Affiliate Link Clocking Kya Hai: कमीशन चोरी बचाने के लिए लिंक क्लोकिंग कैसे करें?

Affiliate Link Clocking Kya Hai: क्या आप Online पैसा कमाना चाहते हैं, वो भी बहुत ज्यादा, तो आप इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Online पैसे कमाने का बहुत ही आसान और पॉपुलर तरीका है।

Affiliate Link Clocking Kya Hai
Affiliate Link Clocking Kya Hai

बस इसमें आपको किसी भी Affiliate Program को Join करके वहाँ पर मौजूद Product को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर Promote करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में  अधिक जानकारी हाँसिल करने के लिए निम्नलिखित लेखों को पढ़ सकते हैं।

बैसे एफिलिएट मार्केटिंग जितनी आसानी लगती है असल में उतनी है नहीं। क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिसके कारण अभी के समय में एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही ज्यादा Competitive बन चुकी है।

इसलिए इस बात को नकार नहीं जा सकता है कि इस मार्केट में बहुत सारे Spammers आ गये हैं। जो बहुत से गलत तरीकों की मदद से बहुत से मासूम एफिलिएट मार्केटरs की Sales के कमीशन की चोरी कर लेते हैं।

कमीशन चोरी में आम तौर पर Dishonest Companies शामिल है। इसमें हैकर्स युजर्स के Web Browsers में Malware Setup कर देते हैं जो हमारे और आपके युनिक एफिलिट लिंक को हैकर्स के एफिलिएट लिंक के साथ बदल कर देते हैं। जिसमें हमारा और आपका Affiliate कमीशन चोरी हो जाता है।

इस समस्या से बचने के लिए Link क्लोकिंग का इस्तेमाल किया जाता है। अपने कमीशन को हैकर्स से बचाने के लिए यह एक रामबाण ईलाज है। इसी के बारे में हम आपको इस लेख में विस्तार से बतायेंगे। जिसमें आप एफिलिट लिंक क्लोकिंग क्या है? एफिलिट लिंक क्लोकिंग कैसे करें? एफिलिट लिंक क्लोकिंग के फायदे आदि के बारे में जानेंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि एफिलिट लिंक क्लोकिंग क्या है? और एफिलिट लिंक क्लोकिंग कैसे करें?

Table of Contents

एफिलिट लिंक क्लोकिंग क्या है?

Link क्लोकिंग एक ऐसा तरीका है। जिसमें आपको किसी भी एफिलिट लिंक के URL को शॉर्ट कर सकते हैं। तथा अपने एफिलिट लिंक को गूगल से छुपा सकते हैं। क्योंकि यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं, तो आपको बता ही होगा कि गूगल को एफिलिट लिंक बिल्कुल भी पसंद नहीं होते हैं।

जिसके कारण आप एफिलिट लिंक को बिल्कुल भी Index नहीं कर सकते हैं, नहीं तो गूगल आपको Penalize कर सकता है। अब ऐसे आपको अपने एफिलिट लिंक को क्लोकिंग और Nofollow करके अपने ब्लॉग पोस्ट में Add करना होता है। इसके बाद गूगल आपके ब्लॉग को Penalize नहीं करेगा।

एफिलिट लिंक क्लोकिंग को आसानी से समझें तो इसमें आप एक Long Ugly Affiliate URL को छोटे और Preety URL में Convert करते हैं। आमतौर पर ज्यादा एफिलिट लिंक बहुत बड़े और खराब दिखते हैं। जिसमें नंबर, लेटर्स और सिम्बल दिये होते हैं।

Link क्लोकिंग की मदद से आप इसे छोटा और अच्छा दिखने वाले URL में Convert कर सकते हैं। इसमें आप अपने Brand के नाम को URL को Add कर सकते हैं। इससे आपका URL और विश्वसनीय लगता है।

आप निम्नलिखित उदाहरण को देखकर Link क्लोकिंग को आसानी से समझ सकते हैं।

  • Affiliate URL – http://www.semrush.com/billing/offers/buy/4kprox41?promo=HINDIMEKAMAYE-A4EQ4OIS
  • Affiliate Cloaked URL – http://hindimekamaye.com/go/SEMRUSH/

एफिलिट लिंक क्लोकिंग क्या है? के बारे में जानने के बाद अब जानते हैं कि Link क्लोकिंग कितने प्रकार की होती है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में..

Link क्लोकिंग के निम्नलिखित 4 प्रकार होते हैं।

#1 – Server (Side क्लोकिंग) – इस प्रकार की Link क्लोकिंग में Server की मदद से एफिलिट लिंक को छुपाया जाता है। जब कोई विजिटर ब्लॉग पर आता है, तो सर्वर के लिए Browser को Redirect URL प्रदान करना है। जिसके कारण युजर्स मूल URL को नही पाता।

#2 – Client (Side क्लोकिंग) – एफिलिट लिंक को छुपाने के लिए इसमें Client-Side Script का इस्तेमाल होता है। इसके बाद जब भी कोई विजिटर आता है, तो Client-Side Script ऑरिजिनल एफिलिट लिंक को Replace करके Redirect URL को दिखता है।

#3 – 301 Redirects – इस प्रकार की क्लोकिंग में Redirect Code का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें Original एफिलिट लिंक URL को Redirect URL से बदला जाता है। यह एक Search Engine Friendly तकनीक होती है।

#4 – Meta Refresh – इस प्रकार की क्लोकिंग में जिस पेज में Redirect Code को Add किया जाता है। उसमें Html Tag का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद जब कोई विजिटर उस पेज को Load करता है, तो उसे Redirect URL पर भेजा जाता है।

इन सभी प्रकार से Link क्लोकिंग की जाती है और सभी का उद्देश्य अपने ओरिजिनल एफिलिट लिंक को Safe रखकर उसे Promote करना और विजिटर्स को आसानी से ब्लॉग पर Redirect करने में मदद करना। चलिए अब जानते हैं कि एफिलिट लिंक क्लोकिंग क्यों जरूरी है?

एफिलिट लिंक क्लोकिंग क्यों जरूरी है?

एफिलिट लिंक को Cloak करना क्यों जरूरी है। आप निम्नलिखित कारणों को पढ़कर समझ सकते हैं।

#1 – Commission खोने के Chance कम हो जाते हैं

जैसा की मैंने पहले ही आपको बताया है कि आज के समय में हर Field में Spammer की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है और लोगों लूटने के लिए वो नये-नये तरीके इजात करते रहे हैं। इसी तरह हैकर्स Affiliate के Commission की चोरी करने के लिए Malware का इस्तेमाल करते हैं। इसमें वे आपके एफिलिट लिंक को अपने एफिलिएट लिंक से Replace कर देते हैं। इसके बाद आपकी सफल Sale का Commission उनके पास पहुंच जाता है।

Commission की इस चोरी को बचाने में Link क्लोकिंग बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसा करने से आपके कमीशन की चोरी में कमी आती है। इसलिए आपको Link क्लोकिंग जरूर करना चाहिए।

#2 – Management करने में आसानी होती है

यदि आप एक ब्लॉग की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं, तो आपके पास बहुत से एफिलिट लिंक होंगे। इनको Manage करने में आपको बहुत समस्या का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप एक एफिलिट लिंक क्लोकिंग Plugin की मदद से सब बड़ी आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि समय यह जांच करना पड़ता है कि आपकी सारी एफिलिट लिंक सही काम कर रही हैं या नहीं। Link क्लोकिंग इसमें आपकी मदद करती है।

#3 – CTR Increase होती है

यह आपको बता ही होगी कि एक एफिलिट लिंक काफी बड़ा और दिखने भद्दा दिखता है। जिसके कारण यह एक Spammy Link लगता है। इसी वजह से इसकी CTR बहुत कम होती है, लेकिन एक बार जब आप Link क्लोकिंग करके इसे छोटा करके इसमें अपने Brand का नाम Add कर देते हैं, तो प्रोफेशनल दिखने लगता है। जिसके कारण CTR बढ़ जाती है और जब CTR बढ़ेगी, तो आपकी कमाई भी बढ़ेगी।

#4 – एफिलिट लिंक को आसानी से Nofollow कर सकते हैं

Google सर्च इंजन एफिलिट लिंक को पसंद नहीं करता है। यदि आप ने इसे Index किया, तो गूगले आपक ब्लॉग को Penalize कर सकता है। इस समस्या से बचने के लिए एफिलिट लिंक को nofollow करना पड़ता है और यह काम आप Link क्लोकिंग Plugin की मदद से एक क्लिक में बड़ी आसानी से कर सकते हैं।  

#5 – Search Engine रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ता है

जितने भी एफिलिएट मार्केटर हैं। एफिलिट लिंक के इस्तेमाल से सर्च इंजन में उनके ब्लॉग की रैंकिंग डाउन हो जाती है। क्योंकि इसमें वो अपने ब्लॉग का SEO अच्छे से नहीं कर पाते हैं, लेकिन Link क्लोकिंग करने के बाद उन्हे Blog का SEO में मदद मिलती है।

#6 – Tracking करने में आसानी होती है

Link क्लोकिंग प्लगइन की मदद से आप अपने सभी एफिलिट लिंक को बड़ी आसानी से Track कर सकते हैं। क्योंकि बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं, तो अपने ब्लॉग पर बहुत से Product को Promote करते हैं। जिसके कारण उनके ब्लॉग पर काफी सारे एफिलिट लिंक हो जाते हैं। जिन्हे बिना प्लगइन के Track कर पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन Link क्लोकिंग प्लगइन की मदद से ये आसानी से हो जाता है।

#7 – Ad Blockers से बचा जा सकता है

आज के समय में लगभग ज्यादातर लोग अपने Smartphone तथा Laptop में Ad को Block रखते हैं। जिसके कारण एफिलिट लिंक भी Block हो जाता है। जिससे आपकी Earning पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है। Link क्लोकिंग इस समस्या से आपको बचाये रखती है। जिससे आपकी Earning पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

एफिलिट लिंक क्लोकिंग कैसे करें?

एफिलिट लिंक क्लोकिंग करना बहुत ही आसान है। एफिलिट लिंक क्लोकिंग के निम्नलिखित दो तरीके होते हैं। जिनके बारे में आप नीचे जानेंगे।

  • एफिलिट लिंक क्लोकिंग प्लगइन के बिना
  • एफिलिट लिंक क्लोकिंग के साथ

#1 – एफिलिट लिंक क्लोकिंग प्लगइन के बिना

यदि आप बिना प्लगन के एफिलिट लिंक क्लोकिंग करना चाहते हैं, तो आपको .htaccess में कुछ Code Add करने होंगे। लेकिन इसमें आप सिर्फ एफिलिट लिंक को nofollow ही कर सकते हैं। बाकी के सारे फायदे आपको नहीं मिलेंगे।

जो आपको एक एफिलिट लिंक प्लगइन में मिलेंगे। मेरी में आप यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी खासी Income करते हैं और हमेशा करना चाहते हैं, तो आप एफिलिट लिंक प्लगइन का ही इस्तेमाल करें।

#2 – एफिलिट लिंक क्लोकिंग के साथ

एफिलिट लिंक क्लोकिंग करने के लिए आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित 4 एफिलिट लिंक क्लोकिंग प्लगन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#1 – Thirsty एफिलिएट्स

Thirsty Affiliate plugin
Thirsty Affiliate plugin

Thirsty एफिलिएट्स एक बहुत ही फेमस वर्डप्रेस एफिलिएट प्लगइन है। जो आपके एफिलिट लिंक को क्लोकिंग तथा उसे Manage करने में आपकी बहुत मदद करती है। इसमें आपको बहुत सारे निम्नलिखित फीचर्स देखने को मिलते हैं।

आप इसकी मदद से Link क्लोकिंग करके URL को Short कर सकते हैं।

इसका Keyword Linking फीचर्स आपके Content का Review करके उसमें Automatic ही आपके एफिलिट लिंक को Add कर देता है, लेकिन यह फीचर Paid Version में आता है।

आप Geolocation Link आपके विजिटर्स के Location को Track करके देश के हिसाब से उन्हे Redirect करता है।

Event Monitoring फिचर की मदद से आप अपने ब्लॉग के Traffic को Google Analytics की तरह Track कर सकते हैं।

यदि आप इस प्लगन के Advance फीसर्च पाना चाहते हैं, तो आप इसके Paid Version को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको $49 साल के खर्च करने होंगे। यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग में Beginner हैं, तो आप इसके Free Version का ही इस्तेमाल करें।

यह एक फ्री प्लगइन है इसकी मदद से आप आसानी से Link Clocking, एफिलिट लिंक Tracking, Link Nofollow आदि सब कुछ कर सकते हैं। इस प्लगइन में आप एफिलिट लिंक को छोटा करके Appropriately Redirect कर सकते हैं। जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

#3 – Easy एफिलिट लिंक्स

आप Easy एफिलिट लिंकs की मदद से बड़ी आसानी Link क्लोकिंग कर सकते हैं। यह प्लगइन एफिलिएट मार्केटरs के बीच काफी ज्यादा फेमस है। इसमें आप एक ही Dashboard में अपने सभी एफिलिट लिंक को Manage कर सकते हैं।

#4 – Geni.us

Geni.us में आपको काफी कम कीमत में बहुत सारे Advance फीचर्स मिलते हैं। जिसके कारण अधिकतर एफिलिएट मार्केटर इसी प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इसमें आपको $9 प्रति माह की Cost पर Geo-Location Based Redirection जैसे बहुत ही Advanced फीचर्स मिल जाते हैं। मेरी राय में आप एक बार इस प्लगइन का इस्तेमाल जरूर करें।

लिंक क्लोकिंग के फायदे

लिंक क्लोकिंग के बहुत सारे फायदे हैं। जिनके बारे में हम आपको नीचे बतायेंगे, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

  • आपका एफिलिट लिंक हैकर्स की नजरों से सुरक्षित रहता है।
  • इससे आपका Affiliate कमीशन चोरी नहीं होता है। जिससे आपकी Income बढ़ती है।
  • आप आसानी से अपने एफिलिट लिंक को Track और Manage कर सकते हैं।
  • सर्च इंजन रिजल्ट पेज में आपके ब्लॉग की रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ता है।
  • आपका खुद का Brand बनाता है। जिसका आगे चलकर आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलता है।

लिंक क्लोकिंग से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या मुझे अपने एफिलिट लिंक की क्लोकिंग करनी चाहिए?

जी हाँ! आपको अपने एफिलिट लिंक की क्लोकिंग करनी चाहिए। नहीं, तो आपका कमीशन चोरी हो सकता है, SERPs में आपके ब्लॉग की रैंकिंग डाउन हो सकती है या गूगल आपके ब्लॉग को पैनेलाइज कर सकता है।

Q2 – क्या Link क्लोकिंग illegal है?

जी नहीं! Link क्लोकिंग किसी भी प्रकार से illegal नही है। इसकी मदद से आप अपने आपको Spammer से बचाते हैं।

Q3 – क्या एफिलिट लिंक SEO पर बुरा प्रभाव डालते हैं?

यदि आप अपने ब्लॉग में एफिलिट लिंक को Nofollow नहीं करते हैं, तो ये SEO पर बुरा प्रभाव डालते हैं, लेकिन यदि आप इन्हे Nofollow कर देते हैं, तो ये SEO पर कैसे भी प्रभाव नहीं करते हैं।

ये लेख भी पढ़ें:

आज के इस लेख Affiliate Link Clocking Kya Hai? में हमने आपको लिंक क्लोकिंग के बारे में विस्तार से आसान भाषा में बताया है, तो आप इसे आसानी से समझ लिंक क्लोकिंग कर सकें। यदि फिर भी आपको समस्या आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख एफिलिट लिंक क्लोकिंग क्या है? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग सीखकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की एफिलिएट मार्केटिंग केटेगरी को पढ़ सकते हैं।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment