10th 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye – रोज होगी ₹1,000+ कमाई (स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए)

10th 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye: आज के वक्त में पैसे की जरूरत हर किसी को है, क्या आप 10th या 12th कक्षा में पढ़ रहे है। और आप यदि आपके खाली समय का इस्तेमाल करके स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाना चाहते है, तो आप कई तरीके के जरिए काफी आसानी से कमाई कर सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ऐसे कई स्टूडेंट है, जो आज के वक्त में पढ़ाई के साथ साथ हर दिन ₹500 से ज्यादा की कमाई भी कर रहे है। और बता दे कि आप भी चाहे तो पढ़ाई के साथ साथ थोड़ा बहुत काम करके पैसे कमाना आसानी से शुरू कर सकते है।

चलिए 10th 12th के बाद Student Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानते है। यदि आप YouTube पर स्टूडेंट पैसे कैसे कमाएं सर्च करते है, तो आपको कई विडियोज देखने को मिलता है। जिसमें से लगभग सभी तरीके काम नहीं करता है।

लेकिन आज हम आप सभी को जो भी फ्री में पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में बताएंगे उन्हें यदि आप अच्छे से फॉलो करते है। तो आप हर दिन ₹500 से ज्यादा की कमाई पढ़ाई के साथ साथ कर सकते है।

10th 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye

10th 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye - रोज होगी ₹500+ कमाई (स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए)
10th 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye – रोज होगी ₹500+ कमाई (स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए)

क्या आप 10th, 12th या फिर College में पढ़ाई कर रहे है, और क्या आप आपके पढ़ाई के साथ साथ स्टूडेंट लाइफ में थोड़ा बहुत काम करके पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है।

यदि हां तो आज हम आपको Student Paise Kaise Kamaye के कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे, जिसे फॉलो करके 10th या 12th के बाद आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

आज के समय में ऐसे कई स्टूडेंट है, जो पढ़ाई के साथ साथ काम करके उससे काफी आसानी से महीने का ₹10,000 से ज्यादा की कमाई कर रहे है। इसी आप अंदाजा लगा सकते है कि आप भी चाहे तो कमाई कर सकते है।

यदि आप अभी 10th, 12th या कॉलेज में है और आप नहीं जानते कि 10th 12th के बाद पैसे कैसे कमाएं तो नीचे हम जो भी तरीके के बारे में बताएंगे। उन्हें अच्छे से फॉलो करके आप पढ़ाई के साथ साथ कमाई कर सकते है।

10th 12th के बाद स्टूडेंट पैसे कैसे कमाएं के इस पोस्ट पर हम सिर्फ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में ही नहीं बल्कि हम ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी आप सभी को बताएंगे। जिसके जरिए आप काफी अच्छा कमाई कर सकते है –

#1 – Tuition पढ़ाकर 10th 12th के बाद पैसे कैसे कमाए

यदि आप 10th पास किए है या फिर 12th या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है। और यदि आप पढ़ाई के साथ साथ थोड़ा बहुत काम करके पैसे कमाना चाहते है। तो जिस भी विषय में अच्छे है, उस विषय में स्टूडेंट को पढ़ा सकते है।

ऐसे कई स्टूडेंट है, जो की खुद पढ़ाई के साथ साथ दूसरे बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ाकर उससे अच्छा कमाई कर रहे है। आप यदि कॉलेज में है तो आप आपके Juniors को या फिर 10th या 12th के Students को पढ़ा सकते है।

ठीक उसी तरह यदि आप 12th में पढ़ाई कर रहे है, तो आप 1 कक्षा से लेकर के 10th कक्षा के छात्र को पढ़ाकर उससे कमाई कर सकते है। इससे आप पैसे भी कमा पाएंगे साथ ही आपके ज्ञान का भी काफी अच्छा विकास होगा।

आप स्टूडेंट लाइफ में सिर्फ बच्चों को ऑफलाइन तरीके से ही नहीं बल्कि चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन Google Meet या Zoom से भी पढ़ाकर उससे कमाई कर सकते है। क्यूंकि लगभग अधिकांश बच्चे आज ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन पढ़ाई करना पसंद करते है।

आप Tution पढ़ाकर स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई करने के साथ साथ हर महीने ₹15,000 से ₹25000 या उससे ज्यादा की कमाई कर सकते है। आप स्टूडेंट को ऑफलाइन पढ़ाने के साथ साथ ऑनलाइन भी पढ़ा सकते है।

अब यदि Tution के लिए Student कैसे ढूंढे कि बात करें, तो आप आस पास में लोगों को बता सकते या आप ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Instagram, Facebook आदि का इस्तेमाल करके उससे काफी आसानी से आप ट्यूशन के लिए स्टूडेंट ढूंढ सकते है।

आज ऐसे कई वेबसाइट भी इंटरनेट पर उपलब्ध है, जहां आप खुदको रजिस्टर करके वहां से भी काफी आसानी से आपके Tution के लिए छात्र ढूंढ सकते है। और उन्हें ऑनलाइन पढ़ाकर हर महीने ₹10 हजार+ की कमाई कर सकते है। तो उन वेबसाइट की बात करें, तो वह है –

  • UrbanPro
  • Superprof
  • TutorMe
  • Preply

तो ऊपर हमने आप सभी को जो भी साइट के बारे में बताया है, साथ ही आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके भी आपके ट्यूशन के लिए ऑनलाइन स्टूडेंट काफी आसानी से घर बैठे ढूंढ सकते है और कमाई कर सकते है।

इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाए?

#2 – YouTube Channel से स्टूडेंट पैसे कैसे कमाएं

आप पढ़ाई करने के साथ साथ आपके स्टूडेंट लाइफ में ऑनलाइन काम करके भी उससे हर दिन ₹1000 से ज्यादा की कमाई आसानी से कर सकते है। YouTube आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, आप YouTube पर Short या फिर Long विडियोज अपलोड करके ऑनलाइन आसानी रोज काफी अच्छा कमाई कर सकते है।

ऐसे कई Student है, जो आज 10th, 12th या College में पढ़ाई करने के साथ साथ YouTube पर Channel शुरू करके भी उससे दिन का ₹5000 से ज्यादा की कमाई कर रहे है। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि यूट्यूब से लोग आज कितना ज्यादा पैसे कमा रहे है। और आप भी चाहे तो YouTube से ऑनलाइन पैसे कमाना आज से ही शुरू कर सकते है।

आप जिस भी विषय पर अच्छे है उस विषय पर आप YouTube पर चैनल शुरू करके उससे कमाई कर सकते है। यदि आपको गेमिंग पसंद है, तो आप गेमिंग चैनल शुरू कर सकते है। वहीं आपको यदि Photography, Coding पसंद है तो आप उस विषय में YouTube पर वीडियो अपलोड कर सकते है। आप आपके YouTube Channel को कम समय में Grow करने के लिए Short Videos अपलोड कर सकते है।

  • YouTube Channel को आप Adsense से Monetize करके Google Ads से कमाई कर सकते है। इसके लिए आपके चैनल पर 1K Subscribers और साथ ही 4000 Watch Hours पूरा होना जरूरी है।
  • सिर्फ YouTube Ads के जरिए ही नहीं बल्कि Sponsorship, Course Selling, Paid Collaboration,  Affiliate Marketing आदि के जरिए भी यूट्यूब से कमाई कर सकते है।
  • यदि आपके चैनल पर हर दिन अच्छा खासा Views आना शुरू हो जाता है। तो आप YouTube से महीने में ₹25 से ₹50 हजार तक की कमाई करना आसानी से शुरू कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें –

#3 – Content Writing के जरिए स्टूडेंट पैसे कैसे कमाएं

क्या आप 10th 12th ke baad paise kaise kamaye के कोई आसान साथ ही जल्द पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो आप Content Writing कर सकते है। अभी आप यह जो पोस्ट पढ़ रहे है, यह भी एक तरह का Content ही है, जिसे किसी Content Writer ने ही लिखा है।

Content Writing में आपको किसी भी विषय पर ब्लॉग पोस्ट, गेस्ट पोस्ट, कॉपी राइटिंग या फिर रिपोर्ट राइटिंग लिखना होता है। और उसके बदले में आपको पैसे मिलते है। आप जिस भी भाषा में Content Writing लिख सकते है, आप उस भाषा में लिखकर काफी अच्छा कमाई करना काफी आसानी से शुरू कर सकते है।

चाहे Hindi हो या फिर English आपके आपके सुविधा के अनुसार किसी भी भाषा में काम ढूंढ कर लिखकर पैसे कमा सकते है। लेकिन Content Writing से पैसे कमाने के लिए आपको लिखना आना चाहिए साथ ही आपको थोड़ा बहुत On Page SEO का भी ज्ञान होना काफी ज्यादा जरूरी है। क्यूंकि तभी आप कंटेंट राइटिंग से कमाई कर पाएंगे।

Content Writing का काम आप ऑनलाइन कई तरीके से ढूंढ सकते है। एक आप चाहे तो सभी बढ़े बड़े Blogs के Admin को उनके Email पर Mail कर सकते है। दूसरा आप Facebook Groups या Fiverr, Upwork जैसे फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए भी कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढ कर। महीने का ₹15,000 से ज्यादा की कमाई करना शुरू कर सकते है।

#4 – Affiliate Marketing से पैसे कमाए

आप आपके स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई करने के साथ साथ Affiliate Marketing के जरिए भी हर दिन ₹1500 से ज्यादा की कमाई करना काफी आसानी से शुरू कर सकते है। हम यदि Affiliate Marketing की बात करें, तो यह एक ऐसा Method है, जहां आप किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन आपके लिंक से बेचकर वहां से काफी अच्छा Commision कमा सकते है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले किसी eCommerce साइट का Affiliate Program Join करना होगा। उसके बाद आपको किसी Product को Select करके उस Product का Affiliate Link Create करना होगा। फिर उस Product के बारे में YouTube या Instagram पर Videos बनाकर लोगों को आपके लिंक से प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बोलना होगा।

या फिर आप चाहे तो उस Product के बारे में कोई Micro Blog शुरू करके उस Product के बारे में लिखकर उस Product को ब्लॉग के जरिए भी प्रमोट करना शुरू कर सकते है। और जब भी कोई आपके Affiliate Link से उस Product को खरीदेंगे आपको उसके बदले में एक Commission प्राप्त होगा। बता दे कि आप Amazon, Flipkart या अन्य साइट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके हर महीने अच्छा कमाई करना शुरू कर सकते है।

#5 – Photography के जरिए पैसे कमाए

यदि आपके पास कोई अच्छा DSLR Camera है, और यदि आपको काफी अच्छा फोटोग्राफी करना आता है। तो आप पढ़ाई करने के साथ साथ आपके खाली समय का इस्तेमाल फोटोग्राफी करके भी काफी अच्छा कमाई कर सकते है।

आप शादी, बर्थडे पार्टी में फोटोग्राफी करके उससे दिन का ₹8,000 से ज्यादा की कमाई काफी आसानी से कर सकते है।

Photography का काम आप काफी आसानी से प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आप चाहे तो खुद Facebook Groups, Instagram या फिर आस पास के लोगों को बोलकर या फिर आपके पास के फोटोग्राफी स्टूडियो में जाकर भी काम के लिए Contact कर सकते है।

आपको यदि अच्छा फोटोग्राफी करना आता है, तो आप काफी अच्छा कमाई कर सकते है। यदि आपके पास कैमरा नहीं है, तो आप स्टूडियो में काम सीखकर उनके साथ काम कर सकते है।

इसे भी पढ़ें – Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए?

#6 – Video Editing करके पैसे कमाए

आज के समय में Video Editing का डिमांड काफी ज्यादा है, और यह Demand काफी तेजी से बढ़ता भी जा रहा है। आप वीडियो एडिटिंग करना यदि जानते है, तब तो आप काफी आसानी से वीडियो एडिटिंग का काम करके वीडियो एडिटिंग के जरिए महीने का ₹35 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते है।

लेकिन यदि आप वीडियो एडिटिंग करना नहीं जानते है, तब आप पढ़ाई के बाद आपके खाली समय में YouTube से Video Editing करना सिख सकते है।

Video Editing की डिमांड लगभग सभी जगह है, जैसे आज YouTubers और यहां तक कि Instagram Reels Video को Edit करने के लिए भी लोगों को आज एक अच्छे Video Editor की काफी Need है।

आप सिर्फ YouTube, Instagram Reels Video को Edit करके ही नहीं बल्कि आप चाहे तो किसी Studio से Pre Wedding, Wedding या फिर किसी Party Occasion की Video को भी Edit करने का काम प्राप्त कर सकते है।

Video Editing का काम ढूंढने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि Instagram, Facebook या फिर आपके पास के Studio पर भी संपर्क कर सकते है।

इसे भी पढ़ें – Video Editing से पैसे कैसे कमाए?

#7 – Refer & Earn App के जरिए स्टूडेंट पैसे कैसे कमाएं

आज के समय में ऐसे कई Refer Karke Paise Kamane Wala App है, जिसे आप आपके दोस्तों को या फिर आपके रिश्तेदारों को Refer करके उससे काफी आसानी से Refer करके दिन का ₹1000 से भी ज्यादा की कमाई काफी आसानी से घर बैठे कर सकते है।

आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को Refer Karne Karne Wala Game या फिर Refer App रेफर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Instagram, Facebook और यहां तक कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube का भी इस्तेमाल कर सकते है। इससे आप एक दिन में ₹20 से ज्यादा Refer कर सकते है।

आप Refer & Earn से पैसे कमाने के लिए WinZo, MPL, Dream11, PhonePe, Google Pay, Navi आदि जैसे Refer करके पैसे कमाने वाला गेम या ऐप का मदद ले सकते है। और हर महीने पढ़ाई के साथ साथ ₹8 से ₹15 हजार तक की कमाई कर सकते है।

#8 – Call Center में काम करके स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाएं

यदि आप 12th या फिर College में है, और आप आपके पढ़ाई के साथ साथ Part Time कोई Fix कमाई करना शुरू करना चाहते है।

तो Call Center यानी BPO में काम करने के बारे में एक बार सोच सकते है। क्यूंकि Call Center में Student के लिए Part Time काम लगभग हमेशा ही उपलब्ध होता है।

लेकिन Call Center में काम प्राप्त करने के लिए आपका Communication Skills काफी अच्छा होना काफी जरूरी है। Call Center में काम ढूंढने के लिए आप Linkedin, Naukri, Indeed आदि जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है।

Call Center में Part Time काम करके आप महीने का ₹10,000 से लेकर के ₹15,000 तक की कमाई कर सकते है।

 #9 – Delivery Boy का काम करके पैसे कमाए

आप Student Life में आपके खाली समय का इस्तेमाल करके चाहे तो Delivery Boy का काम करके भी उससे काफी अच्छा पैसे कमाना शुरू कर सकते है। Delivery Boy का काम पाने के लिए आपके पास एक Bike या फिर एक Scooty का होना काफी जरूरी है।

Delivery Boy का काम आज काफी आसानी से प्राप्त कर सकते है, क्यूंकि Zomato, Big Basket, Swiggy, Instamart आदि जैसे प्लेटफॉर्म के साथ जुड़कर आप उनके Orders को डिलीवरी करके दिन का ₹750 से ज्यादा की कमाई कर सकते है।

और जानकारी के लिए बता दे कि इस काम को आप आपके समय के सुविधा के अनुसार करके कमाई कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें –

#10 – Blogging करके पैसे कमाए

आपको यदि लिखना पसंद है, तो आप खुदका एक Blog शुरू करके भी उससे काफी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन कमाई करना शुरू कर सकते है। अभी आप जिस वेबसाइट पर 10th 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye पोस्ट पढ़ रहे है, यह भी एक ब्लॉग ही है। 

एक ब्लॉग को आप आज काफी आसानी से शुरू कर सकते है, इसके लिए आपको एक अच्छा Hosting और साथ ही एक Domain खरीदना होगा। आप ब्लॉग को शुरू करने से पहले Research जरूर करें कि किस विषय पर आप आपके ब्लॉग को शुरू करेंगे।

आपको ब्लॉग शुरू करने से पहले Content Writing और साथ ही पोस्ट को Rank करवाने के लिए On Page SEO और साथ ही OFF Page SEO को भी सीखना होगा। और यदि ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं के तारीके के बारे में बताएं, तो आप आपके ब्लॉग को Google AdSense, Affiliate Marketing, Paid Post के जरिए Monetize करके उससे महीने का $500 से ज्यादा की कमाई कर सकते है।

तो यह थे 10th 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye के कुछ उपयोगी तारीके जिसके जरिए आप पढ़ाई के साथ साथ आसानी से हर महीने अच्छा कमाई कर सकते है।

निष्कर्ष – 10th 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye

क्या आप एक स्टूडेंट है, और क्या आपने हाल ही में 10th 12th पास किया है। और यदि आप पढ़ाई के साथ साथ काम करके पैसे कमाना चाहते है तो उम्मीद करते है, कि इस पोस्ट पर बताएं गए सभी तरीके को फॉलो करके आप अच्छा कमाई करना शुरू कर सकते है।

आज के इस पोस्ट पर हमने 10th 12th के बाद पैसे कई कमाएं के कई ऑफलाइन साथ ही ऑनलाइन पैसे कमाने के उपयोगी तरीके के बारे में बताया है।

जिसके जरिए आप आपके स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई के साथ साथ हर महीने ₹20 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते है। इसके अलावा यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

इन्हे भी पढ़ें –

10th 12th Ke Baad Student Paise Kaise Kamaye (F.A.Qs)

क्या हम स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमा सकते है?

आप पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमा सकते है। आज के समय में ऐसे कई स्टूडेंट है, जो पढ़ाई के साथ साथ हर दिन ₹1500 से ज्यादा की कमाई काफी आसानी से कर रहे है।

1 दिन में 2000 कैसे कमाए?

1 दिन में ₹2000 कमाना बिल्कुल सम्भव है, इसके लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब, वीडियो एडिटिंग, Refer & Earn App जैसे तरीके का मदद ले सकते है। 

स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?

स्टूडेंट कई तरीके के जरिए आज पैसे कमा सकते है, यदि आप एक स्टूडेंट है तो आप Content Writing, Affiliate Marketing, Video Editing, Blogging आदि जैसे तरीके के जरिए कमाई करना शुरू कर सकते है।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है, तो भी आप आपके मोबाइल का इस्तेमाल करके दिन का ₹500 से ज्यादा की कमाई करना काफी आसानी से शुरू सकते है। आप मोबाइल से पैसे कमाने के लिए Content Writing, YouTube, Refer & Earn App, ब्लॉगिंग आदि जैसे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

सबसे अच्छा Refer Karke Paise Kamane Wala App कौनसा है?

आप Refer करके पैसे कमाने के लिए MPL, WinZo, Dream11, Rush, PhonePe, Google Pay आदि का मदद ले सकते है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel