Aadhar Card Loan 50000 Online Apply: बहुत सारे व्यक्ति Aadhar Card से भी loan लेने की सोचते है लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से loan के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं।
वही आधार कार्ड से मिलने वाले loan को लेकर अनेक प्रकार के सवाल भी व्यक्तियों के मन में रहते हैं, जैसे कि आधार कार्ड से लोन मिलेगा या नहीं, कितना लोन मिलेगा, कितने समय के लिए मिलेगा इस प्रकार के और भी बहुत सवाल।
यदि आप भी वर्तमान समय में लोन लेने की सोच रहे है। तो आज के इस लेख को आपको पूरा जरूर पढ़ना चाहिए, आज इस लेख में आपको आधार कार्ड से मिलने वाले लोन को लेकर पूरी जानकारी बताई जाएगी।
वही बताया जाएगा कि वह कौन से स्टेप्स ,है जिन्हें अपनाकर लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। चलिए एक-एक करके हम आधार कार्ड से ₹50000 का लोन कैसे मिलेगा को लेकर जानकारी को जानते हैं।
इसे भी पढ़ें: 10+ Best Manufacturing Business Ideas: कम पैसों में शुरू होंगे टिकाऊ मैन्युफैक्चर बिजनेस, होगी ताबड़तोड़ कमाई
Table of Contents
Aadhar Card से ₹50000 का लोन कैसे लें
जब भी loan के लिए आवेदन की process पूरी की जाती है, वहां पर Aadhar card की मांग भी ज़रूर की जाती है क्योंकि आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण document बन चुका है।
लेकिन Aadhar card के साथ ही कुछ अन्य document की और मांग की जाती है, जैसे कि PAN card तथा income certificate आदि, तो आधार कार्ड के अलावा अन्य जो भी document bank account या वित्तीय कम्पनी के द्वारा मांगे जाते हैं, वह भी आपके पास जरूर मौजूद होने चाहिए।
सभी document मौजूद रहने पर ही और loan के लिए निर्धारित पात्रता को पूरी करने पर ही आपको loan राशि प्रदान की जाएगी। ₹50000 तक का लोन आपको आसानी से मिल सकता है इसके लिए आप personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर अन्य प्रकार के लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Instamoney Personal Loan App – इंस्टामनी पर अब सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा ₹5,00,000 का लोन, जाने पूरी प्रोसेस
Aadhar Card से लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर
Interest rate बहुत बातों पर निर्भर करता है, जैसे कि आखिर में आप किस बैंक या कंपनी में ₹50,000 तक के लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं।
आपका पिछला लोन का रिकॉर्ड कैसा है, आपका income source क्या है। इन सभी को ध्यान में रखकर ही बैंक या कंपनी आपके लिए interest rate तय करके आपको लोन प्रदान करेगी। सभी बैंक तथा कंपनियों की ब्याज दर कम ज्यादा होती है।
SBI Bank की प्रारंभिक सालाना ब्याज दर 11.45% है। HDFC Bank की प्रारंभिक सालाना ब्याज दर 10.75% है। इसी प्रकार अलग-अलग बैंकों और अलग-अलग कंपनियों में आपको अलग-अलग ही ब्याज दर देखने को मिलेगी।
जब भी आप लोन के लिए आवेदन करें एक बार बैंक जाकर या कंपनी में जाकर या फिर उनकी official website से interest rate की जानकारी जरूर confirm करें।
इसे भी पढ़ें : HeroFincorp Personal Loan – सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा ₹300,000 तक का लोन, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी
Aadhar Card से ₹50000 का लोन लेने के लिए योग्यता
- लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। कुछ बैंक तथा कंपनिया आपको 18 वर्ष या 18 से ज्यादा आयु होने पर भी लोन प्रदान कर सकती है।
- किसी भी बैंक या किसी भी कंपनी के आप defaulter नहीं होने चाहिए।
- आय प्रमाण, पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण के सभी आवश्यक document आपके पास जरूर होने चाहिए।
Aadhar Card से ₹50000 का लोन देने वाले बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- एक्सिस बैंक
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- फेडरल बैंक
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, आदि
यहां हमने केवल और केवल आपको बैंकों के नाम बताए है, इनके अलावा विभिन्न कंपनियां भी अभी मौजूद है, चाहे तो आप वहां से भी लोन को ले सकते है। लेकिन जिस भी कंपनी से या बैंक से आप लोन ले पहले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी को जरुर हासिल कर ले और उसके बाद ही वहां पर लोन के लिए आवेदन करें।
इसे भी पढ़ें – HDFC Bank Personal Loan – मिलेगा 10 मिनट में ₹50,000 से 40 लाख तक लोन, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Aadhar Card से ₹50000 का लोन लेने के फ़ायदे
- कम लोन राशि होने की वजह से आसानी से किसी भी बैंक या कंपनी से इस लोन को प्राप्त किया जा सकता है।
- अधिकतम बैंक ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से लोन के लिए आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवाई हुई है ऐसे में आप अपने मन मुताबिक सुविधा का चयन करके लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
- लोन के लिए आवेदन करने के बाद में जैसे ही अप्रूवल मिलता है कुछ ही समय में लोन राशि को सीधे बैंक खाते में transfer कर दिया जाता है।
- यदि लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो ऐसी स्थिति में बैंक कर्मचारी या कंपनी कर्मचारियों की सहायता भी ली जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: Bank of Baroda Personal Loan – आधार कार्ड पर मिल रहा है ₹50,000 से ₹10 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
Aadhar Card Loan 50000 Online Apply
- इस लोन को प्राप्त करने के लिए पहले आप उस बैंक या कंपनी का चयन करें जहां से आप लोन को लेना चाहते हैं।
- उसके बाद में लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी को official website से या फिर कर्मचारी से हासिल करें।
- अपनी पात्रता चेक करें और पात्र होने पर बैंक या कंपनी की branch में जाकर वहां से आवेदन फार्म प्राप्त करें।
- अब आवेदन फार्म में बेसिक जानकारी जैसे कि नाम, पता, document की जानकारी तथा अन्य सभी दर्ज करें।
- इसके बाद में जरूरी document की फोटो कॉपी करवाकर photo copy को form के साथ attach करें।
- अब एक बार पूरे फॉर्म को ध्यान से पढ़े और जानकारी को verify करें और document की फोटो कॉपी को भी चेक करें।
- सब कुछ सही पाए जाने पर सबसे अंत में उस फॉर्म को ले जाकर अधिकारी के पास जमा करे।
- अब आगे की प्रक्रिया अधिकारियों के द्वारा पूरी की जाएगी और जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा आपको लोन राशि प्रदान कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Google Pay Personal Loan – गूगल पे से कम ब्याज में घर बैठे मिलेगा ₹500,000 तक का लोन, जाने आवेदन प्रक्रिया
निष्कर्ष
Aadhar Card से ₹50000 का लोन लेने में अब आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि जानकारी आपको बता दी गई है। फिर भी यदि आपको किसी प्रकार की कोई भी समस्या लोन लेने में आती है तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बताइएगा ताकि हम आपकी सहायता कर सके।
वही इस बात का जरूर ध्यान रखें कि केवल आपको आधार कार्ड से लोन नहीं मिलेगा अन्य document की और आवश्यकता पड़ेगी और सभी आपके पास होने चाहिए। इस लोन को लेकर यदि आपका कोई सवाल भी है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हैं।