Logo Designing Work From Home Job: घर बैठे Logo बनाकर हर महीने ₹18,500 तक कमाए, जल्दी करें

आजकल व्यक्ति Logo Designing Work From Home Job को कर रहे है। वही यदि आपको भी Logo Designing का काम आता है या आप सीख सकते है तो आप भी इस काम को कर सकते है। पहले की तुलना में अब Logo Designing का काम बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है। क्योंकि अब ब्रांड बनने के लिए लोगो की क्या पॉवर होती है ये लोगों को पता चल रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वही व्यक्ति अब अपने छोटे बिज़नेस से लेकर बड़े बिजनेस तक सभी के लिए लोगो बनवा रहे है। ऐसे में आज के समय में यह जॉब आपके लिए एक शानदार जॉब हो सकती है। यदि आप Creative है और Designing में आपका अच्छा लगाव है तो जरूर आपको इस जॉब को करना चाहिए। क्योंकि आप एक सफल Logo Designer भी बन सकते है।

Logo Design काम क्या होता है, कैसे किया जाता है और किन किन स्किल्स की जरूरत पड़ती है, कितनी कमाई की जा सकती है और जॉब कैसे मिलेगी यह पूरी जानकारी हम आपको आज इस लेख में बताएंगे। कही ना कही आज की जानकारी को जानकर आप जरूर एक सफल Logo Designer बन सकेंगे। चलिए अब हम जानकारी को शुरू करते है।

इसे भी पढ़ें – Top 5 Online Jobs For Beginners At Home: इतने आसान हैं कि कोई भी कर सकता है, शुरू करके हर महीने ₹24,360 कमाए

Logo Designing Work From Home Job 

Logo Designing Work From Home Job में किसी ब्रांड व्यक्ति या कंपनी के लिए अच्छा लोगो बनाना होता है। जैसे आपने अपने कंपनियों और ब्रांड के लोगो देखे होंगे जिसमें में BMW, iPhone, TATA Company आदि शामिल है।

लोगो को देखकर तुरंत पता चल जाता है कि यह उस कंपनी का लोगो है यानी कि लोगो से ब्रांड कंपनी की पहचान होती है। ऐसे में आप समझ सकते है कि Logo Designing Work की कीमती मांग मार्केट में है।

इन दिनों नई नई कपनियां मार्केट में आ रही है, इसके अलावा नए यूट्यूब चैनल तथा प्रोडक्ट आ रहे है सभी के लिए Logo चाहिए और इन सभी के लिए लोगो बनवाए जाते है अभी तो इनके अलावा और भी है। Logo Designing Work From Home Job में आप घर बैठे ही इस काम को कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: – Google Work From Home Job: गूगल दे रहा घर बैठे काम करने का मौका, सैलरी से ₹50,000 शुरू, जल्दी करें आवेदन

Logo Designing Work From Home Job के लिए ज़रूरी स्किल्स

  • Logo Designing Work के लिए आपको Photoshop, Adobe Canva Illustrator, जैसे Designing Tool की जानकारी होनी चाहिए।
  • आपकी सोच Creative होनी चाहिए।
  • आपको सही कलर और फ्रंट का चुनाव करना आना चाहिए जिससे कि लोगो दिखने में अच्छा लगे।
  • कंप्यूटर, लैपटॉप की आपको बेसिस जानकारी जरूर होनी चाहिए। क्योंकि इनके जरिए ही आपको Logo design करना होगा।

इसे भी पढ़ें: Jio Associate Work From Home Job: हर महीने फिक्स ₹10,000 कमाई करनी, तो आज ही शुरू करनें जिओ का यह काम

Logo Designing Work From Home का काम कैसे शुरू करें।

  • इस काम को शुरू करने के लिए सबसे पहले Designing Tool की जानकारी जाने। इनकी बेसिक जानकारी को हासिल करें।
  • अब खुद से कुछ लोगो बनाएं और ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें उसके बाद अब अपना पोर्टफोलियो तैयार करें और उसमें अच्छे-अच्छे लोगो को लगाए।
  • अब आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट Fiver, Upwork‌ पर अपनी प्रोफाइल बनाएं यहां प्रोफाइल बनाने से क्लाइंट आपसे स्वयं कांटेक्ट करेंगे।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने द्वारा बनाए जाने वाले लोगो के डिजाइन को अपलोड करें इससे व्यक्तियों को आपके बारे में पता चलेगा कि आप यह काम करते हैं और लोगो डिजाइन करवाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे।
  • Logo design करने वाली कंपनियों की लिस्ट गूगल से निकले और जॉब के लिए अप्लाई करें।
  • जॉब मिलने पर आप आसानी से अपना काम शुरू कर सकेंगे। ध्यान रहे जॉब प्रदान करने से पहले आपको पुराना लोगो डिजाइन का काम जरूर देखा जाएगा तो आप पोर्टफोलियो जरूर तैयार करें।

इसे भी पढ़ें:- Toffee Packing Work From Home Job: केवल 2 घंटे काम करके रोज ₹900 कमाओ, महिलाएं, अनपढ़ कोई भी करें

Logo Designing Work From Home Job से कमाई

यदि आप फ्रीलांसिंग करते हैं तो ऐसे में आप पर प्रोजेक्ट के लिए ₹2000 से लेकर ₹40 हजार या फिर उससे ज्यादा रूपये भी ले सकते हैं।

वहीं अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं तो ऐसे में ₹10000 से लेकर ₹20000 तक आसानी से कमा सकते हैं। यदि आप रेगुलर इस जॉब से पैसे कमाना चाहते हैं तो ऐसे में आप स्वयं से भी डायरेक्ट क्लाइंट के लिए लोगो डिजाइन करें और साथ में जॉब भी करे।

इससे आप दोनों तरफ से पैसे कमा सकेंगे। Logo Designing Work में यदि आप डायरेक्ट क्लाइंट के लिए काम करते हैं तो ऐसे में ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।

लेकिन इसमें आपका अनुभव और कितने बड़े क्लाइंट के लिए आप काम कर रहे हैं यह निर्भर करता है। बड़े क्लाइंट के लिए लोगो बनाने के लिए लाखों में भी चार्ज लिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: – Copy Paste Online Jobs From Mobile: जीरो निवेश और डेली मोबाइल से ₹650 की कमाई, आ गया बेस्ट कॉपी पेस्ट वर्क

Logo Designing Work कैसे सीखें

अनेक ऐसे व्यक्ति भी है जिन्हें अभी Logo Designing Work करना नहीं आता है ऐसे व्यक्तियों के लिए यह जानकारी है कि ऐसे व्यक्ति Youtube पर Logo Designing के वीडियो देखे गूगल पर ब्लॉग पढ़े और Designing का काम करना शुरू करे। शुरुआती समय में आपको प्रॉब्लम आ सकती है लेकिन धीरे धीरे आप सीख जायेंगे और फिर इस काम को किया जा सकेगा।

Logo Designing Work From Home Job के फ़ायदे

  • इस जॉब को करके इसमें अपना एक बढ़िया करियर भी बनाया जा सकता है।
  • Part Time और Full Time किसी में भी आप इस काम को कर सकते है।
  • घर से काम करने की सुवधा होने की वजह से आपको कहीं बाहर नहीं जाना होता है।
  • आप जॉब के साथ डायरेक्ट क्लाइंट के साथ भी काम कर सकते है।
  • Designing से जुड़ा हुआ किसी अन्य प्रकार का काम भी साथ में कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: Jio Partner Program Work From Home: जिओ दे रहा घर बैठे पैसा कमाने का मौका, आज ही बने Jio के Partner और हर महीना ₹10,560 कमाए

निष्कर्ष

Logo Designing Work From Home Job के जरिए अनेक व्यक्तियों ने इस फील्ड में अपना बहुत ही बढ़िया करियर बनाया है और आज भी अनेक व्यक्ति इस फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए आ रहे है ऐसे में यदि आपके पास समय है तो जरूर इस काम के बारे में सोचे और यदि आप कर पाए तो जरूर जॉब के लिए Apply करे और काम को शुरू करे।

हमारी इस वेबसाइट पर जॉब से जुड़े अन्य आर्टिकल भी है उन्हें भी आप जरूर पढ़ें। ताकि आप अपने लिए एक अच्छी जॉब ढूंढ सकें। वही इस लेख को शेयर जरूर करे।

मेरा नाम Vishal Kumar है और मैं पिछले 3 सालों से Content Writing का काम कर रहा हूँ। HindiMeKamaye ब्लॉग पर मैं आपको बिजनेस आईडिया, वर्क फ्रोम होम, पैसे कैसे कमाए आदि बिषयों पर जानकारी प्रदान करुंगा।

Leave a Comment

WhatsApp Channel