दोस्तों आज हम आपको एक और नया Business Idea बताएंगे और इस नए Business Idea में 40% फ़ीसदी तक Margin आप प्राप्त कर सकते हैं। अगर अभी के समय में आप किसी अच्छे Business की तलाश कर रहे हैं।
और शुरुआत करना चाहते हैं तो ऐसे में आप कम निवेश के साथ में Generic Aadhaar Company के साथ में जुड़कर अपने Business की शुरुआत कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह Company Franchise देती है और Franchise लेकर इस Company के साथ में जुड़कर Business किया जा सकता है अभी के समय में देश की अलग-अलग जगहो से बहुत सारे व्यक्ति इस Company की Franchise लेकर Business कर रहे हैं।
और कमाई कर रहे हैं। ठीक उसी प्रकार आप भी कर सकते हैं अब तक यह Company 18 राज्यों में पहुंच चुकी है और इससे जुड़कर व्यक्ति जानकारी होने की वजह से पैसे कमा रहे हैं।
क्या आपने इसे पढ़ा – Business Idea For Farmers: आधा बीधा जमीन पर खेती करके कमाए 40,000 रुपए, जाने पूरी जानकारी
Table of Contents
New Business Idea
चलिए अब हम आपको पूरी जानकारी बताते हैं ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ जाए और आप भी इस Business को करने की सोच सके तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Generic Aadhaar एक फार्मेसी Business है।
Generic दवा स्टार्टअप Company दवाइयां बनाने का काम करती है जिससे दुकानदार 40 फ़ीसदी तक का Margin कमा सकते हैं। और यह Margin बड़ी-बड़ी कंपनियों से भी बहुत ज्यादा है।
सीधा सा मतलब है कि इस Company में अन्य Company की तुलना में ज्यादा कमाई होती है यह Company 1000 तरह की Generic दवाइयां उपलब्ध करवाती है।
अब इस Business में आपको यह करना होगा कि एक Medical Store ओपन करना होगा या फिर अगर खोल रखा है तो साथ में ही आप इस Business को भी कर सकते हैं।
क्या अपने इसे पढ़ा – Profitable Business idea: सिर्फ एक बार मामूली निवेश से हर कस्टमर पर कमाएं 70% मुनाफा, जानें पूरा बिजनेस आइडिया और कमाई का राज
इस Business से ऐसे होगी आपकी कमाई
दोस्तों अगर आप Generic Aadhaar की Franchise ले लेते हैं तो उसके बाद में आपको बहुत ही कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी और इन दवाइयां को आप बेच सकेंगे जिसके बदले में आपकी अच्छी खासी कमाई होगी।
सबसे खास बात यह है की मार्केट में जो महंगी दवाइयां मिलती है उससे भी कम कीमत पर बिना किसी कंप्रोमाइज के इस Company की कम कीमत पर दवाइयां मिलती है।
जिसकी वजह से आप इस Company के साथ में जुड़कर Medical Store की शुरुआत करके इस Business को कर सकते हैं। हमारे भारत देश के रतन टाटा जिनका अभी देहांत हो चुका है इन्होंने भी इस Company के अंतर्गत निवेश किया था।
और वर्तमान समय में भी इस Company में इनका निवेश जरूर होगा। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यह Company कितनी पॉपुलर Company है और इसके साथ में जुड़कर आपको क्यों काम करना चाहिए।
क्या अपने इसे पढ़ा: – Small Business Idea: ऐसा बिजनेस जो कहीं भी शुरू करें, ग्राहकों की लाइन लग जाएगी, लागत नाम मात्र की
Generic Aadhaar की Franchise
इस Company ने Franchise मॉडल बनाया हुआ है जिसकी वजह से सबसे पहले इस Company की Franchise लेनी होगी इसके बाद में आसानी से इस Company का स्टोर खोलकर कमाई की जा सकेगी।
वही Franchise लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों का विकल्प सभी के लिए उपलब्ध करवाया गया है ऐसे में आप भी इन दोनों में से किसी भी तरीके के जरिए Franchise के लिए अप्लाई कर सकते हैं और Franchise लेकर Business की शुरुआत कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Unique Business idea: बिना डिग्री शुरू करें यह यूनिक बिजनेस, हर 10 कस्टमर से कमाएं ₹2.5 लाख, आज ही बदलें अपनी जिंदगी
Generic Aadhaar की Franchise लेने का तरीका
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आखिर में Generic Aadhaar Company की Franchise कैसे ली जा सकती है तो Franchise को लेने के लिए सबसे पहले आप Company की ऑफिसियल वेबसाइट genericaadhaar.com को ओपन करें।
इसके बाद में बिज़नेस अपॉर्चुनिटी का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर ऑनलाइन फॉर्म भरने को लेकर ऑप्शन नजर आएगा तो जानकारी को भरकर सबमिट कर देना है।
इतना करने के बाद में आपसे संपर्क किया जाएगा और आपको Franchise दे दी जाएगी वही आपको मोबाइल नंबर भी वेबसाइट पर देखने को मिल सकते हैं।
तो आप मोबाइल नंबर की सहायता से या फिर अन्य जो भी Franchise लेने को लेकर वेबसाइट पर आप्शन उपलब्ध करवाया गया है उसकी सहायता से भी Franchise के लिए अप्लाई करके Franchise को ले सकते है।
इसे भी पढ़ें – Business Idea For Women 2025: महिलाओं के लिए 12 शानदार बिजनेस आइडियाज, घर बैठे शुरू करें और कमाएं बढ़िया मुनाफा
इस Business में 1 लाख की लागत
यदि आप इस Business को करना चाहते हैं तो इस Company के साथ में जुड़कर काम करने के लिए आपको ₹100000 तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
₹100000 तक के इन्वेस्टमेंट में आप आसानी से इस Company के साथ में जुड़कर अपने Business की शुरुआत कर सकते हैं और पैसे कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें – Village Business Idea: मामूली पढ़ाई में शुरू करें ये बिजनेस, गांव में रहकर हर महीने ₹70,000 कमाएं
Company से जुड़ी संपूर्ण जानकारी
अब आपको इस Company से जुड़ी हुई जानकारी भी जान लेनी चाहिए तभी आप एक सही फैसला ले सकेंगे कि आपको इसके साथ में जुड़कर काम करना चाहिए या नहीं।
तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस Company के संस्थापक अर्जुन देशपांडे हैं। इस Company के साथ में जुड़कर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से Business किया जा सकता है।
इस Company की शुरुआत महाराष्ट्र पुणे से की गई थी लेकिन वर्तमान समय में इस Company ने 18 राज्यों में 130 से भी ज्यादा शहरों में अपनी अच्छी पहचान बना ली है और अभी भी यह प्रक्रिया चालू है।
अभी भी बहुत सारे लोग इस Company से जुड़ रहे हैं। और धीरे-धीरे इस Company की दवाइयां बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रही है।
इसे भी पढ़ें – Business idea: लोगों की जरूरत से बनाएं कमाई का जरिया, गांव या शहर से शुरू करें बंपर कमाई वाला बिजनेस
Generic Aadhaar की Franchise लेकर Business करने के फायदे
Generic Aadhaar की Franchise लेकर Business करने पर आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे जिसमें से कुछ फायदे इस प्रकार हैं: –
सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि यह Company एक पॉपुलर Company है जिसकी वजह से इसकी दवाइयां आसानी से बेची जा सकती है।
इसमें Margin अच्छा मिलता है जिसकी वजह से ज्यादा कमाई होती है।
किसी भी समय आप आवश्यकता के अनुसार दवाइयां का ऑर्डर कर सकते है और दवाइयां मंगवा सकते हैं।
अगर आप Franchise लेते हैं तो आपको अपने स्टोर पर लगाने के लिए लोगों और टेंपलेट्स भी दिए जाते हैं।
दिन प्रतिदिन यह Company ग्रोथ हासिल कर रही है और अलग-अलग शहरों से व्यक्ति इस Company से जुड़कर इसकी Franchise ले रहे हैं और आपके पास भी Franchise लेने का एक अच्छा मौका है।
इसे भी पढ़ें – Business Idea: सिर्फ 1 कमरे से शुरू करें और दूसरों के सामान से कमाएं ₹1-2 लाख, जानें यह हिडन बिजनेस
तो दोस्तों यह थी कुछ आज के Business के idea से जुड़ी जानकारी इसमें हमने आपको सामान्य जानकारी से लेकर Franchise लेने तक की जानकारी बता दी है आज की जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो आर्टिकल को शेयर जरूर करें।