हर कस्टमर से होगा 70% मुनाफा, थोड़ा निवेश और सालों-साल कमाई, शुरू करने से लेकर कमाई तक, सबकुछ जानें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Car Washing Business Idea: कारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है क्योंकि सभी व्यक्तियों का सपना होता है कि उनके पास एक कार हो। ऐसे में सामान्य सी बात है कि अगर कार रहेगी तो उन्हें Wash करने की भी आवश्यकता पड़ेगी।

इसके लिए बहुत स्थानों पर Car Washing Business किया जा रहा है और सबसे अच्छी बात यह है कि आप भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। कम लागत के साथ में और कहीं से भी शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस में आपको एक अच्छी कमाई भी देखने को मिलेगी वही आपको अनेक फायदे भी इस बिजनेस में देखने  को मिलेंगे।

Car Washing Business आप कैसे शुरू कर सकते हैं और किन-किन चीजों की आपको आवश्यकता होगी कितनी कमाई आपकी हो सकती है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आप इस लेख को ध्यान से अंतिम शब्द तक पढ़े। चलिए हम एक-एक करके इस बिजनेस से जुड़ी पूरी जानकारी को बिल्कुल ही आसान शब्दों में जान लेते है।

इसे भी पढ़ें: 10+ Best Manufacturing Business Ideas: कम पैसों में शुरू होंगे टिकाऊ मैन्युफैक्चर बिजनेस, होगी ताबड़तोड़ कमाई

Car Washing Business Idea क्या है?

Car Washing Business की शुरुआत आप कम पैसे को खर्च करके भी कर सकते हैं, वही अत्यधिक पैसों को खर्च करके भी कर सकते हैं।

अगर आप कम पैसों के साथ में Car Washing Business की शुरुआत करना चाहते है, तो इसमें आपको पानी और शैंपू की आवश्यकता होगी तथा कुछ सामान की आवश्यकता होगी जिनसे आप आसानी से कार वॉशिंग का बिजनेस कर सकेंगे।

दूसरी तरफ आप थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करके अगर कार वॉशिंग के बिजनेस को शुरू करना चाहते है, तो इसमें आप डायरेक्ट ऑटोमेटिक वॉशिंग की मशीन खरीद सकते है।

जिसमें आपको कुछ भी नहीं करना होगा बल्कि केवल मशीन के अंदर कार को लेकर जाना होगा और फिर चारों तरफ से फाइबर वाले ब्रश गाड़ी को Wash कर देंगे।

यहां पर आपको हाथ से मेहनत नहीं करनी होगी। अधिकतम व्यक्ति कम पैसों से ही इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं, ऐसे में आप भी शुरुआती समय में कम पैसों से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: कम पैसे में ये बिजनेस करायेंगे लाखों की कमाई, जल्दी करें शुरू

Car Washing Business के लिए आवश्यक उपकरण

इस बिजनेस में आपको आवश्यक उपकरणों की खरीदारी करनी होगी। जिसमें हाइड्रोलिक कार वॉश लिफ्टर , पॉलिशर,  कमर्शियल फ्रेशर वाशिंग मशीन, स्टीम क्लीनर, ग्लास वैक, ब्लोअर आदि शामिल है।

वहीं कुछ केमिकल की भी आपको आवश्यकता पड़ेगी जिनका उपयोग कार वॉश करते समय करना होगा जैसे कि शैंपू ,लिक्विड पॉलिश, लिक्विड सैंडपेपर, टायर पॉल्यूशन, वैक्स क्रीम पॉलिश आदि।

इसे भी पढ़ें: कम पैसे में शुरू करें स्माल बिजनेस, महीने में होगी ₹50000 तक की कमाई

Car Washing Business के लिए सही जगह

इस बिजनेस में ज्यादा मुनाफा तभी हो सकेगा जब आप एक सही जगह का चयन करके वहां पर अपने इस बिजनेस की शुरुआत करेंगे।

आपकी कार वॉशिंग की शॉप ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां पर कस्टमर को आने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और आपकी शॉप आसानी से कस्टमर को दिखाई देती हो।

आपकी शॉप के आसपास ट्रैफिक भी जरूर होना चाहिए सभी व्यक्तियों को आपकी शॉप की जानकारी पता चलेगी और वह अपनी कार की वाशिंग करवा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: शुरू करें ये ऑनलाइन बिजनेस, रोज घर बैठे हजारों में होगी कमाई

थोड़ा निवेश और सालों-साल कमाई

आप बहुत कम पैसे में Car Washing Business शुरू कर सकते हैं। इसके लिए अगर आपके पास ₹50000 से लेकर ₹100000 तक है, तो भी आप आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

आप इन पैसों का निवेश कर वॉशिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए उपकरण खरीदने में करेंगे। दोस्तों इन उपकरण में आपको हाइड्रोलिक कार वॉश लिफ्टर , पॉलिशर,  कमर्शियल फ्रेशर वाशिंग मशीन, स्टीम क्लीनर, ग्लास वैक, ब्लोअर और अन्य थोड़े बहुत उपकरण खरीदने होंगे।

यदि आप अपने इस बिजनेस को सही लोकेशन पर शुरू करते हैं तो आप इस बिजनेस की मदद से एक ग्राहक से 70% तक का Profit कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Side Business Idea in Hindi: बिना पैसे के शुरू करें ये साइड बिजनेस, डेली होगी ₹5000 की कमाई

पानी की व्यवस्था

इस बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण जो आपको काम करना होगा वह पानी की व्यवस्था का करना होगा बिना पानी के आप इस बिजनेस को नहीं कर सकेंगे क्योंकि कार को धोने के लिए पानी की आवश्यकता जरूर पड़ेगी।

ऐसे में आप बोरवेल कनेक्शन का इंतजाम कर सकते हैं या फिर अपने अनुसार कैसे भी जो आपको सस्ता लगे और सही लगे उस हिसाब से कर सकते हैं।

एक कार को वॉश करने के लिए 30 से 35 लीटर तक पानी खर्च हो सकता है। अब आप जितनी अधिक से अधिक कार वॉश करेंगे उसी हिसाब से आपको पानी की पूर्ति करनी पड़ेगी। यदि आप 10 कार को वॉश करते हैं तो आपको 300 से 350 लीटर तक पानी की आवश्यकता पड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: Business Idea: 100% प्रोफिट देने वाला बिजनेस, बिना पैसे के शुरू हो जायेगा, कुछ महीने बाद होगी ₹50000 तक की कमाई

Car Washing Business की मार्केटिंग

जब आप इस बिजनेस की शुरुआत करेंगे तो शुरुआती समय में किसी भी व्यक्ति को पता नहीं रहेगा तो अधिक से अधिक व्यक्तियों को आपके इस बिजनेस का पता चले इसके लिए आपको मार्केटिंग करनी होगी।

मार्केटिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। वही आप अपनी शॉप के आगे अच्छे-अच्छे बैनर लगाए जिन्हें देखकर आसानी से पता चल जाना चाहिए कि यहां पर कार वॉशिंग की शॉप है।

अनेक व्यक्तियों का बिजनेस इसलिए सक्सेस नहीं हो पता है क्योंकि वह अच्छे से बैनर नहीं लगाते हैं। और इसकी वजह से लोगों को पता ही नहीं चल पाता है कि यहां पर कार वॉशिंग की शॉप है और वह आगे निकल जाते हैं।

तो आपको यह गलती नहीं करनी है आपको अच्छे से बैनर लगाने हैं ताकि लोगों को दूर-दूर से दिखाई दे। वही कार वॉश करने के बाद में उन वीडियो को सोशल मीडिया पर पब्लिश कर सकते हैं।

जिससे की और भी व्यक्तियों को आपकी शॉप की जानकारी मालूम पड़ेगी और वह भी आवश्यकता पड़ने पर आपसे कार वॉश कराएंगे।

इसे भी पढ़ें: Part Time Business Ideas: थोड़ा पैसा और थोड़ा समय करें निवेश, घर बैठे लाखों में होगी कमाई

Car Washing Business में कमाई

कार वॉशिंग करने का चार्ज अलग-अलग शहरों में कम ज्यादा होता है। छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक ₹150 से लेकर 450 रुपए तक एक कार वॉशिंग का चार्ज हो सकता है।

वही बड़ी-बड़ी कारों के लिए अलग से चार्ज हो सकता है। जिसमें की स्विफ्ट डिज़ाइनर, फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू जैसी कार शामिल है।

मान लेते हैं कि आप जिस एरिये में इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं वहां पर ₹250 चार्ज किए जाते हैं। इसी प्रकार से अगर आप भी ₹250 चार्ज करते हैं तो एक दिन में यदि आपके पास 10 कार आती है तो आपकी होने वाली कमाई ₹2500 होती है।

खर्चा निकालने के बाद में भी इस बिजनेस में आपकी एक अच्छी कमाई हो सकती है। सही लोकेशन पर इस बिजनेस की शुरुआत करने पर आप ₹40000 से लेकर ₹50000 तक की कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 7 Best Future Business Ideas: फ्यूचर में चलने वाले बिजनेस, होगी हर महीने ₹50000 कमाई, अभी शुरू करें

एक ग्राहक पर 70% तक होगा प्रोफिट

कार वॉशिंग बिजनेस में आपके ग्राफ से कम से कम 60% से लेकर 70% तक का Profit कमा सकते हैं। मान लीजिए यदि आप एक Car Wash करने पर ग्राहक से ₹300 चार्ज करते हैं, तो इसमें से आपके ज्यादा से ज्यादा ₹100 ही खर्च होंगे।

यानी कि एक Car धोने पर आपको ₹200 का Profit मिलेगा, अगर आप एक दिन में 10 गाड़ियां भी देते हैं तो आप आसानी से ₹2000 का Profit आराम से कमा सकते हैं, इस हिसाब से आप हर महीने में ₹50000 से लेकर ₹60000 तक बहुत ही आराम से कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढें: Evergreen Business Idea: साल भर होगी छप्पर फाड़ कमाई, बस शुरू करें ये सबसे Best बिजनेस

निष्कर्ष

Car Washing Business Idea आपको जरूर अच्छा लगा होगा वहीं हमने आपको इस लेख में आसान से आसान शब्दों में जानकारी समझाने की कोशिश की है।

जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी इस बिजनेस से संबंधित आप अपने अन्य सवाल भी हमसे पूछ सकते हैं सवालों को पूछने के लिए कमेंट बॉक्स नीचे दिया गया है, तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल जरूर पूछे।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment