापनदाता अपने विज्ञापन को ब्लॉग/वेबसाइट, YouTube Video आदि पर Place करते हैं। और जहाँ पर यह उनके ये विज्ञापन Show होते हैं। Google उन्हे विज्ञापन Place करने के लिए पैसा देता है।

जो ब्लॉग, गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमाते हैं। स्पैमबॉट से ट्रैफिक आने पर उनका गूगल एडसेंस अकाउंट Disable हो सकता है। क्योंकि यह गूगल एडसेंस के नियमों के विरुद्ध होता है।

गूगल एडसेंस पैसे कैसे देता है?

यह सवाल लगभग हर एक पब्लिशर के दिमांग में चलता है कि गूगल एडसेंस पैसे कैसे देता है? जिसके बारे में हम आपको आसान भाषा में बतायेंगे।

गूगल एडसेंस निम्नलिखित दो तरीकों से पब्लिशर को पैसे देता है।

CPM (Cost Per Impressions)

Impressions में गूगल एडसेंस यह तय करता है कि आपके ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Video पर हर रोज कितने Ads Show हुए हैं।

उसके हिसाब से पैसे देता है। मान लीजिए आपके ब्लॉग पर 1 दिन में Ads के 1000 Impressions आए हैं, तो गूगल एडसेंस उसके हिसाब से पैसे देगा।  

CPC (Cost Per Click)

इसमें आपके ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Video पर आये Ads Impressions पर हुए Click के हिसाब से पैसे देता है। जो कि CPM की अपेक्षा ज्यादा होता है। जब आपके अकाउंट में 100 डॉलर हो जाते हैं। उसके बाद आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

आप गूगल एडसेंस की मदद से सिर्फ ब्लॉग/वेबसाइट से ही नहीं बल्कि YouTube चैनल से भी पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है।

जिसके कारण आप अपने यूट्यूब वीडियो पर गूगल ऐडसेंस की मदद से Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब दुनिया के दूसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली वेबसाइट है। आप उस पर गूगल एडसेंस की मदद से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।

गूगल एडसेंस कैसे काम करता है?

गूगल एडसेंस को काम करने में दो लोगो बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पब्लिशर तथा विज्ञापनदाता।

गूगल एडसेंस पब्लिशर तथा विज्ञापनदाता के बीच एक Intermediate की तरह काम करता है। जो लोग इंटरनेट पर Content पब्लिश करते हैं।

उन्हे पब्लिशर तथा लोग Internet पर अपने विज्ञापन चलवाते हैं उन्हे विज्ञापनदाता कहा जाता है। गूगल एडसेंस इन्ही दोनों की मदद से काम करता है।

जब कोई विज्ञापनदाता अपने Product या सर्विस को Promote करता है, तो वह गूगल पर एक Paid Ad Campaign चलता है। जिसमें वह Display, Text, Image, Video आदि प्रकार के Ads को सेलेक्ट करता है।

विज्ञापनदाता अपना Ad जिन-जिन लोगों को दिखना चाहता है उसके लिए वह Ad Campaign का Setup करते समय उसमें उस प्रकार के Keyword को Target करता है।

इससे जब भी युजर्स उन Keyword से संबंधित गूगल में सर्च करेगा, तो युजर्स को विज्ञापनदाता Ads दिखाई देगा।

क्योंकि Google इन Target Keywords के अनुसार ही Content Creator के ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Channel को सेलेक्ट करता है।

चलिए इसे उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं माना लिजिए एक Toys Company अपने द्वारा लांच किये नये Toys का Ad Campaign चलाना चाहती है,

तो ऐसे में गूगल उन्ही ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Channel पर उसका विज्ञापन दिखायेगा। जिस पर Toys से संबंधित Content पब्लिश होता है।

अब ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube Video पर विज्ञापन दिखाने के लिए स्थान देता है, तो इसके लिए Google उनको पैसे देता है। गूगल विज्ञापन से होने वाली कमाई 68% हिस्सा पब्लिशर को देता है।

मुझे उम्मीद कि आप यहाँ तक पढ़कर समझ गये होंगे कि गूगल एडसेंस क्या है? और गूगल एडसेंस कैसे काम करता है? तो चलिए अब जानते हैं कि गूगल एडसेंस Account कैसे बनायें?

गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनायें?

गूगल एडसेंस का Account बनाना बहुत ही आसान है। आप बस मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें और देखते ही देखते आपका गूगल एडसेंस Account बनकर तैयार हो जायेगा।

Step#1 – गूगल एडसेंस का Account बनाने के लिए आप सबसे पहले इसकी Official Website पर जायें।

Step#2 – इसके बाद आपको नीचे देखना है जहाँ पर आपको Get Started का Option मिलेगा। जिस पर आपको Click कर देना है।

Step#3 – अब आप जिस भी Gmail Id से गूगल एडसेंस का Account बनाना चाहते हैं उसको Enter करें।

Step#4 – इसके बाद आपके सामने एक नई Window Open जिसमें आपको नीचे वाली ईमेज की तरह एक Form मिलेगा।

  • जिसमें आपको Your Site में अपने ब्लॉग या YouTube Channel का Link Add करना है।
  • इसके बाद Your Payment Country में अपनी Country को Select करना है।
  • अंत में गूगल की Terms And Condition को Accept करके Start Using AdSense पर क्लिक करना है।

Step#5 – इतना करने के लिए बाद आपके फिर एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको निम्नलिखित अपनी Personal जानकारी भरनी होगी।

Your Name

  • Your Address
  • Account Type (Individual)
  • Time Zone
  • Contact Number
  • Email ID

Step#6 – इसके बाद आपको अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस से Connect करना होगा। इसके लिए आप Google Site Kit प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

और गूगल AdSense में दिये गये Code को अपने Blog Dashboard >> Appearance >> Theme File Editor >> header.php में <head> के नीचे Add करके Update File पर क्लिक करें। इतना करते ही आप ब्लॉग गूगल एडसेंस से कनेक्ट हो जायेगा।

बधाई हो! आपका गूगल एडसेंस बनकर आपके ब्लॉग से कनेक्ट हो चुका है। अब जैसे ही आपको गूगल एडसेंस का Approval मिलता है। बैसे ही आपकी कमाई शुरू हो जायेगी।

गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए?

आप निम्नलिखित तरीकों की मदद से गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं।

#1 – Blog बनाकर गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप ब्लॉग बनाकर गूगल एडसेंस से पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Blogger.com या WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना होगा। उसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर काम से कम 25 से 30 High Quality और युनिक आर्टिकल पब्लिश करने हैं।

इसके अलावा आपको अपने ब्लॉग में कुछ Important पेज जैसे Disclaimer, Term & Condition, Privacy Policy, Contact Us, About Us आदि पेज को बनाना है।

इतना सब करने के बाद जब आपके ब्लॉग पर Daily के 100-200 Views आने लगें। तब आप गूगल एडसेंस के लिए Apply करें, क्योंकि बिना ट्रैफिक के Approval नही मिलेगा और मिल भी गया तो आप कुछ उससे कुछ कमाई नहीं कर पायेंगे, क्योंकि आपके ब्लॉग पर Traffic नहीं है।

इसके बाद जैसे ही आपको गूगल एडसेंस का Approval मिल जाए। बैसे ही आप अपने ब्लॉग पर Ads दिखाकर पैसे कमाना शुरू कर दें।

अभी के समय में भारत में बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं जो अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस की मदद से Ads दिखाकर लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं बस इसके लिए आपको Hard Work करने की जरूरत होगी।

#2 – YouTube Channel बनाकर गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए?

यदि आपको लिखने का शौक नहीं है, तो आप यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर वीडियो डालकर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको YouTube की Term & Condition को फॉलो करना होगा।

YouTube Channel से पैसे कमाने के लिए आपको पिछले 365 दिनों में 3000 घंटे Watch Time तथा 500 Subscribers को पूरा करना होता है। एक बार जब आपकी यह कंडीशन पूरी हो जाती है। तब आप गूगल एडसेंस के लिए Apply कर सकते हैं।

इसके बाद आपको गूगल एडसेंस का Approval मिल जाएगा। आपको जैसे ही गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा वैसे ही आपकी YouTube Channel से कमाई शुरू हो जाएगी। अभी के समय में भारत में बहुत से ऐसे यूट्यूबर हैं, जो महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं।

आप ऊपर बताए गए दोनों में से किसी तरीके का इस्तेमाल करके गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। आप चाहे तो इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसकी कोई कंडीशन नहीं है कि आप सिर्फ ही तरीका इस्तेमाल करें। यदि आप इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, तो आप गूगल ऐडसेंस के द्वारा बहुत ज्यादा पैसा कमाएंगे।

Google AdSense की यूट्यूब वीडियो गाइड

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Google AdSense Kya Hai

आज के इस लेख गूगल एडसेंस क्या है? में हमने आपको गूगल एडसेंस Account कैसे बनायें? के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है, ताकि आप आसानी से अपना गूगल एडसेंस का Account बना लें।

अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करक पूछ सकते हैं। हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख गूगल एडसेंस क्या है? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

यदि आप Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप मेरे इस ब्लॉग पर बनें रहें क्योंकि हम रोज इसी से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

FAQ – Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye

गूगल एडसेंस से संबंधित अक्सर पूछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण FAQ निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करने के लिए मुझे पैसे देनें होंगे?

नही! बिल्कुल भी नही! गूगल एडसेंस गूगल का एक फ्री Ad Network है। जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।

Q2 – गूगल एडसेंस का Approval कितने समय में मिलता है?

गूगल एडसेंस का Approval आपके ब्लॉग पर मौजूद Content पर Depend करता है। क्योंकि किसी ब्लॉगर ये 5 से 7 दिन में मिल जाता है, तो ब्लॉगर किसी को महीनों लग जाते हैं।

Q3 – गूगल एडसेंस से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

गूगल एडसेंस से आप महीने के हजारों से लाखों रूपये कमा सकते हैं ।

Q4 – गूगल एडसेंस से पैसे कैसे मिलते हैं?

एक बार जब आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में $100 हो जाते हैं, तो आपको उनको Withdrawal करने के लिए Request डालनी होगी। पहली Payment के बाद गूगल एडसेंस खुद बा खुद 21 से 25 तरीख के बीच में आपके पेमेंट को आपके बैंक खाते में Transfer कर देता है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment