डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें और इससे प्रतिमाह ₹80 हजार से ₹1 लाख कैसे कमाए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Digital Marketing Kaise Sikhe: नमस्कार दोस्तों है स्वागत है आपका एक और ज्ञानवर्धक लेख में। आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से और सरल भाषा में बतायेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें? आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग को सीखना बहुत जरूरी हो गया है।

क्योंकि आजके समय में भारत में हर वह व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है वह अपने लगभग 5 घंटें 10 मिनट से ज्यादा समय मोबाइल पर बिताता है। जिसके कारण हर साल सोशल मीडिया युजर्स और ऑनलाइन शोपिंग करने वाले युजर्स की संख्य बढ़ती जा रही है।

कुछ सालों पहले ये सपना सा लगता था कि आप घर बैठे सारी चीजें जैसे ऑनलाइन सब्जी, दवाईयां, कपडे, मोबाइल आदि सब कुछ ऑनलाइन मंगा सकते हैं। लेकिन आज यह सब कुछ हकीकत हो गया है। इसके अलावा भी आप बहुत सारे काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें
डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें

चूंकि अब सब चीजें धीरे-धीरे डिजिटल होती जा रही हैं। इसलिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करने के लिए ट्रेडिशनल मार्केटिंग से डिजिटल मार्केटिंग की ओर जा रही हैं।

जिसके कारण आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग एक High डिमांडेड Skill बन गई है। जिसे सीखकर आप आसानी से भविष्य बना सकते हैं।

यदि आप भी डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख हम आपको डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें? इसका पूरा Roadmap प्रदान करेंगे।

मुझे आशा है कि अगर आप मेरे द्वारा बतायी गई प्रोसेस को फॉलो करते हैं, तो बड़ी आसानी से डिजिटल मार्केटिंग सीखकर अपना भविष्य बना सकते हैं।

Table of Contents

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग को सीखने से पहले आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानना बेहद जरूरी है। जब कंपनियां या आप अपने किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं,

तो उसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग में Search Engine, Social Media,  Email आदि प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाता है।

डिजिटल मार्केटिंग ट्रेडीशनल मार्केटिंग से काफी हद तक सस्ती होती है तथा इसमें कम खर्चे में ज्यादा टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा जा सकता है।

जिसका मुख्य कारण है कि आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट मौजूद है और वह सर्च इंजन, सोशल मीडिया, ईमेल आदि में से किसी न किसी प्लेटफार्म का उपयोग करता है।

कंपनी प्लेटफॉर्म की मदद से अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचाती हैं डिजिटल मार्केटिंग में बहुत ही अच्छा Conversion रेट मिलता है।

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप हमारे लेख डिजिटल मार्केटिंग क्या है? को पढ़ सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें?

डिजिटल मार्केटिंग Industry बहुत बड़ी है। इसके अंदर आपको बहुत सी चीजें देखने को मिलती हैं। यदि आप डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं,

तो आपको इसमें पहले किसी एक ही Skill पर ज्यादा ध्यान देना और जब उस Skill में आपकी पकड़ अच्छी हो जाये। उसके बाद दूसरी स्किल पर ध्यान दें।

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग की कई स्किल एक साथ ध्यान देते हैं, तो आप एक भी डिजिटल मार्केटिंग स्किल में एक्सपर्ट नहीं बन पायेंगे। डिजिटल मार्केटिंग में आपको निम्नलिखित चीजें देखने को मिलेंगी।

आपके लिए यह जरूरी नहीं है कि आप इन सभी डिजिटल Skill को एक साथ सीखें आप इनमें से एक-एक करके स्किल को सीखकर एक्सपर्ट बन सकते हैं।

आप डिजिटल मार्केटिंग पैसे कमाने के लिए ही सीख रहे हैं, तो कमायें के लिए बहुत ही फेमस Formula–Learn, Implement and Earn. है जिसे आपको हमेशा याद रखा चाहिए।

  • Learn – इसका मतलब होता है सीखना। डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको इसकी कई मार्केटिंग Strategies को सीखना होगा। SEO, SMM, SEM, Email Marketing, Content Marketing आदि। यह सब डिजिटल मार्केटिंग की महत्वपूर्ण मार्केटिंग Strategies हैं।
  • Implement – किसी काम में एक्सपर्ट बनने के लिए उसका Implement (अमल में लाना) बहुत जरूरी है।
  • इसमें ब्लॉग/वेबसाइट बनाना, SEO करना, Paid Advertisement करना, Canva जैसे टूल्स चलना आदि ये सभी को अभ्यास करके की सीखा जा सकता है।
  • Earn – Learn और Implement के बाद अब बारी आती है Earn करने की। जो कि अब आपको कमाई की Opportunities साफ-साफ दिखने लगी होंगी। डिजिटल मार्केटिंग में आप लोगों की वेबसाइट बना सकते हैं, SEO की सर्विस दे सकते हैं, Content Writing कर सकते हैं। इसके अलावा भी आप बहुत से काम सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद कई लोग नौकरी ज्वाइन कर लेते हैं, तो कई लोग Freelancing करने या Digital Agency बनाने की तरफ चल जाते हैं।

अब मैं आपको Step by Step बतायेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें? तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।

#1 – कुछ सीखना शुरू करें

यदि आपने डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बारे में विचार बना लिया है, तो अभी से कुछ सीखना शुरू कर दें। यदि आप सीखने का कार्य टाल दिया है, तो आप बहुत पीछे हो जायेंगे। इसलिए आज से और अभी से डिजिटल मार्केटिंग सीखना शुरू कर दें।

शुरूआत में डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सीखें जैसे डिजिटल मार्केटिंग क्या है? डिजिटल मार्केटिंग में क्या-क्या Strategies आती हैं?

जब आपको डिजिटल मार्केटिंग का बेसिक पता होगा तब आसानी से वह Skill सेलेक्ट कर सकते हैं। जिस पर आप काम करना चाहते हैं।

#2 – एक Skill सीखें

जैसे कि मैं पहले ही आपको बता चुका हूँ कि डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सी चीजें होती हैं। यदि आप सभी चीजों के साथ सीखने लगेंगे, तो आप कुछ भी नहीं सीख पायेंगे।

आपको डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट बनना है, तो इसकी सारी Skill को एक-एक करके सीखें। जब आप एक स्किल में एक्सपर्ट बन जायें।

उसके बाद दूसरी Skill को सीखना शुरू करें। दूसरी कम्पलीट हो जाये उसके बाद तीसरी। इसी तरह आप धीरे-धीरे डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट बन जायेंगे।

#3 – लगातार अभ्यस करें

डिजिटल मार्केटिंग में Skill को सीखने के साथ-साथ उसका लगातार अभ्यास भी करें। एक सर्वे के मुताबिक जब आप किसी चीज को सीखते हैं, तो वह आपको सिर्फ 10% याद रहती है तथा वहीं जब आप सीखने के साथ-साथ अभ्यास भी करते हैं, तो 90% याद रहती है।इसलिए आप जब भी कुछ सीखें उसका Implement करना बहुत जरूरी हो जाती है।

डिजिटल मार्केटिंग में आप Skill के अनुसार अभ्यास कर सकते हैं जैसे- Website बनाना, SEO करना, Ads चलना, Canva और अन्य Drag & Drop Tools को चलाना सीखें, सोशल मीडिया पर Content Create करें आदि सब कर सकते हैं।

#4 – Local SEO सीखें

यदि आप लोकल बिजनेस को टारगेट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग सीख रहें हैं, तो आप लोकल एसईओ के बारे में जरूर सीखें।

इसी की मदद से आप आसानी से लोकल बिजनेस जैसे Shop, Restaurant आदि को गूगल के लोकल सर्च रिजल्ट में List कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Google Business Profile की मदद से लोकल बिजनेस की Online Presence को Improve करत सकते हैं।

#5 – Content Marketing सीखें

यदि आप किसी बिजनेस को Organic तरीके से बढ़ाना चाहते हैं, तो Best Content तैयार करने के बारे में जरूर सीखना चाहिए।

एक आकर्षक Content कस्टमर को आपके बिजनेस की तरफ Attract करता है। जिसका फायदा आपके बिजनेस को मिलेगा।

बेहतर Content Create करने के लिए आप ब्लॉग लिख सकते हैं, YouTube पर Video बनाकर अपलोड़ कर सकते हैं, Instagram पर कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट पब्लिश करके Target ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं।

#6 – दूसरे Digital Marketer से Network बनायें

यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग में सफलता हाँसिल करना है, तो आपको दूसरे Digital Marketer से Network बनाना होगा।

क्योंकि यह कहावत तो सुनी ही होगी कि Network in Net Worth. इसलिए दूसरे Digital Marketer से Network के साथ बनाना बहुत जरूरी है।

जब आप दूसरे Digital Marketer के नेटवर्क में होंगे, तो यदि आपको भविष्य में कोई परेशानी होती है, तो आप उनसे मदद मांग सकते हैं।

और अनुभव से खुद को Grow कर सकते हैं। आप किसी भी डिजिटल मार्केटर के साथ नेटवर्क बना सकते हैं। फिर चाहें वो आपके आस-पास हों या न हों।

#7 – अपनी Skill को लगातार Improve करते रहें

आप कुछ भी सीखते हैं या कुछ करते हैं, तो उसमें आपको लगातार Improve करते रहना होता है। इसी तरह डिजिटल मार्केटिंग में भी आपको अपनी Skill को लगातार Improve करना है।

इससे आपकी गलती के Chance बहुत कम हो जाते हैं और एक समय ऐसा आयेगा जब आप उस Skill में एक्सपर्ट बन जाते हैं।

#8 – Internship करें

यदि आपने जो भी सीखा है उसे Practically करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप किसी Digital Marketer या डिजिटल मार्केटिंग Agency के साथ Internship कर सकते हैं।

इसमें आपको शुरूआत में पैसे नहीं मिलेंगे, लेकिन आप अपने सीखे गये काम एक्सपर्ट बन जायेंगे। यदि इनको आपका अच्छा लगता है, तो यह आपको इसके कुछ पैसे भी दे सकते हैं।

#9 – Course में Enroll करें

आज के समय में आपको इंटरनेट पर बहुत से Free और Paid डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मिल जायेंगे। जिसमें आपको Enroll करना है और वहाँ से सार्टिफिकेट हाँसिल करें।

यदि आपके पास कुछ बजट है, तो आप Paid डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को ज्वाइन करें। इसमें आप अच्छे से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं तथा एक सार्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

#10 – Automation Tools का उपयोग करना सीखें

यह डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें की आखिर और सबसे महत्वपूर्ण Step है। Automation Tools आपके Repetitive Tasks को Automate करने का काम करता है।

इसे उदाहरण से समझें – इसमें आप अपनी वेबसाइट पर विजिटर को उनके Action के अनुसार अलग-अलग Category में बांट सकते हैं। तथा बाद में उसके हिसाब से उनके पास Emails भेज सकते हैं।

इसके लिए आप ConvertKit, Mailchimp, GetReponse आदि Email Marketing Tools का उपयोग कर सकते हैं।

यदि आप मेरे द्वारा बताई गई प्रोसेस को फॉलो करते हैं, तो आप डिजिटल मार्केटिंग आसानी से सीख सकते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें?

लेख को यहाँ तक पढ़ने के बाद आप डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें अच्छे से समझ गये होंगे। अब हम आपको लेख में आगे बतायेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें?

डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आप निम्नलिखित Steps को फॉलो कर सकते हैं।

Step#1 – अपना Niche Select करें

Niche को Topic या बिषय भी कहा जाता है। Niche को सेलेक्ट करते समय आपको ध्यान रखा चाहिए आपको किस बिषय में रूची है और उस पर लोगों को कितने अच्छे से जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

जैसे – यदि आपका Interest टेक में है, तो आप Technology Niche को Select कर सकते हैं। इसके अलावा आपको खुद को Fit और Healthy रखना चाहते हैं और लोगों को इसके बारे में बताना चाहते हैं, तो Health Niche को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Step#2 – अपनी Target Audience तय करें

डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपको अपनी Target Audience तयकरना है। जिसमें इंटरनेट पर आपको ऐसी ऑडियंस को Find करना होता है। जिनको आपके प्रोडक्ट या सर्विस में Interest हो और उसे खरीद सकते हों।

यदि आप फैशन से संबंधित प्रोडक्ट या सर्विस बेचते हैं, तो आपको ऐसी ऑडियंस को तय करें जो फैशन से संबंधित जानकारी या प्रोडक्ट सर्च करते हैं।

Step#3 – Website Create करें

जब आप ऑडियंस तय कर लेते हैं, तो अब बारी आती है एक वेबसाइट बनाने की। यदि आप पहले ही वेबसाइट बना चुके हैं, तो उस स्टेप को छोड़कर आगे बढ़ सकते हैं।

वेबसाइट बनाने के लिए आपको डोमेन नेम, वेब होस्टिंग की आवश्यकता होती है। यदि आपको कोडिंग नहीं आती है, तो आपनी वेबसाइट वर्डप्रेस CMS प्लेटफॉर्म पर बनायें।

इसके बाद आप वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट और सर्विस की जानकारी के साथ उन्हे लिस्ट भी कर सकते हैं।

Step#4 – Suitable Marketing Channel को Select करें

वेबसाइट बनाने के बाद आपको उस पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको Organic & Paid Marketing Strategies का उपयोग करना पड़ेगा।

SEO, SMO और Content Marketing को Organic Strategies में रखा जाता है। क्योंकि इनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर फ्री में ट्रैफिक ला सकते हैं।

Social Media Marketing और Search Engine Marketing की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर Paid Traffic ला सकते हैं। इसके लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सर्च इंजन पर Paid Ads चलाने होंगे।

आप अपने ऑडियंस प्रकार, Goal, बजट आदि को देखते हुए सही Marketing Channel को Select करें।

Step#5 – High Quality Content बनायें

Content in King – ये आपने बहुत बार सुना होगा। लेकिन कभी आपने सोच ऐसा क्यों होता है। क्योंकि जब किसी व्यक्ति को कोई समस्या होती है, तो वह अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए इंटरनेट पर सर्च करता है।

जब उसे आपकी वेबसाइट पर उसकी समस्या का समाधान मिल जाता है, तो वह आपकी वेबसाइट पर बार-बार आता है। इसलिए आप अपनी वेबसाइट पर हमेशा High Quality Content की पब्लिश करें।

Stpe#6 – डिजिटल मार्केटिंग शुरू करें

एक बार जब आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाये, तो आप उन्हे अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में बता सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आप Automate टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। Automate टूल्स से खुद ब खुद Leads Generate होती रहती है। और इसमें आपकी उपस्थिति की भी जरूरत नहीं होती है।

डिजिटल मार्केटिंग कहाँ सीखें?

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। जिसमें कुछ Free तो कुछ Paid हैं।

आप अपने बजट के हिसाब से किसी भी प्लेटफॉर्म पर डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं। हम आपको नीचे कुछ तरीके बता रहे हैं। जिनकी मदद से आप Digital Marketing सीख सकते हैं।

  • #1 –YouTube पर Video देखकर
  • #2 –Blogs पर Free Article पढ़कर
  • #3 –Online फ्री और Paid कोर्स खरीदकर
  • #4 –Institute को Join करके
  • #5 –Offline Books पढ़कर

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

एक बार जब आप अच्छे से डिजिटल मार्केटिंग सीख जाते हैं, तो फिर आप निम्नलिखित तरीकों की मदद से घर बैठे इससे पैसे कमा सकते हैं।

ये लेख भी लेख पढ़ें:

निष्कर्ष – Digital Marketing Kaise Sikhe

आज के इस लेख में आपको Digital Marketing Kaise Sikhe? के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है, ताकि आप आसानी से डिजिटल मार्केटिंग सीखकर उससे पैसे कमा सकें।

यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसमें हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आपको आज लेख डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें? बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की डिजिटल मार्केटिंग केटेगरी को पढ़ सकते हैं।

FAQ – Digital Marketing Kaise Sikhe

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें? लेख से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – Free में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें?

आप YouTube, Google, Udemy, Great Learning और Hubspot पर Free में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं।

Q2 – डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए सबसे अच्छा तरीका Online Cources हैं।

Q3 – डिजिटल मार्केटिंग सीखने कितनी Fees लगती है?

आप डिजिटल मार्केटिंग Free में सीख सकते हैं, लेकिन यदि आप Paid कोर्स Join करना चाहते हैं, तो इसमें आप से 5 से 10 हजार रूपये की फीस लग सकती है।

Q4 – डिजिटल मार्केटिंग सीखने में कितना समय लगता है?

डिजिटल मार्केटिंग सीखने में आपको एक से तीन महीने का समय लग सकता है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Telegram Channel