Daily ₹500 Earning App Without Investment: ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप रोजाना ₹500 से ₹1000 कमाए बिना पैसे लगाए

Daily ₹500 Earning App Without Investment – क्या आप ऐसे तरीके की तलाश में है जिसमें आप घर बैठे सिर्फ Mobile की मदद से Without Investment या थोड़ा बहुत निवेश करके ₹500 या उससे अधिक कमा सकें। अगर ऐसा है, तो समझ लीजिए आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, क्योंकि आजकल ऐसे बहुत सारे काम आ चुके हैं, जिन्हें आप Internet और Mobile की मदद से घर बैठे करके बिना निवेश के अपनी जरूरत के हिसाब से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको Blogging, Freelancing और YouTube जैसे बहुत सारे तरीके और Platform मिल जाते हैं, जिनकी जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन अगर आप कम पढ़े लिखे हैं और आपको Technology या internet ज्यादा जानकारी नहीं है, तो भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे Daily Earning Apps मौजूद है, जिन पर आप Ludo, fruit cut, cricket, hockey जैसे गेम खेल कर या छोटे-मोटे काम करके पैसे कमाए जा सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको कुछ Daily ₹500 Earning Apps के बारे में बताने वाले हैं, जिनके जरिए आप Without Invetment करके पैसे कमा सकते हैं, यदि आप एक घरेलू महिला और स्टूडेंट है, तो यह आपके लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योंकि यह इंटरनेट की मदद से घर बैठे कमाने का मौका देते हैं। उसके अलावा इन Apps से पैसे कमाने के लिए आपको पैसे Invest करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

चलिए तो बिना देरी के जानने की कोशिश करते हैं Daily ₹500 Earning App Without Investment के बारे में।

Table of Contents

Daily ₹500 Earning App Without Investment

Daily ₹500 Earning App Without Investment ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप रोजना ₹500 से ₹1000 कमाए बिना पैसे लगाए

वर्तमान में इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऐप आ गए हैं, जिन पर आप गेम खेल कर या छोटे-मोटे Task पूरे करके घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं और इन App से पैसे कमाने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन पर अपने मोबाइल के जरिए ही पैसे कमा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको ₹500 कमाने वाले Daily Earning App के बारे में बताएंगे, जिन पर यदि आप रोजाना 2 से 4 घंटे भी काम करते हैं, तो भी आप बहुत ही आसानी से ₹500 कमा सकते हैं, इन ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको गेम खेलकर, वीडियो देखना, रेफर करना, Task पूरे करके आदि बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं। इस पोस्ट में आपको कुछ भी Helpful लगे, तो आप इसे उन महिलाओं और स्टूडेंट्स को जरुर शेयर करें, जो घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं।

#1 – ySense – Real Money Earning App Without Investment

ySense एक बहुत ही विश्वसनीय पैसे कमाने वाला ऐप तथा पैसे कमाने वाली वेबसाइट है, जिसके जरिए आप online survey करके तथा Task को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप इस ऐप पर gift card के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।

यह ऐप पहले ClickSense के नाम से launch किया गया था, यह ऐप दुनिया भर में बहुत ही popular app बन चुका है, इस ऐप के जरिए आप रोजाना ₹500 तक की कमाई कर सकते हैं, अगर आप इस पर रोजाना 2 से 4 घंटे भी कुछ काम करते हैं, तो आप इस ऐप पर कमाए गए पैसों को बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते में transfer भी कर सकते हैं।

ySense के महत्वपूर्ण फीचर्स

ySense पर आपको निम्नलिखित कई सारे महत्वपूर्ण फीचर्स मिल जाते हैं।

सर्वे पूरे करना – ySense पर आपको अलग-अलग कंपनियों के बहुत सारे सर्वे मिल जाते हैं, जिन्हें पूरा करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

टास्क पूरे करना – इस ऐप पर आपको बहुत सारे Task जैसे ऐप डाउनलोड करके register करना या किसी वेबसाइट पर register करना आदि मिल जाते हैं, आप इन्हें पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

Offers प्राप्त करें – ySense से अधिक पैसा कमाने के लिए आपको समय-समय पर Offers मिलते रहते हैं, जिनको पूरा करके आप इस ऐप के जरिए अधिक पैसा कमा सकते हैं।

Paypal से पैसे निकालना – ySense पर कमाए गए पैसों को आपके PayPal के द्वारा बहुत ही आसानी से अपने bank account में transfer कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आपके पास PayPal account नहीं है, तो आप यहां पर अपने पैसे gift card के जरिए भी निकल सकते हैं।

ySense पर काम कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ySense को Google Play Store से download करें।
  • एक बार जब यह ऐप आपके mobile में install और download हो जाए तब आप अपनी Email या मोबाइल के जरिए साइन अप करें।
  • Sign Up करने के बाद आपको यहां पर सर्वे, Task के Option के विकल्प मिल जाएंगे।
  • आप इन्ही सर्व और टास्क को पूरा करके ySense से पैसे कमा सकते हैं।
  • एक बार जब आपकी ySense वॉलेट में minimum withdrawal amount हो जाए, तब आप उसे PayPal के जरिए अपने bank account में transfer कर सकते हैं।

#2 – Dream11 से ऑनलाइन पैसे कमाए

Dream11 एक बहुत ही पॉपुलर Fantasy Sport गेम है, जो आपको अपने पसंदीदा गेम जैसे क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी आदि में fantasy team बनाकर पैसे कमाने का मौका देता है। इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे से research करके अपनी fantasy team बनानी होती है।

fantasy team बनाने के लिए आपको दोनों टीमों में से 11 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को select करना होता है, इसके बाद आपके द्वारा Select किए गए खिलाड़ी यदि रियल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपकी fantasy team की रैंकिंग में सुधार होता है।

अगर आपकी fantasy team नंबर एक पर आ जाती है, तो आप इस ऐप के जरिए एक करोड रुपए real cash भी जीत सकते हैं, जिन्हें आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते में भी transfer कर सकते हैं।

Dream11 से पैसे कमाने के तरीके

  • Tournament में भाग लें – dream11 पर हर समय टूर्नामेंट चलते रहते हैं, आप इनमें भाग लेकर पैसे जीत सकते हैं।
  • Big Leagues – dream11 एप पर Big Leagues चलती हैं, Big Leagues में काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं, यदि आप इन Leagues में शामिल होते हैं, तो जीतने पर आपको बड़ी रकम दी जाती है।
  • रेफर करके – आप dream11 ऐप को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में invite करके भी कमाई कर सकते हैं, इस ऐप पर एक successful referral पर आपको Rs 500 का referral bonus दिया जाता है।
  • Offers aur bonus – dream11 अपने यूजर्स को लुभाने के लिए समय-समय पर offers और bonus लेकर आता रहता है, आप इनका भी फायदा उठाकर अपनी income को बढ़ा सकते हैं।

Dream11 पर registration कैसे करें

  • ऐप डाउनलोड करें – dream11 पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप इसे Google Play Store से download करें।
  • ऐप ओपन करें – इसके बाद आप अपने मोबाइल में dream11 ऐप को ओपन करें।
  • साइन अप करें – अब आप dream11 ऐप को open करके अपने mobile number या email ID के जरिए sign up करें।
  • Profile पूरी करें – sign up करने के बाद आप dream11 पर अपनी profile पूरी करें, जिसमें आप PAN card और bank account detail अच्छे से भरे।

इस process को पूरा करके आप dream11 पर बहुत ही आसानी से registration कर सकते हैं, इसके बाद जब भी आप dream11 से पैसे जीतते हैं, तो वह सीधा आपके बैंक खाते में transfer कर दिए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें – Dream11 से पैसे कैसे कमाए?

#3 – CRED – Real Money Earning App Without Investment

CRED एक बहुत ही बेहतरीन Daily ₹500 Earning App Without Investment ऐप है, जिसके जरिए आप अपने credit card का bill payment करके reward और cashback जीत सकते हैं, यदि आप इस ऐप के जरिए अपने credit card का bill payment समय से करते हैं, तो यहां पर आपको CRED Point मिलते हैं, जिन्हें आप बाद में cashback, gift voucher या discount में radeem कर सकते हैं।

जब आप इस ऐप के जरिए समय पर bill का payment करते हैं, तो आपके credit score में काफी अच्छा सुधार होता है, इस ऐप पर आप बहुत ही आसानी से sign up कर सकते हैं, क्योंकि इसका interface बहुत ही user friendly होता है, एक बार sign up करके आप यहां पर अपना credit card Add करें और उसके बाद समय पर उसका Bil payment करते रहें।

CRED ऐप से पैसे कमाने के तरीके

  • Bill payment करें – आप CRED App के जरिए Bill payment करके cashback कमा सकते हैं, इस ऐप पर आपको हर एक bill payment करने के बदले में cashback प्रदान किया जाता है।
  • Refer करें – CRED एप को आप अपने friends और family में refer करके भी पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि यह आपको अधिक पैसा कमाने का मौका देने के लिए refer and earn program चलता है।

CRED एप डाउनलोड कैसे करें?

CRED एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आप इस ऐप को Google Play Store की मदद से बड़ी आसानी से download कर सकते हैं, इसके लिए आपको Google Play Store में CRED लिखकर सर्च करना होगा, इसके बाद आपके सामने यह App आ जाएगा, अब आप install button पर click करके इस ऐप को अपने मोबाइल में download कर सकते हैं।

#4 – PlayerzPot ऐप से ऑनलाइन पैसा कमाए

PlayerzPot App बहुत ही popular लिए रियल पैसा कमाने वाला ऐप है, जिस पर आपको Rummy, poker, cricket, Ludo जैसे बहुत सारे गेम मिल जाते हैं, जिन्हें खेल कर आप पैसे कमा सकते हैं।

इस ऐप से अधिक पैसे कमाने के लिए आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर भी कर सकते हैं, जब वह आपके द्वारा शेयर किए गए Link की मदद से ऐप को download करेंगे तब आपको referral bonus प्रदान किया जाता है।

PlayerzPot ऐप से पैसे कमाने के तरीके

  • गेम खेल कर पैसा कमाए – आप PlayerzPot ऐप पर मौजूद गेम को खेल कर पैसे कमा सकते हैं, यहां पर ₹10 entry fees वाला गेम जीतने पर आपको 18 रुपए मिलते हैं।
  • Tournament में भाग ले – इस ऐप के जरिए अधिक पैसा कमाने के लिए आप इसमें चल रहे टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं, जब आप टूर्नामेंट में जीतते हैं, तब आपको जीतने पर अधिक पैसा मिलता है।
  • दोस्तों में refer करें – आप इस ऐप को अपने दोस्तों में refer करके अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।
  • Bouns और Promotion का फायदा उठाएं – इस ऐप पर आपको समय-समय पर Bouns और Promotion मिलते रहते हैं, जिनका फायदा उठाकर आप अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।

PlayerzPot App पर registration कैसे करें

PlayerzPot App पर registration करना बेहद ही आसान, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको इस App को Downlaod करना होगा।

यह ऐप आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा, इसलिए आपको इस इसकी official website से download करना होगा।

एक बार जब यह आपके मोबाइल में download हो जाए, तब आप अपने mobile number की मदद से इस पर registration करें।

Registration करने के लिए आपको Sign Up के button पर click करना होगा, अब आप अपना मोबाइल नंबर enter करें और OTP डालकर verify करें।

इसके बाद इस ऐप पर आपको अपनी profile complete करनी होगी जिसमें आप Pan Card और अपने Bank Account की जानकारी प्रदान करें।

PlayerzPot App से पैसे कैसे निकालें

इतना करते ही आपका PlayerzPot App पर registration पूरा हो जाएगा, अब आप यहां पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं तथा अपने द्वारा कमाए गए पैसों को UPI, Paytm के जरिए अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं। ध्यान रहे यह एक Skill-based गेम है, इसलिए आप यहां पर पैसे कमाने के साथ-साथ पैसे कमा भी सकते हैं, आप अपनी जिम्मेदारी पर ही यहां पर गेम खेलें।

#5 – RozDhan ऐप से ऑनलाइन पैसा कमाए

RozDhan एक भी भारत का बहुत ही लोकप्रिय फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप है। जो आपको गेम खेल कर, आर्टिकल पढ़कर, वीडियो देखकर तथा छोटे-मोटे Task पूरा करके पैसा कमाने का मौका देता है, यह एक खासकर स्टूडेंट और महिलाओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है।

यदि आप इस ऐप पर रोजाना 4 से 6 घंटे काम करते हैं, तो आप ₹500 या उससे अधिक बहुत ही आराम से कमा सकते हैं, जिन्हें आप UPI के जरिए अपने बैंक खाते में मंगवा सकते हैं।

RozDhan App की खासियत

  • टास्क और मिशन – RozDhan App पर आपको रोजाना छोटे-छोटे Task और मिशन मिलते हैं, जिन्हें पूरा करके आप Earning कर सकते हैं।
  • गेम खेलें – RozDhan App पर आपको बहुत सारे गेम मिल जाते हैं, जिन्हें खेल कर आप पैसा कमा सकते हैं।
  • वीडियो देखें – RozDhan App पर आपको वीडियो देखकर पैसे कमाने का भी विकल्प मिलता है, यदि आप इस ऐप पर रोजाना 4 से 6 घंटे वीडियो देखते हैं, तो आप ₹100 तक की कमाई आराम से कर सकते हैं।
  • आर्टिकल पढ़ें – इस ऐप पर आपको आर्टिकल पढ़ने के बदले में भी पैसे मिलते हैं यदि आपको आर्टिकल या न्यूज़ पढ़ने का शौक है, तो आप इस ऐप पर आर्टिकल पढ़ कर पैसे कमा सकते हैं।
  • Referral program – इस ऐप के जरिए अधिक पैसा कमाने के लिए आपको Referral program भी मिल जाता है, आप इस ऐप को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को invite करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
  • पैसे निकाले – इस ऐप पर आपको बहुत ही आसानी से पैसे निकालने की सुविधा मिलती है, यहां पर आप UPI, Paytm के जरिए अपने bank account में पैसे transfer कर सकते हैं।

RozDhan App को डाउनलोड कैसे करें?

RozDhan App एक असली पैसा जीतने वाला ऐप है, जिसे आप Google Play Store से Download कर सकते हैं, इसके बाद आप अपने Mobile Number की मदद से इस पर Sign Up करके अपनी complete profile करने के बाद यहां पर मिलने वाले Task को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – RozDhan से पैसे कैसे कमाए?

#6 – A23: Paise Jitne Wala Game

अगर आपको Rummy खेलने का शौक है, तो आप A23 पर Rummy खेलकर पैसे कमा सकते हैं। आप इस पर online players के साथ Rummy खेलने का आनंद उठा सकते हैं।

यह एक बहुत ही विश्वसनीय गेम है, Rummy खेलने के लिए यहां पर आप जो भी पैसे जीतते हैं, उन्हें आप बिना चिंता के अपने बैंक खाते में मंगवा सकते हैं।

A23 गेम की खासियत

  • Rummy Touramants – A23 पर आपको बहुत प्रकार के Rummy टूर्नामेंट मिल जाते हैं, जिनमें भाग लेकर आप बड़ी रकम जीत सकते हैं। इस ऐप पर कमाए गए, पैसे सीधा आपके बैंक खाते में transfer कर दिए जाते हैं।
  • Cash Game – इस App पर आपको बहुत सारे Cash Game मिल जाते हैं, जिनमें आप अपनी entry fees देकर मैच जीतने पर पैसा जीत सकते हैं
  • Parctice Game – इस ऐप पर आपको बहुत सारे Parctice Game मिल जाते हैं, जिन्हें खेल कर आप अपनी Skill को और improve कर सकते हैं।
  • Referral Program – आप अधिक पैसा कमाने के लिए इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जब भी आपके referral लिंक के जरिए इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तब आपको ₹550 का रिफेरल बोनस मिलेगा।

यह ऐप Rummy खेलकर पैसा कमाने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, इस ऐप के द्वारा कमाए गए पैसों को आप सीधा बैंक खाते में transfer कर सकते हैं, यदि आपको Rummy खेलने अच्छा लगता है, तो आप एक बार इस ऐप पर Rummy जरूर खेलें, क्योंकि इस पर Rummy खेलने का एक अलग ही experience होता है।

A23 Game से कम से कम कितने पैसे निकालें?

A23 Game से आप कम से कम ₹100 तक निकाल सकते हैं, A23 गेम से पैसे निकालने के लिए आप UPI, PhonePe, Paytm, या बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं जब आप इस गेम के जरिए पैसे निकालते हैं, तो उस समय आपके द्वारा ट्रांसफर किए गये पैसों पर 30% TDS कट जाता है।

मान लीजिए अगर आप इस गेम के जरिए 500 रुपए निकलते हैं, तो आपको इसमें आप 150 रुपए TDS कट जायेगा, और आपके बैंक खाते में ₹350 आयेंगे।

#7 – Cointiply – Daily Real Money Earning App

यह एक ऐसा Real Money Earning App है, जो क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पैसा कमाने का मौका देता है। यह ऐप खासकर उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है होता है, जो की डिजिटल करेंसी कमाने में ज्यादा रुचि रखते हैं, अगर आपको क्रिप्टोकरंसी में रुचि है तो यह आपके लिए पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया बन सकता है।

Cointiply के फीचर्स

  • सर्वे पूरा करें – दोस्तों इस ऐप पर आप सर्वे और Task पूरे करके फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं, जिन्हें आप अपने क्रिप्टोकरंसी वॉलेट के जरिए बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • गेम खेलें – इस ऐप पर आपको बहुत सारे गेम खेलने के लिए मिल जाते हैं, जिनके बदले में आपको क्रिप्टोकरंसी कमाने का मौका मिलता है।
  • वीडियो देखकर पैसा कमाए – इस App पर आप वीडियो देखकर क्रिप्टोकरंसी कमा सकते हैं।
  • रेफरल करें – इस ऐप से अधिक पैसे कमाने के लिए आप इसे अपने दोस्तों में रिश्तेदारों में refer कर सकते हैं जब आपके द्वारा रेफर किए गए लिंक से कोई व्यक्ति ज्वाइन करेगा तब आपको cryptocurrency कमाने का मौका मिलेगा।
  • Long term income – इस ऐप के जरिए आप लंबे समय तक इनकम कर सकते हैं और ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि जब आप इस ऐप की तरह जारी क्रिप्टोकरंसी कमाएंगे, तब आप उसे अपने Crypto wallet में सुरक्षित रख सकते हैं, इसके बाद भविष्य में उनकी कीमत बढ़ जाएगी, जिससे आपके पैसे भी बढ़ जाएंगे।

Cointiply रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Cointiply रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको ऐसे इसकी official website से download करना होगा, इसके बाद आप अपने mobile number की मदद से इस पर sign up करें, एक बार जब आप इस पर sign up कर लेंगे, तब आपको इस पर Task मिलने शुरू हो जाएंगे, जिन्हें पूरा करके आप cryptocurrency कमा सकते हैं।

#8 – AppNana से ऑनलाइन पैसे कमाए

AppNana एक बहुत ही बेहतरीन मोबाइल application है, जो आपको गेम खेलने, ऐप डाउनलोड करने तथा ऑनलाइन सर्वे पूरे करने के बदले में point देता है, जिन्हें आप बाद में पैसे में convert करके bank account में transfer कर सकते हैं।

यदि आप यह सभी कार्य करके पैसे कमाने के लिए इच्छुक है, तो यह ऐप आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। जहां तक मुझे लगता है यह एक स्टूडेंट और घरेलू महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

AppNana से पैसे कमाने के तरीके

  • गेम खेल कर पैसे कमाए इस ऐप पर आपको बहुत सारे गेम मिल जाते हैं, जिन्हें खेल कर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
  • ऐप डाउनलोड करके पैसे कमाए – इस ऐप के जरिए जब आप किसी अन्य ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो उसके बदले में आपके यहां पर कुछ Point मिलते हैं, जिन्हें आप पैसों में Redeem करके बैंक खाते में Transfer कर सकते हैं।
  • सर्व करें – इस ऐप के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलाइन सर्वे करने का option मिलता है। जिसे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
  • रेफर करके पैसे कमाए – इस ऐप को आप अपने मित्रों को Invite करके भी पैसे कमा सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति आपके referral link से join करेगा आपको उसका referral bonus मिल जाएगा।

AppNana एक बहुत ही बेहतरीन रियल पैसे कमाने वाला ऐप है, जिस पर कमाए गए पैसों को आप पेटीएम और UPI की मदद से बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते में transfer कर सकते हैं, यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल रोजाना दो से चार घंटे करते हैं तो आप इसके जरिए ₹500 की कमाई आराम से कर सकते हैं।

AppNana ऐप डाउनलोड कैसे करें?

AppNana को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड़ करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store को Open करें।
  • इसके बाद सर्च बार में Click करके AppNana लिखकर सर्च करें।
  • इतना करते ही आपके सामने यह ऐप आ जायेगा, जिसमें Install पर Click करके आप इस ऐप को Download कर सकते हैं।
  • इस प्रोसेस को फॉलो करते ही आपके मोबाइल में AppNana डाउनलोड हो जायेगा।

#9 – Paidwork App: Paisa Kamane Wala App

Paidwork पैसा कमाने वाला ऐप युवाओं के बीच बहुत ही तेजी से popular हो रहा है, इस ऐप पर आप छोटे मोटे आसान कार्य जैसे सर्वेक्षण में भाग लेकर, वीडियो देखकर तथा offers पूरे करके पैसे कमा सकते हैं।

इस ऐप से पैसे कमाने की सबसे खास बात यह है, कि आप इस पर मौजूद कोई भी कार्य बिना skill के कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने खाली समय में कभी भी इस पर मौजूद सर्वे और टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

Paidwork App से पैसे कमाने के तरीके

  • सर्वे पूरा करें – आप इस ऐप पर मौजूद सर्वे को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं
  • Task पूरा करें – इस ऐप पर आपको बहुत प्रकार के टास्क मिलते हैं जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।
  • वीडियो देखें – आपको वीडियो देखकर पैसा कमाने का मौका देता है इस ऐप पर आप जितने अधिक समय तक वीडियो देखेंगे आप इस ऐप से उतना अधिक पैसा कमाएंगे।

इस ऐप पर कमाए गए पैसों को आप यूपीआई, पेटीएम या सीधे बैंक खाते में transfer कर सकते हैं, यदि आप इस ऐप पर रोजाना दो से चार घंटे भी कार्य करते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से ₹500 तक की कमाई कर सकते हैं।

#10 – Swagbucks: Paisa Kamane Wala App

Swagbucks एक बहुत ही बेहतरीन और लोकप्रिय Daily ₹500 Earning App Without Investment है , जो की यूजर्स को आसान कार्य करने के बदले में बहुत सारा पैसा कमाने का मौका देता है। इस ऐप के जरिए आप ऑनलाइन सर्वे पूरा करके, वीडियो देखकर के तथा छोटे-मोटे टैक्स पूरे करके SB Coins कमा सकते हैं, जिन्हें आप बाद में पैसों में Redeem करके अपने बैंक खाते में transfer कर सकते हैं।

दोस्तों इस ऐप का interface बहुत ही user friendly है, जिसे कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है, यदि आप इस ऐप पर सभी कार्यों को अच्छे से करते हैं, तो आप इसके जरिए रोजाना ₹500 तक की कमाई बड़े आराम से कर सकते हैं, जिसे आप PayPal, Amazon gift voucher आदि के जरिए अपने बैंक खाते में मंगवा सकते हैं, यदि आपके पास खाली समय है, तो आप उसका सही इस्तेमाल करके इस ऐप के जरिए Earning कर सकते हैं।

Swagbucks से पैसे कमाने के तरीके

  • सर्वे पूरा करें – Swagbucks एक पर आप सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं, जब आप इस ऐप पर कोई सर्वे पूरा करते हैं, तब आपको SB Coins मिलते हैं, जिन्हें आप पैसों में Redeem कर सकते हैं।
  • वीडियो देखें – आपको वीडियो देखकर पैसा कमाने का मौका देता है, यदि आप वीडियो देखने के शौकीन है, तो आप आज से इस ऐप के जरिए वीडियो देखना शुरू करें, ऐसा करके आप वीडियो देखते देखते पैसे भी कमा सकते हैं।
  • ऑफर्स पाएं – समय-समय पर आपको इस ऐप पर बहुत सारे offers मिलते रहते हैं, जिन्हें पूरा करके आप अपनी earning को बढ़ा सकते हैं।

Swagbucks से पैसे कैसे निकाले

आप इस ऐप पर रोजाना सर्वे करके वीडियो देख करके कमाए गए पैसों को PayPal के जरिए अपने bank account में बहुत ही आसानी से मंगवा सकते हैं, दोस्तों यह एक बहुत ही सुरक्षित पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसका इस्तेमाल आप खाली समय में पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं।

हमने आपको कुछ Daily ₹500 Earning App Without Investment के बारे में बताया है, जिनका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल से करके घर बैठे पैसे कमाने में कर सकते हैं, मेरे द्वारा बताए गए यह सभी App पूरी तरीके से सुरक्षित है, आप इनका इस्तेमाल बिना चिंता के कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Paisa Kamane Wala App

आज के इस लेख में हमने आपको Daily ₹500 Earning App Without Investment के बारे में जानकारी दी है, यदि आप रोजाना कुछ पैसे कमाने चाहते हैं, तो आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल एक बार जरूर करें।

मुझे आशा है कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी बेहद पसंद आई होगी, अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और फैमली में जरूर शेयर करें, ताकि वो भी इनका इस्तेमाल करके घर बैठे कुछ पैसे कमा सकें।

दोस्तों यदि पैसे कमाने से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel