Digital Marketing Kya Hai: जैसा की आपको पता ही होगा कि 21वी सदी में Technology बहुत तेजी से विकसित हुई है। जिसके कारण लोगों का किसी भी चीज को देखना का नजरिया बहुत तेजी से बदल रहा है।
ऐसे में अगर आप समय के साथ नहीं चलते हैं, तो आप औरों से बहुत पीछे रह जायेंगे। इसलिए आपको ही नहीं सभी लोगों को समय के साथ अपडेट रहना चाहिए और जो भी बदलाव हो रहे हैं उन्हे अपने जीवन तथा बिजनेस में फॉलो करना चाहिए।
आज के समय में ज्यादातर काम जैसे Online Shopping, Ticket Booking, Recharge, Bill Paid, Online Transaction आदि सब Internet की मदद से आसानी से घर बैठे हो जाते हैं।
इसके अलावा मार्केट की बात करें तो लगभग 80% युजर्स कोई चीज या सर्विस खरीदने से पहले उसके बारे में इंटरनेट पर रिसर्च करते हैं। ऐसे में किसी भी बिजनेस और ब्लॉग़र के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।
इसलिए आज के इस लेख में हम आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बहुत विस्तार से बताने वाले हैं क्योंकि इसमें में आप अपना भविष्य बना सकते हैं और उसका समय के साथ बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है।
इसलिए आपको दोनों हाथों से इसको अपनाना चाहिए और इसके बारे में जितनी सारी जानकारी एकत्रित कर सकें उतनी करें।
Digital Marketing Kya Hai? (डिजिटल मार्केटिंग क्या है?)
डिजिटल मार्केटिंग दो शब्दों से मिलकर बना है। जिसमें डिजिटल मार्केटिंग यानि कि इंटरनेट और मार्केटिंग यानि कि विज्ञापन।
इंटरनेट की मदद से प्रोडक्ट और Services को Promote करने की मार्केटिंग Strategy को Digital Marketing कहा जाता है।
इसमें कम्पनिया अपनी सर्विस और प्रोडेक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन कस्टमर की तलाश करके अपनी बिक्री को बढ़ाती हैं।
इसके लिए वे अपने Product के Ads को Digital Marketing की मदद से युजर्स के मोबाइल, कम्प्यूटर या किसी अन्य इंटरनेट डिवाइस पर दिखाती हैं।
Digital Marketing के आने से पहले कम्पनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए बड़े-बड़े बैनर, पॉम्पलेट चिपकाना, टेलीविजन विज्ञान आदि का उपयोग करती थी। इस मार्केटिंग Strategy को ट्रेडिशनल मार्केटिंग कहा जाता है।
इसके लिए बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है और इसकी मदद से उतने युजर्स तक नही जा सकता है जितना की Digital Marketing में युजर्स तक पहुंचा जा सकता है।
इसमें कम्पनिया प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए Social Media, Search Engine, Email आदि का उपयोग करती हैं।
यहाँ पर कम्पनियां अपने प्रोडेक्ट का Ads दिखाकर, Content पब्लिश करके, ईमेज भेजकर आदि प्रकार से प्रोमोट करती हैं।
इसमें कम्पनियां कम खर्च में अपने Targeted ऑडियंस तक बड़ी आसानी से पहुंच जाती हैं। अब शायद आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या है? समझ में आ गया होगा।
Digital Marketing का इतिहास
इसकी शुरूआत साल 1971 में हुई थी जब Ray Tomlinson ने ARPANET नेटवर्क में First Email भेजा था। हाँलाकि यह सिर्फ Digital Marketing की शुरूआत ही थी। 80 के दशक में डिजिटल मार्केटिंग पॉपुलर नहीं हुई थी।
इसके बाद धीरे-धीरे 90 के दशक में इसका विस्तार होना शुरू हो गया था, लेकिन इसमें बूम साल 2000 में आया जब Internet Users की संख्या तेजी से बढ़ी।
जिसने इसमें नई क्रांति ला दी। क्योंकि इस समय तक Market में कई सर्च इंजन आ चुके थे। जिनकी मदद से कम्पनियां अपने Product को युजर्स की स्क्रीन तक पहुंचा सकती थी।
फिर 2010 आते-आते Digital Marketing ने इंटरनेट पर अपना दवदबा कायम कर लिया था क्योंकि इस समय बहुत सोशल मीडिया App लांच हो चुके थे।
जिन्हे युजर्स के जीवन में अपना अभिन्न स्थान बना लिया था। उसके बाद से यह निरंतर आगे बढ़ती जा रही है। नई-नई टेक्नोलॉजी इसे और भी आसान बना रही है।
डिजिटल मार्केटिंग क्यों महत्वपूर्ण है?
आप सभी को यह अच्छे से पता होता है यह अधुनिक युग का दौर है और इस आधुनिक युग में हर एक चीज का आधुनिकरण हुआ है।
Internet भी इसी आधुनिकरण का हिस्सा है। जो कभी कम समय में पूरी दुनिया में फैल चुका है। और Digital Marketing इंटरनेट की मदद से ही काम करने सक्षम है।
आज के दौर में हर एक व्यक्ति समय की कमी से जूझ रहा है और इस स्थित में वह ज्यादातर काम Online करता है जैसे ऑनलाइन खरीदारी, ट्रेन टिकट बुकिंग, ऑनलाइन गेम खेलना आदि।
इसके अलावा वे जो चीज Offline खरीदते हैं, तो उससे पहले उसके बारे में इंटरनेट पर बहुत ज्यादा रिसर्च करते हैं। इस कारण आज के समय में Digital Marketing बहुत ही जरूरी हो गया है।
डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें?
डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें? यह सवाल उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है, जो डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते हैं।
सबसे पहले आपके पास Digital Asset होना बहुत जरूरी है। आप बिना इसके Digital Marketing नहीं कर सकते हैं।
आप इस Digital Asset की मदद से अपने Product या सर्विस को अपने कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं। हम आपको नीचे कुछ Digital Asset के नाम बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने प्रोडेक्ट और सर्विस का प्रचार और प्रसार कर सकते हैं।
- Blog या Website
- Landing Page
- Social Media Page
- YouTube Channel
- E-book
- Apps etc.
Digital Asset की मदद से अपने प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार कैसे किया जाता है। उसके लिए आपको Digital Marketing के प्रकार जानना और समझना होगा।
Digital Marketing के प्रकार
यह बात आपको अच्छे समझ में आ गया होगा कि इंटरनेट ही एक मात्र साधन जिसकी मदद से आप Digital Marketing कर सकते हैं।
इंटरनेट पर आप Blog या Website, Landing Page, Social Media Page आदि की मदद से डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके कुछ प्रकार हैं, जो कि निम्नलिखित हैं।
Type#1 – Search Engine Optimization (SEO)
यह एक ऐसी Digital Marketing तकनीक है। जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में Top पर रैंक करवा सकते हैं। और अपने ब्लॉग पर ज्यादा Traffic ला सकते हैं।
अपने ब्लॉग पर अच्छे से SEO करने के लिए आपको Keyword Research करना होगा, High Quality कंटेंट लिखना होगा, ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनायें, High Quality बैकलिंक बनायें आदि सभी कार्य अच्छे से करने होंगे।
SEO के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इस ब्लॉग की SEO Category को पढ़ सकते हैं।
Type#2 – Social Media Marketing क्या है
यह एक ऐसी मार्केटिंग तकनीक है। जिसमें आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस का Social Mediaकी मदद सेप्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
आज के समय में Facebook, Instagram, Telegram, Twitter, LinkedIn, Pinterest आदि बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने बिजनेस के Target ऑडियंस बना सकते हैं।
क्योंकि आज के समय में लगभग हर व्यक्ति जिसके पास मोबाइल है वह किसी न किसी सोशल मीडिया पर का इस्तेमाल जरूर करता है। जिसके कारण यह Digital Marketing की सबसे बेस्ट तकनीक है।
Social Media Platform की मदद से आप यह भी पता लगा सकते हैं। आप कस्टमर पर कैसा प्रभाव छोड़ रहे हैं उन्हे आपका प्रोडक्ट पसंद है या नहीं और भी बहुत सी जानकारी हाँसिल कर सकते हैं।
Type#3 – Email Marketing क्या है
जब कोई भी कम्पनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार और प्रसार Email की मदद से करती है, तो उस तकनीक को Email Marketing कहा जाता है।
कम्पनियां समय पर ऑफर्स और प्रोडक्ट के बारे में Email के माध्यम से युजर्स तक पहुंचाते हैं।आज के समय में यह एक बहुत ही बेहतरीन Digital Marketing है।
आप विज्ञापन चलाकर या अपने ब्लॉग से ईमेल प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद मार्केटिंग टूल के द्वारा बल्क में ईमेल भेज सकते हैं। ज्यादातर डिजिटल मार्केटिंग ऑटोमेशन पर ही होता है।
जिसमे ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से ईमेल प्राप्त करके Schedule में कस्टमर के पास Email भेज सकते हैं। बस इसमें आपको शुरूआत में सही से Setup करना होता है।
Type#4 – Content Marketing क्या है
कंटेंट मार्केटिंग एक ऐसी डिटिजल मार्केटिंग है। जिसकी मदद से कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में Content तैयार करती हैं।
और जिसकी मदद से अधिक से अधिक युजर्स को अपने प्रोडक्ट की आकर्षक करती हैं। कंटेंट मार्केटिंग वर्तमान में समय में बहुत ही फायदेमंद है। जिसके कारण इसमें लगातार कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है।
यह Content किसी भी प्रकार का हो सकता है। जैसे Text, Image, Video, Audio, Infographics आदि।आप निम्नलिखित प्रकार से Content Marketing कर सकते हैं।
- Blog Writing
- Podcast
- Image Sharing
- Video
Content Marketing में आपको High Quality Content तैयार करना होगा। तभी आप युजर्स को प्रोडक्ट के लिए कनवर्ट कर सकते हैं।
Type#5 – Video Marketing क्या है
Video Marketing एक ऐसी डिजिटल मार्केटिंग तकनीक है जिसकी मदद कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार वीडियों बनाकर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं।
आज के समय में यह बहुत ही Powerful मार्केटिंग तकनीक है। YouTube पर वीडियो शेयर करने से उस पर भर-भर के Viewers आते हैं।
Types#6 – Affiliate Marketing क्या है
Affiliate Marketing एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से आप किसी भी कम्पनी को प्रोमोट करते हैं और उसके प्रोडक्ट के लिंक को अपने ब्लॉग में तथा वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Add करते हैं।
उसके बाद जैसे ही कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है वैसे ही उसका कमीशन आपको मिल जायेगा। इससे कम्पनी और आपको दोनों को फायदा होता है।
Type#7 – PPC Marketing
PPC का Full Form होता है Pay Per Click। जिसका मतलब होता है हर क्लिक पर पेमेंट करना। PPC Marketing एक Paid Marketing होती है।
जिसमें कम्पनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए पैसे खर्च करती हैं। इसमें कम्पनियां अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन Google और Facebook पर चलाती हैं।
जिसमें कम्पनियां Google और Facebook को युजर के हर एक क्लिक पर पैसे देती हैं। Google और Facebook अपने अल्गोरिथम की मदद से प्रोडक्ट के विज्ञापन को उन्ही युजर्स के पास पहुचाते हैं। जिनके बारे में सर्च करते हैं।
Type#8 – Application Marketing
यह एक ऐसी डिजिटल मार्केटिंग तकनीक है। जिसमें कम्पनियां अपने App बनाकर उसकी मदद से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को युजर्स तक पहुंचाती हैं।
Application Marketing आज के समय में बहुत तेजी से उभर रही है क्योंकि जितने भी युजर मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं उनके मोबाइल में बहुत से App होते हैं। Amazon, Flipkart जैसी कम्पनियां आज Application Marketing की मदद से यहाँ पर पहुंची हैं।
Type#9 – Influencer Marketing
Influencer Marketing आज के समय में बहुत तेजी से उभर रही है। इसमें कम्पनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए Social Media Influencer को पैसे देती हैं।
ये Influencer अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उस प्रोडक्ट से संबंधित कंटेंट तैयार करके डालते हैं और अपने फॉलोवर को उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहते हैं।
Type#10 – Marketing Automation
Marketing Automation एक ऐसी डिजिटल मार्केटिंग तकनिक है। जिसमें Software या Tool की मदद से Automatic प्रोडक्ट को प्रोमोट किया जाता है।
इसमें आपका प्रोडक्ट सही समय पर सही कस्टमर के पास पहुंच जाता है। इसमें आपको की जरूर नही पड़ती है। यह सारा काम ऑटोमेशन पर होता है।
इस तकनीकि की मदद से आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं। इसके अलावा इसमें काम करने के लिए आपको टीम की जरूर नहीं पड़ती है। जो कि इसका सबसे बड़ा फायदा है।
Type#11 – Mobile Marketing
Mobile Marketing एक ऐसी डिजिटल मार्केटिंग तकनीक है जिसमें आप अपने Target Audience के साथ उनके मोबाइल और टैबलेट से जुड़ते हैं। यह SMS और MMS, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, मोबाइल ऐप अलर्ट आदि से हो सकता है।
यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपका Content मोबाइल फ्रेंडली है कि नहीं। आज के समय में लगभग हर व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है।
जिसके कारण आप मोबाइल मार्केटिंग की मदद से कम समय में बहुत सारे युजर्स के पास पहुंच सकते हैं और अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं।
Digital Marketing के Term
इसमें उपयोग होने वाले शब्दों को Jargons कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग में बहुत से शब्दों का इस्तेमाल होता है, लेकिन यहाँ पर आपको सिर्फ ऐसे ही शब्दों के बारे में बतायेंगे। जिनका इस्तेमाल ज्यादा होता है।
- Conversion Rate – ऐसे कस्टमर की प्रतिशत संख्या जिन्होने कुछ भी Action जैसे Sign Up करना, Email करना, Product खरीदना आदि किया हो। उसे Conversion Rateकहते हैं।
- Impression – इस का मतलब होता है कि आपका कंटेंट युजर्स के सामने कितनी बार प्रदर्शित हुआ है।
- CTR (Click Through Rate) – आपके Content पर जितने Impression हैं उनसे कितनी प्रतिशत युजर्स ने आपके Content पर क्लिक किया है। CTR कहलाता है।
- ROI (Return of Investment) – आपने जितना पैसे मार्केटिंग में Invest किया है। उसमें से कितना पैसा आपको मिल चुका है। इसको ROI कहा जाता है।
- CPC (Cost Per Click) – विजिटर के द्वारा एक क्लिक कर आपको कितना पैसे होगा। उसे CPC कहा जाता है।
- CRM – Customer Relationship Management यानि कि कम्पनी के द्वारा अपने कस्टमर के बीच संबंध बनाना और आगे भविष्य में बनाये रखना CRM कहलाता है।
- Lead – किसी एक केटेगरी के युजर्स के डेटा को लीड कहा जाता है।
अगल-अगल डिजिटल मार्केटिंग तकनीक के लिए विभिन्न प्रकार के शब्दों का उपयोग किया जाता है। आप जैसे-जैसे डिजिटल मार्केटिंग सीखते जायेंगे बैसे-बैसे विभिन्न प्रकार के डिजिटल मार्केटिंग Jargons को जान पायेंगे।
Digital Marketing के Tool (Digital Marketing Tools in Hindi)
ऐसे टूल या सॉफ्टवेयर जिनकी मदद से आप Digital Marketing कर सकते हैं उन्हे Digital Marketing Tool कहा जाता है। अलग-अलग Digital Marketing के लिए अलग-अलग टूल होते हैं। कुछ महत्वपूर्ण डिजिटल मार्केटिंग टूल निम्नलिखित हैं।
- SEO के लिए Tools – SEMrush, Ahrefs, Ubersuggest.
- Contant Mareketing के लिए Tools – WordPress, Social Media Pages, Blogger.com, YouTube etc.
- PPC Marketing के लिए Tools – Google AdWords, Facebook Ad manager, Bing Ads etc.
- Email Marketing के लिए Tools – AWeber, Mailchimp, Active Campaign etc.
- Social Media Marketing सॉफ्टवेयर – Facebook, Instagram, Pinterest, LinkedIn, Twitter etc.
- Landing Page बनाने के लिए Tools – Clickfunnel, Builderall, Grrovefunnel etc.
- Market Analytics के लिए Tools – Google Analytics, Google Search Console etc.
- Marketing Automation के लिए Tools – Marketo, HubSpot etc.
Digital Marketing के फायदे (Benefits of Digital Marketing in Hindi)
इसके इतने सारे फायदे होते हैं जिनके बारे में आपको बता भी नहीं सकता है। डिजिटल मार्केटिंग के इतने सारे फायदे होने के कारण आज के समय में अधिकतर कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग की ओर आकर्षित हो चुकी हैं या हो रही हैं। इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे निम्नलिखित हैं।
- इसकी मदद से आप अपने Product का प्रचार कम समय और कम पैसे पुरी दुनिया में कर सकते हैं।
- आप अपने बिजनेस को बहुत तेजी से बढ़ सकते हैं।
- ट्रेडिशनल मार्केटिंग की अपेक्षा इसमें अपने प्रोडक्ट के प्रचार में कम पैसे खर्च होते हैं।
- इसमें कम बजट में अच्छा रिजल्ट मिलता है क्योंकि इसमें आप अपने प्रोडेक्ट के विज्ञापन को Selected लोगो को दिखा सकते हैं।
- आप अपने नये प्रोडक्ट को भी लाखों लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।
- आपके प्रोडक्ट की बिक्री 24 घंटे होती है क्योंकि आज के समय में अधिकतर तर लोगो इंटरनेट पर Online ही रहते हैं।
- यह करने में बहुत आसान है।
- कन्वर्शन रेट बहुत अच्छा होता है। यानी युजर्स जल्दी ग्राहक बन जाते हैं।
- दुनिया के किसी भी कोने से आप Digital Marketing कर सकते हैं।
- आप अपने विज्ञापन को आसानी से Monitor कर सकते हैं।
Digital Marketing के नुकसान
जिस चीजे के फायदे होते हैं, तो उसके कुछ नुकसान भी होते हैं। Digital Marketingके नुकसान निम्नलिखित हैं।
- Digital marketing करने के लिए आपको बाकयदा प्रशिक्षण की अवश्यकता होगी। इसके लिए आपको बहुत से Tools के उपयोग के बारे में सीखना होगा।
- आपको हमेशा Update रहना होगा। क्योंकि इन टूल्स में समय-समय पर अपडेट आते रहते हैं।
- शुरूआत में विज्ञापन तथा Content को Optimize करने में बहुत समय लगता है।
- आज के समय में Competition बहुत ज्यादा हो चुका है। जिसका कारण इस फिल्ड में टिकना आसान नहीं है।
- आपके प्रोडक्ट अथवा कंटेंट में कोई कमी होगी तो कस्टमर उस नकारात्मक कमेंट करेंगे। जिसका प्रभाव आपके प्रोडक्ट की बिक्री पर पड़ेगा। जिसका नुकसान भी आपको झेलना होगा।
Digital Marketing कैसे सीखें (How to Learn Digital Marketing in Hindi)
Digital Marketing दो तरीकों से सकते हैं एक Offline और दूसरा Online।
ऑनलाइन सीखने के लिए आप YouTube पर डिजिटल मार्केटिंग के वीडियों देखकर तथा ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़कर फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं।
इसके अलावा आप कुछ पैसे खर्च करके किसी ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को भी खरीदे सकते हैं। जो कि आपको इंटरनेट पर बड़ी आसानी से मिल जायेंगे।
वहीं आप Offline सीखने के लिए किसी Digital Marketing Institute को Join कर सकते हैं। इसके अलावा आप घर बैठे ऑफलाइन डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए डिजिटल मार्केटिंग की किताबें भी खरीद सकते हैं।
Digital Marketing कोर्स फीस
इसकी फीस के बारे में सही-सही बता पाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि Offline और Online हर जगह पर इसकी अलग-अलग फीस होती है।
मोटे-तौर पर इसकी फीस Offline लगभग 30 से 50 हजार तथा Online 10 हजार के पास लगती है। कहीं-कहीं इनकी फीस कम और ज्यादा हो जाती है।
Digital Marketing में करियर
यदि आप अच्छे से डिजिटल मार्केटिंग में सीख जाते हैं, तो उसनें आपका करियर बहुत ही अच्छा बन जाता है। डिजिटल मार्केटिंग में कई अलग-अलग पद होते हैं। जो कि निम्नलिखित हैं।
- Digital Marketing Manager
- SEO Person
- Social Media Expert
- PPC Marketer
- Copywriter
- Market Analytics
- SEM Expert
- CRM Manager etc.
Digital Marketing में सैलरी (Digital Marketing Salary in India)
इसमें सैलरी पद और कम्पनी पर निर्भर करती है। Digital Marketing Manager की सैलरी हर महीने 1 लाख या उससे अधिक हो सकती है। वहीं एक Internal की सैलरी हर महीने 25 से 30 हजार हो सकती है।
Digital Marketing में भविष्य
आज के समय में इस में भविष्य बहुत उज्जवल हैं क्योंकि आज जितनी भी कम्पनियां वो डिजिटल हो चुकी हैं और जो नहीं हुईं वो भी बहुत तेजी से हो रही हैं।
जिसके कारण वे सारी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस की बिक्री को बढ़ाने के लिए अच्छी सैलरी में अनुभवी डिजिटल मार्केटर को Hire कर रही हैं। जिसके कारण मार्केट में डिजिटल मार्केटर की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है।
पिछले कुछ सालों में भारत में Digital Marketing में कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है क्योंकि आजकल नई पीड़ी इस की तरफ बहुत तेजी से आकर्षित हो रही है और इसमें अपना Future बनाने के बारे में सोच रही है।
डिजिटल मार्केटिंग सीखकर आप घर बैठे Freelancing करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो इसमें ही भविष्य है क्योंकि आज के समय में बहुत सी नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। इसके लिए अलावा समय पर कोरोना जैसी महामारी के कारण लोगोंको अपनी से हाथ धोने पड़ते हैं।
ऐसे में अगर आपके पास यह स्किल है, तो आप घर बैठे नौकरी से कई ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग निरंतर ग्रोथ कर रही है। और आगे भी इसी तरह ग्रोथ करती रहेगी। इसलिए हम कह सकते हैं इसका Future बहुत सुनहरा होने वाला है।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Probo App से पैसे कैसे कमाए?
- Social Media से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
- LinkedIn से पैसे कैसे कमाए?
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
- गूगल वेब स्टोरी से पैसे कैसे कमाए?
- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष – Digital Marketing Kya Hai
आज के इस लेख में हमने आपको Digital Marketing Kya Hai? के बारे में विस्तार से और सरल भाषा में जानकारी प्रदान की है।
ताकि आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में समझने में आसानी हो अगर फिर भी आपको इसमें कोई परेशानी आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख डिजिटल मार्केटिंग क्या है? बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
FAQ – Digital Marketing in Hindi
डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अधिक जानकारी हाँसिल करने के लिए लोग गूगल पर निम्नलिखित सवालों को सर्च करते हैं।
Q1 – डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट की मदद से डिजिटल Asset के माध्यम से दिया जाने वाला विज्ञापन है, जिसमें सोशल मीडिया, मोबाइल एप्लिकेशन, ईमेल, वेब एप्लिकेशन, सर्च इंजन, वेबसाइट या कोई नया डिजिटल Asset शामिल होते हैं।
Q2 – डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य बहुत ही सुनहरा है क्योंकि आज के समय में हर एक चीज ऑनलाइन आ रही है और जरूरी भी है। क्योंकि जो ऐसा नहीं करेगा वह सबसे पीछे हो जायेगा।
Q3 – डिजिटल मार्केटिंग क्यों मायने रखती है?
Google और Facebook पारंपरिक मीडिया कंपनियों की तुलना में अधिक राजस्व उत्पन्न करते हैं क्योंकि उनकी नज़र उन पर अधिक है। इसीलिए डिजिटल मार्केटिंग मायने रखती है।यह वह जगह है जहां ध्यान है।
Q4 – कौन से Asset डिजिटल मार्केटिंग बनाते हैं?
डिजिटल मार्केटिंग में SEO, पेड मीडिया, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे प्रमुख Asset शामिल हैं।
Q5 – डिजिटल मार्केटिंग का दूसरा नाम क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग का दूसरा नाम इंटरनेट मार्केटिंग या ऑनलाइन मार्केटिंग है।