3-4 Hours Part Time Jobs Work From Home – डेली 4 घंटे दीजिए और देखिए कमाल, होगी ₹20000 रियल कमाई

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

3-4 Hours Part Time Jobs Work From Home: आज के समय में हर कोई अपने खाली समय में पार्ट टाइम जॉब करके एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहता है। ताकि वह अपना जीवन खुशहाली से जी सकें।

लोग Part Time Job को अपने घर बैठे करना चाहते हैं, ताकि वह अपनी नौकरी के बाद घर बैठे 3 – 4 घंटे पार्ट टाइम काम करके आसानी से हर महीने ₹15000 से ₹20000 तक कमा सके।

अगर आप भी ऐसे ही कुछ पार्ट टाइम जॉब की तलाश में है, तो हम आपको ऐसे पांच पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताएंगे। जिन्हें आप घर बैठे करके रियल में पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Top 10 Work From Home Jobs For Students: घर बैठे रोजाना ₹1000 से ₹1500 कमाए, स्टूडेंट के लिए Best Work, जल्दी जानिए!

3-4 Hours Part Time Jobs Work From Home

यदि आप भी जॉब करते हैं और जॉब के साथ-साथ तीन-चार घंटे घर बैठे पार्ट टाइम करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

क्योंकि इसमें हम आपको पांच बहुत ही बेहतरीन पार्ट टाइम वर्क के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हें करके आप हर महीने ₹15000 तक आराम से कमा सकते हैं, तो चलिए इन पांच पार्ट टाइम जॉब के बारे में विस्तार से जानते हैं।

#1 – Proofreading Work on PeoplePerHour 

अगर आपकी अंग्रेजी में अच्छी पकड़ है, तो आप दूसरों की गलतियों को सुधारने का काम कर सकते हैं। इसके लिए Proofreading आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प रहेगा।

आज के समय में आपको PeoplePerHour जैसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेंगी। जिन पर आप Proofreading का काम कर सकते हैं। इन वेबसाइट पर आपको बहुत प्रकार का कंटेंट जैसे Articles, Blogs, eBooks और रिपोर्ट्स को पढ़कर उनकी भाषा और व्याकरण में मिलने वाली गलतियों को सुधारना होता है।

इसे भी पढ़ें: 8 Best Meesho Work From Home Job Online: मीशो पर शॉपिंग ही नहीं ये काम भी करें, होगी हर महीने ₹30000 तक कमाई

Proofreading कैसे शुरू करें? 

आप Proofreading का Work PeoplePerHour जैसी वेबसाइट पर कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन वेबसाइट पर जाकर अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी।

इतना करने के बाद आप क्लाइंट के प्रोजेक्ट पर बिड कर सकते हैं और काम मिलते ही घर बैठे कुछ घंटे में पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

आप कितना कमा सकते हैं? 

इस काम में आपको प्रोजेक्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाता है आप अपने अनुभव और क्वालिटी के आधार पर हर घंटे ₹500 से ₹1000 तक कमा सकते हैं। यदि आप अच्छे से रोजाना 3 से 4 घंटे काम करते हैं, तो आप हर महीने ₹15000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

#2 – Sales Intern 

यदि आपको अच्छे से बात करना आता है और आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगों को अच्छे से कन्वेंस कर लेते हैं तो Sales Intern आपके लिए बहुत ही बेहतरीन विकल्प साबित होगा।

आज के समय में बहुत सारी ऐसी कंपनियां जो Sales Intern को पार्ट टाइम के लिए हायर करती हैं। जिसमें वह कंपनी के लिए नए ग्राहकों को लाकर कंपनी के प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Captcha Typing Work From Home Job: घर बैठे डेली ₹500 कमाए, मोबाइल से कैप्चा कोड डालें

Start कैसे करें?

आप अपने लिए Sales Intern का काम Indeed जैसे जॉब प्लेटफार्म पर तलाश कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना एक अच्छा सा रिज्यूम अपलोड करना होगा। उसके बाद आप अपने जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वर्तमान में बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो Work From Home Sales Intern की पेशकश करते हैं जिसमें एंप्लॉई को तीन से चार घंटे ही काम करना होता है। 

Sales Intern से कितना कमा सकते हैं? 

इस काम में आपको सिक्स सैलरी के साथ-साथ अच्छा कमीशन भी मिलता है जिस हिसाब से आप हर महीने ₹10000 से 15000 आराम से कमा सकते हैं और अगर आपका परफॉर्मेंस अच्छा रहता है, तो आपका कमीशन आपकी कमाई हो बढ़ा सकता है।

#3 – Facebook Ads Specialist 

आज के समय में यदि किसी भी बिजनेस को कम समय में बहुत अधिक सफल बनाना है, तो उसे ऑनलाइन ले जाना बहुत ही आवश्यक हो गया है और जिसमें फेसबुक Ads जैसे पॉपुलर Tools लोगों की मदद करते हैं उनके बिजनेस को ऑनलाइन लाने में।

आपने बहुत बार फेसबुक पर कंपनियों के ऐड देखे होंगे। यह किसी फेसबुक ऐड स्पेशलिस्ट के द्वारा रन किए जाते हैं।

अब यदि आपको सोशल मीडिया की अच्छी नॉलेज है, तो आप भी एक फेसबुक ऐड स्पेशलिस्ट बन सकते हैं। जिसमें आपको कंपनी के Ads को क्रिएट करके Facebook पर Manage और Run करना होगा।

इसे भी पढ़ें: Best 10 Work From Home Jobs For Housewives: अब घरेलू महिलाएं कमाएंगी ₹15000 से ₹25000 प्रतिमाह, जल्दी करें!

इसकी शुरुआत कैसे करें? 

यदि आपको फेसबुक पर Ads Run करना नहीं आता है, तो सबसे पहले आपको इसको सीखना होगा। वर्तमान में आपको बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स मिल जाएंगे जो फेसबुक Ads मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देते हैं।

एक बार जब आप Facebook Ads Run करने में स्पेशलिस्ट हो जाए, तो उसके बाद आप अपने आपको फेसबुक Ads स्पेशलिस्ट के रूप में Promote कर सकते हैं। इसके बाद जब भी आपको Clients मिलें आप उसके लिए Ads Campaign चला सकते हैं।

कमाई 

किस काम में आप प्रति प्रोजेक्ट के हिसाब से Cliente से ₹5000 से ₹10000 तक चार्ज कर सकते हैं। यदि आप महीने में 4 से 5 प्रोडक्ट प्रोजेक्ट भी करते हैं, तो आप इसकी मदद से हर महीने ₹20000 से ₹25000 तक आराम से कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Copy Paste Work From Home Job: कॉपी पेस्ट करके ₹500 डेली कमाए, मिस मत करें मौका!

#4 – Data Entry Executive 

यह एक ऐसा काम होता है जिसमें आपको ज्यादा अनुभव और स्पेशल Skill की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस काम को करने के लिए आपके पास थोड़ा बहुत अनुभव, बेसिक कंप्यूटर स्किल और आपकी टाइपिंग फास्ट होनी चाहिए।

इस काम में आपको कई प्रकार का डाटा Enter करने के लिए मिल जाएगा। जिन्हें आपको किसी सॉफ्टवेयर या एक फाइल से दूसरे फाइल में इंटर करना होता है, या फिर आपको कोई Data दिया जाएगा। जिसे आपको Excel फाइल में अच्छे से Type करना होता है।

कहां शुरू कर सकते हैं यह काम? 

Jobhai, Fiverr, Freelancer, Upwork जैसी बहुत सारी ऐसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट हैं। जो डाटा एंट्री का जॉब प्रोवाइड करती हैं। यहां पर आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों प्रकार के डाटा एंट्री जॉब कर सकते हैं।

कमाई

डाटा एंट्री के काम में आपको प्रति घंटे के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं। यहां पर यदि आपको हर घंटे ₹200 से ₹500 तक मिलते हैं, तो आप रोजाना 3 से 4 घंटे डाटा एंट्री का काम करके हर महीने ₹20000 से ₹25000 तक आराम से कमा सकते हैं।

#5 – Online English Tutor Job 

यदि आपकी अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ है और आप किसी दूसरे को अंग्रेजी सीखने में रुचि रखते हैं, तो आप ऑनलाइन इंग्लिश ट्यूटर का काम करके महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं। हां इसके लिए आपके पास एक साल से 5 साल तक का ऑनलाइन इंग्लिश ट्यूटर का अनुभव होना चाहिए।

वर्तमान में PlanetSpark जैसी बहुत सारी वेबसाइट जो पार्ट टाइम और फुल टाइम English Tutor Hire करती हैं।

शुरुआत कैसे करें? 

आप इस काम को PlanetSpark, Internshala जैसे वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन इंग्लिश ट्यूटर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है और उसके बाद छात्रों को इंग्लिश सीखना शुरू कर देना।

कमाई 

एक Online English Tutor के रूप में यदि आप हर घंटे ₹200 से ₹600 तक चार्ज करते हैं और आप डेली 3-4 Hours Part Time Jobs Work From Home Job करते हैं तो आप इस काम की मदद से हर महीने 15000 से भी अधिक रुपए कमा सकते हैं।

निष्कर्ष 

आज हमने आपको 5 ऐसे पार्ट टाइम जॉब वर्क फ्रॉम होम के बारे में बताया है। जिन्हें आप घर बैठे आसानी से करके महीने में ₹15000 से ₹20000 तक आराम से कर सकते हैं।

यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

इसके अलावा यदि आप किसी पार्ट टाइम जॉब के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग के Work From Home Category को Read कर सकते हैं।

मेरा नाम Vishal Kumar है और मैं पिछले 3 सालों से Content Writing का काम कर रहा हूँ। HindiMeKamaye ब्लॉग पर मैं आपको बिजनेस आईडिया, वर्क फ्रोम होम, पैसे कैसे कमाए आदि बिषयों पर जानकारी प्रदान करुंगा।

Leave a Comment