Blogger.com Kya Hai? ब्लॉगर के फायदे और नुकसान

Blogger.com Kya Hai: अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं उसकी मदद से अपना ज्ञान इटरनेट पर लोगों के बीच शेयर करना चाहते हैं, लेकिन इसमें निवेश करने के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं।

तो चिंता न करें Blogger.com ब्लॉगिंग के लिए बहुत ही बेस्ट और फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें पर आप बिना निवेश किये आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

जब से इंडिया डिजिटल हुआ है तब बहुत से युजर्स Online पैसे कमाने के बारे में सर्च करते रहते हैं। अभी के समय में दो सबसे अच्छे तरीके हैं जिनकी मदद से ऑनलाइन पैसा आसानी से कमाया जा सकता है।

Blogger.com Kya Hai
Blogger.com Kya Hai

पहला Blog बनाकर तथा दूसरा YouTube Channel बनाकर। क्योंकि इन पर गूगल एडसेंस, Affiliate Marketing और बहुत से तरीकों की मदद पैसे कमाये जा सकते हैं।

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं लेकिन जब भी बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की बात होती है, तो वर्डप्रेस और Blogger.com का नाम सबसे पहले आता है।

वर्डप्रेस पर सबसे ज्यादा दुनियां की 43% वेबसाइट बनी हैं वहीं इसके बाद दूसरा नंबर इसका आता है। अगर आपको Blogger.com के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है, तो परेशान न हो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

आज के इस लेख हम आपको Blogger Kya Hai? (What is Blooger.com in Hindi), Blogger.com का इतिहास, Blogger.com की बिशेषतायें, Blogger.com की कमियां आदि के बारे में बतायेंगे।

Blogger.com क्या है? (What is Blogger.com in Hindi)

Blogger.com एक ऐसा CMS प्लेटफॉर्म है। जिस पर आप फ्री में ब्लॉग बनाकर अपना ज्ञान इंटरनेट की मदद से इंटरनेट युजर्स तक पहुंचा सकते हैं तथा इसे गूगल एडसेंस और Affiliate Marketing की मदद से Monetize करने ढ़ेर सारा ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

इस ब्लॉग की मदद से आप Text, Image, Video और Audio शेयर कर सकते हैं। ब्लॉगर.कोम, गूगल का बहुत ही बेहतरीन प्रोडेक्ट है। इस पर आपको अपना ब्लॉग बनाने के लिए सिर्फ एक Gmail ID की जरूरत पड़ेगी।

अब आप इस पर अपना ब्लॉग बना चाहते हैं, तो आपको blogspot.com के साथ एक Subdomain मिल जायेगा और अगर आप अपना Custom Domain चाहते हैं, तो इसके लिए आपको डोमेन नेम खरीदना होगा

Example:

  • Free Domain – hindimekamaye.blogspot.com
  • Custom Domain – hindimekamaye.com

इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Web होस्टिंग की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि आपके ब्लॉग का सारा डाटा गूगल के सर्वर पर सेवा होता है।

लेकिन गूगल अपने सर्वर को एक्सेस करने की अनुमती युजर्स को नहीं देता है। हाँ आप Blogger Dashboard को Log in करके अपने ब्लॉग को मैनेज कर सकते हैं।

यह एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जिसके कारण आपको इस पर लिमिटेड टेम्पलेट मिलते हैं लेकिन अगर आपको Java, HTML और CSS का ज्ञान है, तो आप इन्हे Optimize करके अपने Blog को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।

मेरी राय में अगर आप ब्लॉगिंग कैरियर की शुरूआत कर रहे हैं, तो आप इससे ही करें। क्योंकि यह फ्री होने के साथ इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है।

इसके बाद जब आपको ब्लॉगिंग के बारे में अच्छा खासा ज्ञान हो जाये तब आप इसे वर्डप्रेस पर माइग्रेट कर सकते हैं।

आज के समय में लगभग जितने सफल ब्लॉगर हैं उन्होने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत Blogger.com से ही की थी। यहाँ तक मैने भी अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत ब्लॉगर.कोम से ही की थी।

Quick Review Blogger.com in Hindi

Important Point (महत्वपूर्ण बिंदु)Description (विवरण)
Product NameBlogger.com/Blogger APP (गूगल LLC)
Categoryब्लॉगिंग Platform
Application Size15 MB
Play Store Rating3.9 Out of 5
Play Store Total Review1 Lakh Review
Total App Download1 Cr+
Benefit of Blogger.comFree ब्लॉगिंग Platform
Disadvantages of Blogger.comLimited Features
Way to Earn Moneyगूगल एडसेंस, Affiliate Marketing And 18+ More Ways
Monthly Earning10, 20, 50 Thousand And Much More
Blogger.com Kya Hai

यहाँ तक आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Blogger.com Kya Hai? अब आप Blogger.com के इतिहास के बारे में जानेंगे।

Blogger.com का इतिहास

इसका इतिहास लगभग 24 साल पुराना है। इस को 23 अगस्त 1999 में Pyra Lab कम्पनी के द्वारा बनाया गया था। जिसके CEO इवान विलियम्स थे।

शुरूआत में इसका नाम Blogspot.com हुआ करता था। जिस पर ब्लॉग बनाकर कोई भी व्यक्ति अपने विचार, इमेज या वीडियों इंटरनेट पर लोगों तक पहुंचा सकता था।

एक समय ऐसा भी था जब Pyra Lab कम्पनी के कर्मचारियों को महीनों तक वेतन नहीं मिलता था। जिसके कारण कई कर्मचारी काम छोड़कर चले गये लेकिन इवान विलियम्स ने कभी हार नहीं मानी और वे इस पर काम करते रहे।

धीरे-धीरे समय के साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी। जिसके बाद इवान विलियम्स ने Blogger Pro के नाम से एक प्रोडेक्ट लांच किया था। जो कि Paid सर्विस प्रोवाइड करता था।

इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर गूगल ने इसे लांच के चार बाद उनकी 2004 में खरीद लिया था। जिसके बाद गूगल ने इसमें बहुत सुधार किये और पूर्णरूप से फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में दुनिया के सामने पेश किया था।

शुरुआत में कुछ सालों तक इसका नाम Blogspot.com ही रहा लेकिन बाद में गूगल ने इसका नाम बदलकर ब्लॉगर.कोम कर दिया।

Blogger.com की विशेषताएं

यह फ्री के होने वाबजूद भी इसमें इतने सारे फीचर्स मिल जाते हैं। जिसके कारण हर कोई नया ब्लॉगर अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत करने के लिए इस की तरफ खिचा चला आता है। दुनिया का शायद ही ऐसा कोई ब्लॉगर होगा जिसने इसका इस्तेमाल नहीं किया होगा।

इसकी बहुत सारी विशेषतायें जिनके बारे में आप नीचे आप पढ़ सकते हैं।

#1 – Free Service

Blogger.comकी यह विशेषता ही इसे दुनिया के सभी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्मों में सबसे खास बनाती है। इस पर आपको Lifetime फ्री मिलती है।

जिससे गूगल सर्वर प्रदान करता है। इसके अलावा यहाँ पर आपको Subdomain मिल जाता है। जिसके लिए भी एक पैसा नहीं चुकाना पड़ता है।

अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और आपके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो यह आपके के लिए एक बहुत बेहतरीन Option होने वाला है।

#2 – Custom Domain Name

भविष्य में यदि आपका ब्लॉग अच्छा प्रदर्शन करता है और उसे आप एक ब्रांड बनाना चाहते हैं। जिसके लिए आप एक कस्टम डोमेन नेम खरीद कर इस में जोड़ना चाहते हैं,

तो यह बहुत आसानी से हो जायेगा। Blogger.com इसकी भी सुविधा प्रदान करता है, जो अधिकतर फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद होती है।

#3 – Multiple Blog

इस पर अकाउंट बनाने के बाद आप इस पर Multiple Blog बना सकते हैं। इस पर एक Email Id की मदद से आप 100 ब्लॉग बना सकते हैं। इसी तरह आप दो ईमेल ID से 200 ब्लॉग बना सकते हैं।

#4 – Free Unlimited होस्टिंग

यह आपके ब्लॉग के लिए Unlimited होस्टिंग प्रदान करता है जो कि पूरी तरह से फ्री होता है। जब आप होस्टिंग की कीमतों के बारे में सर्च करेंगे तो आपको पता जानेंगे कि इसकी कीमत कितनी होती है।

यदि आप ब्लॉगिंग में नए हैं और पर्याप्त पैसा निवेश किए बिना ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसका ही चयन करना चाहिए।

#5 – Secured & Safe Platform

जितने भी ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाते हैं वह लगभग हर समय हैकर्स से परेशान रहते हैं। चूंकि यह पूरी तरह से गूगल के नियंत्रण में रहता है, तो इस पर हैकर्स का कोई प्रभाव नहीं पढ़ता है।

क्योंकि गूगल आपके ब्लॉग के डाटा को अपने सर्वर में स्टोर करता है। जिसके कारण यह एक बहुत ही Safe और Secured ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।

#6 – Custom Design

जब कोई नया ब्लॉगर अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरूआत करता है, तो उसे ब्लॉग की डिजाइन के बारे में इतना ज्ञान नहीं होता है।

लेकिन आप चिंता न करें अगर आप अपना ब्लॉग इस पर बनाते हैं, तो आपको यहाँ बहुत सी Custom Design मिल जायेंगी जिन्हे Download करके अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं और अपने ब्लॉग को भी प्रोफेशन लुक दे सकते हैं।

#7 – Fast Speed

यह तो आपको ही होगा कि गूगल कितना फास्ट काम करता है। क्योंकि इसका सर्वर फास्ट होता है। और इस पर जितने भी ब्लॉग बनते हैं उनका डाटा गूगल के सर्वर स्टोर होता है। जिसके कारण इस पर बने ब्लॉग की स्पीड बहुत फास्ट होती है।

Blogger.com की यूट्यूब वीडियो गाइड

Blogger.com Kya Hai

Integration with गूगल products

अगर आपका ब्लॉग Blogger.com पर बना है, तो आप गूगल के प्रोडेक्ट जैसे गूगल सर्च कंसोल, गूगल Analytics, गूगल एडसेंस आदि को आसानी से Integrate कर सकते हैं।

इसके विपरीत अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर होगा तो आपको गूगले प्रोडेक्ट को Integrate करने के लिए अलग से प्लगइन की आवश्यकता होगी।

Blogger.com और वर्डप्रेस में अंतर

अगर Blogger.com और वर्डप्रेस में अंतर की बात करें तो इन दोनों की कभी तुलना नहीं हो सकती है। क्योंकि Blogger.com फ्री सर्विस प्रोवाइड करता है तथा वर्डप्रेस Paid सर्विस प्रोवाइड करता है। फ्री सर्विस और Paid सर्विस में क्या अंतर होता है यह तो आप अच्छे जानते होंगे।

बहुत सी चीजे जो वर्डप्रेस पर नहीं मिलती हैं तथा वह Blogger.com मिलती हैं। बहुत सी चीजें Blogger.com पर नहीं मिलती और वर्डप्रेस पर मिलती हैं।

अगर आप एडवांस लेवल पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो आप वर्डप्रेस का चयन करें। इसके अलावा अगर आप काम चलाऊ ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो आप Blogger.com का चयन कर सकत हैं।

Blogger.com के फायदे क्या हैं?

अगर आप अपना ब्लॉग Blogger.com पर बनाते हैं, तो आपको निम्नलिखित फायदे देखने को मिलेंगे।

  • Blogger.com में आपको फ्री अनलिमिटेड होस्टिंग मिलती है।
  • इसमें आपको फ्री में सबडोमेन मिलता है। जिसे आप कभी भी अपने Custom Domain के साथ बदल सकते हैं।
  • इस पर लिखना बहुत आसान होता है क्योंकि Python Programming पर बना होता है।
  • इस पर बने ब्लॉग का डाटा गूगल सर्वर स्टोर होता है जिसके कारण यह बहुत Safe और Secured होता है।
  • इस पर बने ब्लॉग में आप आसानी से गूगल के प्रोडेक्ट को Integrate कर सकते हो।
  • इसमें आपको फ्री में Theme मिल जाते हैं। जिसके लिए वर्डप्रेस में पैसे चुकाने पड़ते हैं।
  • इस पर बने ब्लॉग में ज्यादा SEO नहीं करना पड़ता है।

Blogger.com के नुकसान क्या हैं?

Blogger.com के निम्नलिखित नुकसान होते हैं।

  • इस पर बने हुए ब्लॉग पर जब आप वर्डप्रेस पर माइग्रेट करते हैं, तो कभी-कभी ब्लॉग का सारा ट्रैफिक चला जाता है।
  • इस पर आपको ब्लॉग के लिए काफी सिम्पल और साधारण Theme और प्लगइन देखने को मिलेंगी।
  • ब्लॉग का पूरा कंट्रोल के आपके हाथ में नहीं होता है।
  • ब्लॉग की डिजाइन को कस्टमाइज करने के लिए आपको HTML और CSS का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
  • इस ब्लॉग बनाने की लिमिट होती है लेकिन यह इतना नुकसानदायक नही होता है। क्योंकि इसमें आप एक अकाउंट में 100 ब्लॉग बना सकते हैं।
  • ब्लॉग का आप सर्वर एक्सेस नहीं कर सकते हैं। क्योंकि आपके ब्लॉग का डाटा गूगल के सर्वर पर स्टोर होता है और गूगल अपने सर्वर को एक्सेस करने की अनुमति किसी को नहीं देता है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Blogger.com Kya Hai

आज के इस लेख में आपने सीखा कि Blogger.com Kya Hai? इस लेख में हमने आपको Blogger.com से संबंधित सारी जानकारी आपको प्रदान की है, ताकि इसके बारे में जानकारी हाँसिल करने के लिए इंटरनेट पर अपना कीमती समय न वर्बाद करें।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बहुत पसंद आ होगा अगर ऐसा है, तो इस लेख अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment