Blog Ko Rank Kaise Kare: Blog को Google के #1 Page पर कैसे Rank करें?

Blog Ko Rank Kaise Kare: बहुत से नये ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाने के बाद उस आर्टिकल भी लिखने शुरू कर देते हैं। शुरूआत में ये ब्लॉगर ब्लॉग पर बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं।

Blog Ko Rank Kaise Kare
Blog Ko Rank Kaise Kare

लेकिन जब ये अपने आर्टिकल को सर्च इंजन में सर्च करते हैं, तो ये उनको SERPs में नजर नहीं आते हैं। जिसे बाद उनके मन में यह सवाल आता है कि आखिर Blog को Rank कैसे करें?

अगर आपके भी साथ ऐसा हो आप भी यही सोच रहे हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको 15 Pro Blogging Tips बतायेंगे। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते हैं।

किसी भी ब्लॉग को SERPs में Rank करवाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि जब तक आपका ब्लॉग Top पर रैंक नही तब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आयेंगे और जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आयेगा, तो आप ब्लॉग से कमाई भी कम ही होगी।

एक अनुभवी ब्लॉगर की अपेक्षा एक नये ब्लॉगर को ब्लॉग को रैंक करवाने में बहुत मुश्किल होती है क्योंकि शुरूआत में उसे ब्लॉगिंग का उतना ज्ञान नहीं होता है।

अभी के समय में किसी भी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, लेकिन किसी भी ब्लॉग के लिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक सबसे अच्छा रहता है।

Table of Contents

Table of Contents

Blog को Rank क्यों करवायें?

Blog को Rank क्यों करवायें? यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है। जब तक आपका ब्लॉग SERPs में रैंक नहीं होगा तब तक आपके ब्लॉग पर Traffic नहीं आयेगा।

और जब ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आयेगा, तो आप उससे कुछ कमाई नहीं कर सकते हैं। और ब्लॉग से जब कमाई ही नहीं होगी तो आपको ब्लॉग बनाने के फायदा क्या मिलेगा। इसलिए किसी भी ब्लॉग को रैंक करवाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

Blog को Google के #1 Page पर कैसे Rank करें?

अगर आप अपने ब्लॉग को SERPs में Top पर रैंक करवाना है, तो आपको ब्लॉगिंग को लेकर Serious होना पड़ेगा।

क्योंकि सर्च इंजन युजर्स के अनुभव और Quality Content को बहुत ज्यादा अहमियत देते हैं। जिसे समझने में नये ब्लॉगर्स को बहुत समय लग जाता है।

लेकिन आप इस लेख को पढ़कर बड़ी आसानी से समझ सकते हैं कि सर्च किसी भी ब्लॉग को रैंक करने के लिए उसमें क्या-क्या चीजें देखता है।

ब्लॉग को बड़ी आसानी से Google के #1 Page पर रैंक करवाने के लिए आप निम्नलिखित Tips को Follow कर सकते हैं।

#1 – Top Level Domain खरीदें

आप अपने ब्लॉग को जल्दी गूगल सर्च में रैंक कराने के लिए शुरू से ही प्लानिंग करनी होगी। जिसकी शुरूआत आप एक Top Level Domain खरीदकर सकते हैं।

क्योंकि TLD किसी भी Subdomain की अपेक्षा बहुत जल्दी गूगल सर्च में रैंक कर जाते हैं। जिसे आपने कोई बार Notice किया होगा।

आप जब अपने कोई Query सर्च इंजन में सर्च करते हैं, तो आपको SERPs में टॉप पर TLD वाले ही ब्लॉग देखने को मिलते होंगे।

तो सबसे पहले एक TLD ही खरीदें।डोमेन नेम खरीदते समय आप इस बात का ख्याल रखें कि आपका डोमेन आपकी Blogging Niche से संबंधित होना चाहिए।

#2 – ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें

एक बार ब्लॉग बनाने के बाद आपको इस बात की जानकारी गूगल सर्च को देनी होगी कि आपने भी अपना ब्लॉग बना लिया है। इसके लिए आपको उसे Google Search Console में Submit करना होगा।

इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर बहुत अच्छी तरीके से नजर रख सकते हैं कि जिसमें आप देखते हैं कि आपके ब्लॉग की कौन पोस्ट इंडेक्स हुई है

और कौन सी पोस्ट इंडेक्स नही हुई है। और जो पोस्ट इंडेक्स नही हुई है, तो उसमें क्या समस्या है। जिसे आप सुधार कर पोस्ट को Update कर सकते हैं।

एक बार आपकी पोस्ट Google Search Console में Index हो जाती है, तो वह SERPs में Show होना शुरू हो जाती है।

किसी भी नये ब्लॉग को गूगल में रैंक होने होने कम-से-कम 3 महीने लगते हैं। इसके अलावा ब्लॉग की रैंकिंग आपके मेहनत पर भी निर्भर करती है।

#3 – Blog का Sitemap Submit करें

किसी भी ब्लॉग को बहुत तेजी से गूगल के #1 रैंक करवाने के लिए उसका Sitemap समबिट करना बहुत जरूरी है। Sitemap आपके ब्लॉग का एक मैप होता है।

आप जैसे ही कोई पोस्ट अपने ब्लॉग में पब्लिश करते हैं वैसे ही सर्च इंजन के क्रॉल उसे स्क्रॉल करने आ जाते हैं। क्योंकि Sitemap की मदद से सर्च इंजन क्रॉल यह काम बड़ी आसानी से कर पाते हैं।

जितनी जल्दी आपके ब्लॉग पोस्ट क्रॉल होगी उतनी ही जल्दी वह इंडेक्स होगी। और जब इंडेक्स होगी तभी तो गूगल सर्च में दिखाई देगी।

#4 – Robots.txt File को Add करें

आप अपने ब्लॉग में Robots.txt File को Add जरूर करें। क्योंकि अप जब तक अपने ब्लॉग में Robots.txt File को Add नहीं करते है

तब सर्च इंजन के बोट्स आपके ब्लॉग पर मौजूद हर एक कंटेंट को क्रॉल करते हैं। जबकि सर्च इंजन क्रॉलर के पास किसी भी ब्लॉग को क्रॉल करने के लिए सीमित समय होता है।

और जब सर्च इंजन के आपके ब्लॉग को पूरा क्रॉल करते हैं, तो उनसे आपके ब्लॉग का महत्वपूर्ण डाटा छूट जाता है। इस समस्या से बचने के लिए Robots.txt File को Add किया जाता है।

इसमें आप सर्च इंजन बोट्स को यह निर्देश दे सकते हैं कि वे आपके ब्लॉग पर मौजूद किस Content को क्रॉल करें और किस को छोड़ें।जिसे उनके पास आपके ब्लॉग के महत्वपूर्ण कंटेंट को क्रॉल करने का समय मिल जाता है।

#5 – कम कंपीटशन वाले कीवर्ड पर काम करें

आप जब भी अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरूआत करें। शुरू में हमेशा कम कंपीटशन वाले कीवर्ड पर ही काम करें

क्योंकि आज के समय में कंपीटशन इतना अधिक बढ़ चुका है कि यदि आप ब्लॉग के शुरूआत में ही अधिक कंपीटशन वाले कीवर्ड पर कार्य करते हैं, तो आपको ब्लॉग को रैंक करवाने में बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी जो की आप शुरूआत में नहीं कर सकते हैं।

कम कंपीटशन वाले कीवर्ड को तलाशने के लिए आप आर्टिकल लिखने से पहले बहुत ही अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करें।

ताकि आप आर्टिकल लिखने के लिए एक ऐसे कीवर्ड को तलाश सकें जिसमें आपको कम कंपटीशन में अधिक टैफिक मिले। इसके अलावा आपको शुरूआत में Long Tail पर काम करना चाहिए।

#6 – Query Solve होनी चाहिए

किसी भी ब्लॉग पोस्ट के यह बहुत जरूरी होता है कि वह युजर की Query को Solve कर सके। अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में अधूरी जानकारी शेयर करते हैं,

तो युजर्स आपके ब्लॉग को बीच ही छोड़कर चले जायेंगे। जिसका आपके ब्लॉग की Ranking में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

किसी भी Blog Post को लिखने से पहले उस पर अच्छे से Research कर लें और पोस्ट में वो जानकारी प्रदान करें जो युजर्स की Query को पूरी तरह से Solve कर सके। क्योंकि Google EAT सर्च इंजन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर है।

#7 – नियमित रूप से Blog Post लिखें

अगर आप अपने ब्लॉग को जल्दी रैंक करवाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर नियमित रूप से Blog Post लिखें क्योंकि जब आप ब्लॉग पर नियमित रूप से आर्टिकल लिखते हैं,

तो इससे सर्च इंजन के बोट्स आपके ब्लॉग पर नियमित रूप से आते हैं, और आपके ब्लॉग को क्रॉल करते हैं। इसके बाद वे जल्दी ही आपकी पोस्ट को इंडेक्स भी कर देते हैं।

#8 – Quality Content लिखें

गूगल से साफ और सरल शब्दों में कह दिया है कि “Content is King” है। अब इसके बाद आपके मन में Content से संबंधित कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए।

अब अगर अपके Content में दम होगा तो आपके ब्लॉग को गूगल में रैंक होने से कोई नही रोक पायेगा।

और यदि आपके Content में दम नहीं होगा, तो आप कुछ भी कर लें आपका ब्लॉग कभी गूगल में रैंक नहीं होगा।

किसी भी ब्लॉग को रैंक करने के लिए गूगल के 200+ रैंकिंग फैक्टर्स होते हैं। जिसमें Search Intent एक बहुत ही महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर होता है।

सर्च इंटेंट का मतलब होता है कि युजर्स जो सर्च कर रहा है उसका इरादा क्या है? अब जिसे भी इरादे से Query सर्च करता है वह आपके ब्लॉग पोस्ट में मौजूद होता है, तो आपकी ब्लॉग पोस्ट SERPs में रैंक हो जाती है।

#9 – ब्लॉग की लोड़िंग स्पीड तेज रखें

यदि आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड स्लो है, तो आप चाहे जितना अच्छा आर्टिकल क्यों न लिख लें लेकिन वह कभी भी SERPs में टॉप पर रैंक नहीं करेगी।

इसलिए आपके ब्लॉग की लोड़िंग स्पीड हमेशा फास्ट रहनी चाहिए। इसके लिए आप WP-Rocket Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#10 – SEO Friendly Article लिखें

आपने ब्लॉग की सभी पोस्ट को SEO Friendly लिखें। इसके लिए आप सही Title, Description, Heading Tag, यानि की कुल मिलाकर On Page SEO अच्छे से करें। जब आप अपने ब्लॉग पर इस तरह के आर्टिकल लिखेंगे, तो उसके रैंक होने के चांस बढ़ जाते हैं।  

#11 – Blog Post को Update करें

आप के ब्लॉग पर जितने भी पुराने पोस्ट हैं उन्हे लगातार अपडेट करते रहें क्योंकि Post को अपडेट करने से सर्च इंजन क्रॉलर को लगता है कि इस पोस्ट में कुछ नया Add किया गया है।

जिसके कारण वे उस पोस्ट को द्वारा क्रॉल करने आते हैं। जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग में सुधार होता है। इसीलिए आप लगातार अपने पुराने पोस्ट को अपडेट करते रहें।

आप अपने ब्लॉग पर लगातार High Quality Backlink बनाते रहें। इसके लिए आप ऐसे ब्लॉग के लिए Guest Post लिख सकते हैं। जो आपके Blogging Niche से संबंधित हो और उसकी Domain Authority और Page Authority High हो।

आप अपने ब्लॉग के लिए महीने में 1 या 2 बैकलिंक बना सकते हैं। इसके आपके ब्लॉग पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। और आपके ब्लॉग की रैंकिंग में बहुत तेजी से सुधार होगा।

#13 – ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें

आज के समय में सोशल मीडिया की पॉवर इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है, जो रातों-रात किसी को भी रंक से राजा बना सकती है।

इसलिए आप अपने ब्लॉग पर जैसे ही कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो उसे सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। क्योंकि ब्लॉग को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया से अच्छा कोई भी प्लेटफॉर्म नहीं है।

इसके अलावा आप सोशल मीडिया से अपने ब्लॉग पत Instant Traffic भी ला सकते हैं।

आपकी जितनी अधिक शेयर होगी गूगल की नजर में उतना ही अच्छा होता है। इससे गूगल आपके ब्लॉग की रैंकिंग को Improve करता है।

#14 –Schema Data का उपयोग करें

यदि आप एक नये ब्लॉगर हैं, तो आपको Schema Data के बारे में शायद ही जानकारी हो। Schema Data जिसे कि Schema Markup या Rich Snippet भी कहा जाता है।

यह आपके ब्लॉग पोस्ट के सम्पूर्ण डाटा में से माइक्रो डेटा को सर्च रिजल्ट पेज में दिखाते हैं ब्लॉग पोस्ट में आप How to, Table, FAQ, Review आदि Schema Data का उपयोग कर सकते हैं।

WordPress में आपको बहुत सी ऐसी प्लगइन मिल जायेंगी जिनकी मदद से आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में बड़ी आसानी से Schema Data का उपयोग कर सकते हैं।

#15 – धैर्य बनायें रखें

सबसे महत्वपूर्ण बात ब्लॉगिंग में सफल होना एक लम्बा प्रोसेस होता है। इसके लिए आपको कम-से-कम 6 महीने धैर्य बनायें रखना होगा।

क्योंकि Google Sandbox Effect के कारण कोई भी ब्लॉग जल्दी रैंक नहीं करता है। नये ब्लॉग को रैंक होने में कम से 3 से 6 महीने का समय लगता है। इसलिए आप ब्लॉगिंग करते समय धैर्य बनायें रखें।

ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए क्या न करें?

आप अपने ब्लॉग को रैंक करवायें यह बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन इस प्रोसेस में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है।

जिन्हे आपको अपने ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए फॉलो नहीं करना है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.

  • Blog के लिए Traffic न खरीदें
  • Blog के लिए Spam Backlinks कभी-भी न बनायें
  • Blog में Black Hat SEO का उपयोग न करें
  • Blog को Rank करवाने के लिए Keywords Stuffing बिल्कुल भी न करें
  • Blog Post में अधूरी और गलत जानकारी न शेयर करें
  • Blog Post में Invisible Text बिल्कुल भी न डालें
  • Blog Post में Hidden Link Add न करें
  • युजर्स के Search Intent के साथ खिलवाड़ न करें

FAQ – Blog Ko Rank Kaise Kare

ब्लॉग को रैंक करवाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – Blog की Ranking कैसे चेक करें?

Free में ब्लॉग की रैंकिंग चैक करने के लिए आप Google Search Console तथा Moz कर सकते हैं। यदि आप कुछ पैसे खर्च करके बारीकी से अपने ब्लॉग की रैंकिंग पर नजर रखना चाहते हैं, तो आप Semrush और Ahrufs जैसे Tool का उपयोग कर सकते हैं।

Q2 – क्या Blogger पर बने ब्लॉग जल्दी रैंक करते हैं?

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यदि Blogger पर आपका ब्लॉग उसके Subdomain Blogspot पर बना है, तो वह Custom Domain की अपेक्षा बहुत समय में रैंक करता है।

Q3 – नये Blog को Rank करने में कितना समय लगता है?

किसी भी नये ब्लॉग को रैंक होने में कम-से-कम 6 महीने का समय लगता है। इसके अलावा आप ब्लॉग पर हार्ड वर्क करके 3 से 4 महीने में रैंक करवा सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Blog Ko Rank Kaise Kare

आज के इस लेख में हमने आपको Blog Ko Rank Kaise Kare? के बारे में 15 ऐसी Pro Tips बताई हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से गूगल सर्च में रैंक करवा सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

अगर आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस हैं, तो आप इस ब्लॉगर पर लगातार आते रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर नियमित रूप से ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment