Blog Banane Me Kitane Paise Lagate Hai: यदि आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं, लेकिन आपके मन में यह सवाल चल रहा है कि ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
तो यह पोस्ट आपके लिए होने वाली है। बहुत से लोग इसी के कारण अपना ब्लॉग शुरू करते हैं कि उन्हे लगता है कि ब्लॉग बनाने में बहुत सारा पैसा खर्च होता है।
आज के समय में ब्लॉग से शुरू करने वालों में से 70% से 80% लोग मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। जिसके कारण उन्हे कुछ भी पैसा इंवेस्ट करने में परेशानी होती है। और वो इसी के कारण ब्लॉग शुरू करने में कंफ्यूज रहते हैं, कि ब्लॉग शुरू करने में आखिर कितना खर्चा आयेगा।
आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं? 2024 में ब्लॉग शुरू करने का पूरा खर्चा कितना है? तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं अपना लेख।
Blog क्या है और क्यों बनाए है?
ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं? जानने से पहले आपको यह जानना भी जरूरी है कि Blog क्या है? क्यों बनाया है? ब्लॉग एक प्रकार की ऑनलाइन डायरी होती है। जिस पर लोग अपने विचार, ज्ञान और अपने अनुभव को शेयर करते हैं। जिसके बाद उन्हे Monetize करके ढ़ेर सारे पैसे कमाते हैं।
आज के Internet युग में 40-50% से ज्यादा युजर्स इंटरनेट पर अपनी समस्या का समाधान तलशते हैं। जिसके लिए वह गूगल, बिंग, याहू आदि सर्च इंजन का उपयोग करते हैं। युजर्स को उनकी समस्या का हल ब्लॉग से ही मिलता है।
उदाहरण से समझें जैसे आप गूगल में सर्च करते हैं कि ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं? तो इसके उत्तर के लिए आपके सामने हजारों ब्लॉग/वेबसाइट आ जायेंगी। जिनकी मदद से आप अपने सवाल का जवाब हाँसिल कर सकते हैं।
Blog बनाने के लिए जरूरी चीजें
किसी भी ब्लॉग को बनाने के लिए किन-किन चीजों की अवश्यकता होती हैं। आज के समय में यह सभी चीजें लगभग सभी लोगों के पास मौजूद होती हैं। Blog बनाने के लिए जरूरी चीजें निम्नलिखित हैं।
- Laptop अथवा Computer
- Smartphone
- Internet Connection
अगर आपके पास यह सभी चीजे मौजूद हैं, तो आप बड़ी आसानी ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
अगर आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो इसमें आपको कोई पैसे खर्च नहीं करना पड़ता है। आप Blogger.com पर Free Blog बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ पैसे निवेश करने होंगे। क्योंकि WordPress ब्लॉगिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन CMS प्लेटफॉर्म है। WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको निम्नलिखित नीचे पर पैसे निवेश करने होंगे।
- डोमेन नेम (Domain Name) जरूरी है
- वेब होस्टिंग (Web Hosting) जरूरी है
- थीम (Theme) – आपके ऊपर है
- प्लगइन (Plugin) – आपके ऊपर है
डोमेन नेम पर कितना खर्चा होता है?
डोमेन नेम किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। आप बिना डोमेन नेम के ब्लॉग ही नहीं बना सकते हैं।
Domain Name आपके ब्लॉग का Address होता है। जिसकी मदद से कोई भी युजर आपके ब्लॉग पर आ सकता है। इसीलिए जब भी कोई डोमेन खरीदें।
तो ऐसा खरीदें कि जिसे कोई भी युजर बड़ी आसानी याद रख सकें और जो आपकी Blogging Niche से संबंधित भी हो। हर एक Domain Name युनिक होता है। जिसे एक बार खरीदने के बाद कोई दूसरा नहीं खरीद सकता है।
डोमेन की कीमत उसके एक्सटेंशन के हिसाब से अलग-अलग होती है। एक्सटेंशन किसी भी डोमेन नेम के डोट (.) के बाद के हिस्से को कहा जाता है।
.com, .net, .org आदि यह सभी Top Lavel Domain होते हैं। जिनकी कीमत सबसे ज्यादा होती है। इसके बाद Country Code टॉप लेवल डोमेन जैसे – .in, .uk, .us आदि जिनकी कीमती TLD से कम होती है।
अब यदि आप एक TLD खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 600 से 1200 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। जो की आपको सालाना Pay करने होंगे।
इसके अलावा अगर Country Code टॉप लेवल डोमेन खरीदते हैं, तो आपको 600 रुपये से कम रुपये निवेश करने होंगे।
Note: आप Domain Name खरीदने से पहले आप एक बार किसी Hosting वाली वेबसाइट पर जा चेक कर लें। क्योंकि बहुत सी कम्पनियां ऐसी हैं जो एक साल ही होस्टिंग के साथ 1 साल की डोमेन नेम फ्री में देती हैं।
Web Hosting पर कितना खर्चा होता है?
डोमेन नेम खरीदने के बाद आपको एक Web Hosting खरीदने होगी। Hosting एक ऑनलाइन स्पेस होता है। जहाँ पर आपके ब्लॉग का डाटा स्टोर होता है।
होस्टिंग खरीदते समय एक बात जरूर याद रखें शुरूआत में आप एक कभी भी सस्ती होस्टिंग कभी भी न खरीदें। नहीं तो आगे चलकर आपको इसका बहुत बड़ा खामिजा भुगतना पड़ सकता है।
क्योंकि सस्ती होस्टिंग खरीदने से कई समस्या आती हैं। अगर आप ब्लॉगिंग को लेकर सिरियस हैं, तो आप सस्ती होस्टिंग बिल्कुल भी न खरीदें।
अगर आप कम कीमत में अच्छी Hosting खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Hostinger से होस्टिंग खरीद सकते हैं।
यहाँ से अगर आप एक साल की वेब होस्टिंग खरीदते हैं, तो आपको 3500 रुपये खर्च करने पर आपको 1 साल के लिए डोमेन भी फ्री में मिलता है।
Theme का खर्चा कितना होता है?
ब्लॉग में थीम का खर्चा आपके ऊपर डिपेंड करता है। अगर आपके पास वजट हैं, तो आप Paid Theme को खरीद सकते हैं। नहीं तो शुरूआत में आप फ्री थीम से अपना काम चला सकते हैं।
मेरी राय में अगर आपके पास बजट है, तो आप अपने ब्लॉग में Paid Theme का ही उपयोग करें क्योंकि Paid Theme की मदद से आप अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल लुकिंग बना सकते हैं।
आप Blog में Lightweight और Fastest थीम का ही उपयोग करें। इसके लिए आप अपने ब्लॉग में GeneratePress थीम का उपयोग कर सकते हैं। यह थीम फ्री और Paid दोनों तरह की उपलब्ध है।
Plugin पर खर्चा कितना होता है?
आप शुरूआत में अपने ब्लॉग पर फ्री Plugin से ही काम चला सकता हैं क्योंकि फ्री Plugin में बहुत से फीचर मिल जाते हैं। किसी भी ब्लॉग को सफल बनाने में Plugin महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर आप ब्लॉग को जल्दी सफल बनाना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित Plugins को खरीद सकते हैं।
- SEO Plugin (Yoast SEO & Rank Math)
- Security Plugin
- ImagifyPlugin
- WP Rocket
Blogger पर Free Blog कैसे बनायें?
अगर आप अपने ब्लॉगिंग की शुरूआत कर रहें हैं, तो आप Blogger पर Free Blog बना सकते हैं। Blogger गूगल एक फ्री ब्लॉगिंग टूल है। जहाँ पर आपको Lifetime Unlimited होस्टिंग के साथ-साथ एक सबडोमेन भी फ्री में मिलता है।
फ्री होने के कारण इसमें WordPress जितनी फीचर नहीं होते हैं, लेकिन यह शुरूआत में आपको ब्लॉगिंग में अनुभव बढ़ाने में आपकी बहुत मदद करेगा।
अगर आप ब्लॉग में सबडोमेन का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप Blogger में Custom Domain को Add कर सकते हैं।
Blog बनाने में Total खर्च
यदि आप Hostinger से Hosting खरीदते हैं, तो आपको एक साल के लगभग 3500-4000 रुपये चुकाने होंगे। इतना में आपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
एक बार ब्लॉग के सफल हो जाने के बाद इसके लिए Paid Theme और Plugin को खरीद सकते हैं। जिसके बाद अपने ब्लॉग को High Level ले जा सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो इसमें आपको कोई पैसे नहीं खर्च करना पडेगा। हाँ अगर अप ब्लॉग में Custom Domain Add करना चाहते हैं, तो इसमें 100-500 रुपये खर्च हो सकते हैं।
YouTube Video Guide
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Blog क्या होता है?
- Event Blogging क्या है?
- Web Hosting क्या है?
- डोमेन नेम क्या है?
- Blogging से पैसे कैसे कमाए?
- Blog पर ट्रैफिक कैसे लायें?
- Blog को वायरल कैसे करें?
- Blog को रैंक कैसे करें?
- Mobile से ब्लॉगिंग करें?
- Blogging कैसे शुरू करें?
निष्कर्ष – ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं
आज के इस लेख में आपको ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं? के बारे में विस्तार से बताया है, ताकि आपको अंदाजा लग सकते कि 2023 में ब्लॉग शुरू करने का पूरा खर्चा कितना होगा।
अगर आपको ब्लॉग बनाने से लेकर उससे रुपये कमाने तक कुछ भी समस्या आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।
अगर आप ब्लॉगिंग सीखने के इच्छुक हैं, तो इस ब्लॉग पर लगातार आते रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर प्रतिदिन ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल लिखते रहते हैं।
FAQ – Blog Banane Me Kitane Paise Lagate Hai
ब्लॉग बनाने के खर्च से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।
Q1 – क्या Free Blog बनाया जा सकता है?
जी हाँ! आप Free Blog बना सकते हैं। इसके लिए आप Blogger.com या WordPress.com में से किसी पर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।
Q2 – Blog बनाने में कम से कम कितना खर्चा होता है?
यदि आप किसी त्यौहार के समय Hostingerसे होस्टिंग खरीदते हैं, तो यह आपको आधे से भी कम कीमत में मिल जायेगी। इसके लिए आपको 2000-2500 ही चुकाने होंगे।
Q3 – एक प्रोफेसनल ब्लॉग बनाने में कितने पैसे खर्च होते हैं?
एक एक प्रोफेसनल ब्लॉग बनाने में 10000 से 15000 रुपये खर्च हो जाते हैं। इसमें आपको डोमेन नेम, होस्टिंग, प्लगइन और थीम सभी प्रिमियम मिल जाते हैं।